रांची: राजधानी रांची में शिवरात्रि को लेकर लोगों में जबदस्त उत्साह नजर आया. रांची के शिव मंदिरों में सुबह से ही भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. रांची के पहाड़ी मंदिर में भी शिवरात्रि को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं. पहाड़ी मंदिर प्रबंधन की तरफ से श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए महिलाओं और पुरुषओं के लिए अलग-अलग लाइन की व्यवस्था की गई थी. जहां श्रद्धालुओं ने कतारबद्ध तरीके से भोलेनाथ का जलाभिषेक किया.
अरघा के माध्यम से श्रद्धालुओं ने किया जलार्पण
वहीं शिवरात्रि पर भक्तों की भीड़ को देखते हुए जलभिषेक के लिए मंदिर के गर्भगृह में अरघा लगाया गया था. श्रद्धालुओं ने अरघा सिस्टम से महादेव का जलाभिषेक कर मंगलकामना की. इस संबंध में मंदिर प्रबंधन के वरिष्ठ सदस्य राकेश कुमार ने बताया कि करीब 50 हजार श्रद्धालुओं भगवान भोलेनाथ पर जलाभिषेक किया है. साथ ही उन्होंने बताया कि मंदिर में सुरक्षा को लेकर 50 सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं, ताकि छिनतई और छेड़खानी करने वाले मनचलों पर नजर रखी जा सके.
मंदिर प्रबंधन समिति की व्यवस्था से संतुष्ट नजर आए श्रद्धालु
वहीं पहाड़ी मंदिर पहुंचे श्रद्धालुओं ने कहा कि शिवरात्रि को लेकर किए गए इंतजाम काफी बेहतर हैं. वहीं बिहार से आए एक श्रद्धालु ने बताया कि पहाड़ी मंदिर की शिवरात्रि आसपास के राज्यों में भी काफी चर्चित है. वहीं बिहार के भागलपुर जिले से आए एक श्रद्धालु ने कहा कि पहाड़ी मंदिर में भगवान भोलेनाथ की पूजा करने से सभी भक्तों की मनोकामना पूर्ण होती है. इसलिए वह सैकड़ों किलोमीटर दूर से रांची के पहाड़ी मंदिर पूजा करने पहुंचे हैं.
पहाड़ी मंदिर में शिवरात्रि को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
वहीं महाशिवरात्रि के अवसर पर श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. महिला और पुरुष सुरक्षाकर्मियों की मंदिर परिसर में जगह-जगह तैनाती की गई है. वहीं सुरक्षा कर्मियों ने कुछ मनचलों को भी हिरासत में लिया, जो भीड़ का फायदा उठाते हुए लोगों के पर्स और बटुए से चोरी करते नजर आए.
ये भी पढ़ें-
विधायक इरफान अंसारी ने की महाशिवरात्रि की पूजा, रखा उपवास, भाजपा नेताओं को रोजा रखने की दी नसीहत