ETV Bharat / state

'बोल बम ताड़क बम' जयकारे के साथ शिवालियों में पहुंच रहे श्रद्धालु, गलता तीर्थ से ला रहे कांवड़ - kawad yatra in bhilwara - KAWAD YATRA IN BHILWARA

सावन के दूसरे सोमवार पर जयपुर शहर में गलता तीर्थ से लेकर शिवालियों तक हर हर महादेव की गूंज सुनाई दी. शहर भर में जगह-जगह कांवड़ यात्रा की धूम रही. कांवड़ यात्राओं में युवाओं के साथ-साथ बुजुर्ग और बच्चे भी दोगुने जोश के साथ शामिल हुए.

kawad yatra in bhilwara
जयपुर में कावड़ियों में उत्साह (PHOTO ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 29, 2024, 4:37 PM IST

Updated : Jul 29, 2024, 4:56 PM IST

'बोल बम ताड़क बम' जयकारे के साथ शिवालियों में पहुंच रहे श्रद्धालु, (VIDEO ETV BHARAT Jaipur)

जयपुर: सावन महीने में शिवालियों में श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ रहा है. भक्त अपने भगवान के दर्शन करने और जल अर्पित करने के लिए सुबह से ही कतारबद्ध नजर आते हैं. ये कतारें प्रमुख रूप से जयपुर के ताड़केश्वर और झारखंड महादेव मंदिर के बाहर देखी जा सकती हैं. इसी के साथ जयपुर शहर के गलता तीर्थ से अपनी कांवड़ को जल से भरकर शहर भर में कांवड़िए भी निकल रहे हैं.

जयपुर के परकोटा क्षेत्र में सावन के दूसरे सोमवार पर भी कावड़ यात्राओं का दौर जारी रहा. कहीं बैंड बाजे की धुन तो कहीं डीजे की धमक पर भक्त नाचते-गाते, हाथों में पचरंगा निशान और कंधे पर कांवड़ लेकर भगवान भोलेनाथ के जयकारे लगाते हुए शहर के प्रमुख बाजारों से होते हुए, विभिन्न शिवालयों तक पहुंचे. यहां शिव शंकर को जल अर्पित कर मनोकामनाएं भी मांगी.

पढ़ें: सांभर में पुलिस ने कावड़ियों को पीटा, गुस्साए लोगों ने किया थाने का घेराव... कांस्टेबल सस्पेंड

कुछ कांवड़ यात्राओं के साथ महिलाओं की कलश यात्रा भी चली. महिलाएं सिर पर कलश लेकर कलश यात्रा में शामिल हुईं. ये दौर दोपहर बाद तक जारी रहा. शाम को शिवालियों में भगवान शिव का शृंगार कर भजन संध्या के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इस बार श्रद्धालुओं में कांवड़ यात्रा के दौरान फोटो-वीडियो क्लिक करवा कर रील बनाने का भी क्रेज देखने को मिल रहा है. श्रद्धालु डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आस्था और सामाजिक जुड़ाव के इन क्षणों को साझा कर रहे हैं.

'बोल बम ताड़क बम' जयकारे के साथ शिवालियों में पहुंच रहे श्रद्धालु, (VIDEO ETV BHARAT Jaipur)

जयपुर: सावन महीने में शिवालियों में श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ रहा है. भक्त अपने भगवान के दर्शन करने और जल अर्पित करने के लिए सुबह से ही कतारबद्ध नजर आते हैं. ये कतारें प्रमुख रूप से जयपुर के ताड़केश्वर और झारखंड महादेव मंदिर के बाहर देखी जा सकती हैं. इसी के साथ जयपुर शहर के गलता तीर्थ से अपनी कांवड़ को जल से भरकर शहर भर में कांवड़िए भी निकल रहे हैं.

जयपुर के परकोटा क्षेत्र में सावन के दूसरे सोमवार पर भी कावड़ यात्राओं का दौर जारी रहा. कहीं बैंड बाजे की धुन तो कहीं डीजे की धमक पर भक्त नाचते-गाते, हाथों में पचरंगा निशान और कंधे पर कांवड़ लेकर भगवान भोलेनाथ के जयकारे लगाते हुए शहर के प्रमुख बाजारों से होते हुए, विभिन्न शिवालयों तक पहुंचे. यहां शिव शंकर को जल अर्पित कर मनोकामनाएं भी मांगी.

पढ़ें: सांभर में पुलिस ने कावड़ियों को पीटा, गुस्साए लोगों ने किया थाने का घेराव... कांस्टेबल सस्पेंड

कुछ कांवड़ यात्राओं के साथ महिलाओं की कलश यात्रा भी चली. महिलाएं सिर पर कलश लेकर कलश यात्रा में शामिल हुईं. ये दौर दोपहर बाद तक जारी रहा. शाम को शिवालियों में भगवान शिव का शृंगार कर भजन संध्या के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इस बार श्रद्धालुओं में कांवड़ यात्रा के दौरान फोटो-वीडियो क्लिक करवा कर रील बनाने का भी क्रेज देखने को मिल रहा है. श्रद्धालु डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आस्था और सामाजिक जुड़ाव के इन क्षणों को साझा कर रहे हैं.

Last Updated : Jul 29, 2024, 4:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.