चित्तौड़गढ़. मेवाड़ के प्रसिद्ध कृष्णधाम सांवलियाजी में भगवान श्री सांवलिया सेठ के फागोत्सव महोत्सव का आयोजन किया गया. इसमें बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. राजभोग की आरती के बाद भगवान श्री सांवलिया सेठ की विशाल शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा मंदिर परिसर से प्रारंभ होकर राधाकृष्ण मंदिर मार्ग होते हुए शाम को पुनः श्री सांवलिया सेठ के मंदिर में पहुंचकर सम्पन्न हुई. शोभायात्रा में लकड़ी के बैवाण में ठाकुरजी के बाल स्वरूप को विराजित कर नगर भ्रमण करवाया गया. श्रृद्धालुओं ने रंग बिरंगे गुलाल और पुष्प वर्षा कर श्री सांवलिया सेठ के संग फाग खेला.
शोभायात्रा में बैंड बाजा और डीजे की धुन पर श्रृद्धालु नाचते गाते चल रहे थे. शोभायात्रा के समापन पर भगवान श्री सांवलिया सेठ की महाआरती कर प्रसाद वितरित किया गया. मंदिर मंडल के प्रशासनिक अधिकारी नंदकिशोर टेलर के अनुसार फाग उत्सव का मेवाड़ के साथ राजस्थान में बड़ा महत्व है. भगवान के साथ होली खेलने के लिए प्रदेश के साथ-साथ देश के अन्य क्षेत्र से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं. सोमवार को फाग उत्सव में 1 लाख से अधिक लोगों ने शामिल होकर भगवान सांवलिया सेठ के दर्शन किए. मंदिर मंडल की तमाम धर्मशालाओं के साथ निजी होटल, गेस्ट हाउस आदि कल से ही फुल हो चुके थे.
पढ़ें. पुष्कर में रिकॉर्ड देसी-विदेशी पर्यटकों ने होली महोत्सव में की शिरकत, जमकर की मस्ती
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष भी शोभायात्रा में हुए शामिल: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी भी भगवान श्री सांवलिया सेठ की शोभायात्रा में शामिल हुए. जोशी ने मंदिर पहुंचकर भगवान श्री सांवलिया सेठ के दर्शन किए. इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष मिट्ठू लाल जाट, कपासन विधायक अर्जुनलाल जीनगर ने भी उनके साथ भगवान के दर्शन किए. ओसरा पुजारी रामदास वैष्णव ने भगवान श्री सांवलिया सेठ का चरणामृत, तुलसी पत्र, उपरना व प्रसाद भेंट कर जोशी का स्वागत किया. इस दौरान श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल बोर्ड के पूर्व सदस्य भेरुलाल सोनी, भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय सिंह चौहान, पूर्व सरपंच हजारी दास वैष्णव, अर्जुन वैष्णव, रवि शर्मा, हरीश शर्मा, सुरज सोनी, शैलेन्द्र सिंह, राजकुमार वैष्णव आदि मौजूद थे.