सीतामढ़ी: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर रविवार को बिहार विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर ने सीतामढ़ी का दौरा किया. अपने समर्थकों के साथ नानपुर प्रखंड के मोहनी पंचायत के पंचायत भवन पहुंचे, जहां सैकड़ो की संख्या में मौजूद ग्रामीणों ने सभापति का स्वागत किया. मौके पर एक सभा को संबोधित करते हुए देवेश चंद्र ठाकुर ने कहा कि उनकी खुशकिस्मती है कि उन्होंने सैकड़ों बच्चों का इंजीनियरिंग में नांमाकन बिना डोनेशन के कराया है. उनके यहां जो काम के लिए पहुंचता है उसकी बिना जाती, धर्म पूछे मदद की जाती है.
रिकार्ड मत से चुनाव जीतने का दावा: इस मौके पर मुखिया मोहम्मद लाडले ने कहा कि जिले में जो विकास किया है उन्होंने वह सब जानते हैं. देवेश चंद्र ठाकुर ने देश ही नहीं विदेशों में रह रहे जिले के लोगों को विपदा के समय मदद की है और यह लोकसभा में रिकार्ड मत से चुनाव जीत कर जाएंगे.
"हर मजहब के लोगों को इन्होंने मदद किया है और हर मजहब के लोग इन्हें अपना समर्थन देंगे. इन्होंने जो विकास का काम यहां किया है उसे सभी देक रहे हैं."-मोहम्मद लाडले, मुखिया
देवेश सांसद में उठाएंगे दमदार आवाज: मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता व जदयू के राज्य परिषद के सदस्य विमल शुक्ला ने कहा कि आजादी के बाद शिक्षित आचार्य कृपलानी जिस तरह से सांसद में अपनी जोरदार आवाज उठाने का काम करते थे, उसी तरह देवेश भी सांसद में आवाज उठाने का काम करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह से अयोध्या को विश्व स्तर पर पहचान दिलाया है उसी तरह देवेश बाबू सांसद में जाने के बाद सीतामढ़ी कों विश्व स्तर पर पहचान दिलाएगे.
देवेश चंद्र ठाकुर के पक्ष में लहर: मौके पर भाजपा नेता देवेंद्र शाह ने कहा कि एनडीए प्रत्याशी देवेश चंद्र ठाकुर होंगे और इनका निशान तीर होगा. देवेंद्र शाह ने कहा कि महागठबंधन को इनके लोकसभा उम्मीदवार होने के बाद कोई उम्मीदवार होने की हीमत नहीं जुटा रहा है. यह देवेश चंद्र ठाकुर की लोकप्रियता का कारण है कि जीत तो इनकी निश्चित है लेकिन ये रिकॉर्ड मतों से लोकसभा चुनाव जितेंगे.
"सीतामढ़ी में माता सीता के मंदिर का विकास हो रहा है. बड़े-बड़े होटल, धर्मशाला बनेंगे तो देश-विदेश से लोग आएंगे और यहां के लौगों को रोजगार मिलेगा. यहां लोग जात-पात में नहीं बटे हैं, सभी मिलकर काम कर रहे हैं. मैं पचास साल से महाराष्ट्र में रह रहा हूं लेकिन कोई जाति नहीं पूछता सभी मिलकर रह रहे हैं."-देवेश चंद्र ठाकुर, सभापति, बिहार विधान परिषद
पढ़ें-
देवेश चंद्र ठाकुर ने लोकसभा चुनाव को लेकर सीतामढ़ी में की पदयात्रा, जगह-जगह हुआ स्वागत
सीट शेयरिंग से पहले नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान, अपने ही संसद के खिलाफ तय की 'चहेते' की उम्मीदवारी