खूंटीः झामुमो प्रत्याशी के विधायक बनते ही उनके गांव की तस्वीर बदलने लगी है. कल तक जिस गांव के लोगों की जरूरत को कोई सुनना नहीं चाहता था, आज शिकायत पहुंचते ही अलग-अलग विभाग के अधिकारी नवनिर्वाचित विधायक के गांव तक पहुंचने लगे हैं. कह सकते हैं कि एक विधायक का रुतबा क्या होता है, यह राम सूर्य मुंडा के विधायक बनते ही उनके गली मोहल्लों की बदलती तस्वीर देखकर पता चलता है.
बेलाहाथी रोड पिपरा टोली में जहां विधायक राम सूर्य मुंडा रहते हैं, वहां प्रशासन की पहुंच शुरू हो गई है. हम बात कर रहे हैं विधायक के गांव की गली और जर्जर सड़क की. यहां की सड़क इतनी जर्जर थी कि पैदल चलना भी मुश्किल था. सालों से मोहल्ले के लोग उसी जर्जर सड़क से होकर गुजरते थे. लेकिन कभी भी नगर पंचायत को ग्रामीणों की परेशानियों का ख्याल नहीं आया.
राम सूर्य मुंडा के विधायक बनते ही नगर पंचायत के सफाईकर्मी का आना -जाना शुरू हो गया. इतना ही नहीं जर्जर सड़क पर मिट्टी मोरम डालकर सड़क को समतल बनाने का प्रयास किया गया, साथ ही गली में एक, दो नहीं बल्कि चार- चार स्ट्रीट लाइट भी लगा दी गई है.
विधायक आवास के सामने खाली पड़ी जमीन को भी समतल किया गया है ताकि विधायक समेत आने वालों की गाड़ियों को आसानी से खड़ा किया जा सके. स्थानीय लोगों ने बताया कि देखिए सत्ता का असर क्या होता है. जैसे ही मोहल्ले का एक युवक विधायक बना, सरकारी अमला मोहल्ले की सुध लेने लगा. स्थानीय लोगों ने कहा कि बहुत अच्छा है, जैसे भी हो कम से कम मोहल्ले का कायाकल्प होगा और इसका फायदा हम सब मोहल्लेवासियों को मिलेगा.
विधायक के एक पड़ोसी विजय कुमार ने कहा कि यहां अच्छी सड़क, नाली के साथ बननी चाहिए ताकि क्षेत्र में चलने लायक सड़क और बरसात का पानी निकल सके. बहरहाल इससे इंकार नहीं किया जा सकता है कि आने वाले दिनों में अच्छी सड़कों के साथ नाली, नियमित रूप से साफ सफाई व चमचमाती स्ट्रीट लाइट भी नजर आएगी.
नवनिर्वाचित विधायक राम सूर्य मुंडा वर्तमान में पिपरा टोली के पानी टंकी साइड में रहते हैं. वह इलाका खूंटी नगर पंचायत के अंतर्गत आता है. इस मोहल्ले की सड़कें जर्जर हैं. मोहल्लेवासियों को उम्मीद है कि इस क्षेत्र का एक नौजवान चुनाव जीतकर सत्ताधारी दल का विधायक बना है, तो निश्चित रूप से इलाके का विकास होगा.
पानी टंकी साइड के लोग राम सूर्य मुंडा की जीत से काफी खुश हैं. विधायक के परिवार में पत्नी व उनके तीन बच्चे हैं. विधायक राम सूर्य मुंडा ने कहा कि विधायक बनते ही विभिन्न विभागों के अधिकारी यहां पहुंच रहे हैं और क्षेत्र की तस्वीर बदलने के काम में लगे हुए हैं.
उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में जल्द ही शहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया जाएगा और समस्याओं को लेकर एक टीम बनाई जाएगी. गठित टीम समस्याओं का समाधान करने के साथ साथ ग्रामीणों की शिकायतों और मांगों को सुनेगी और फिर उसी के अनुसार विकास का काम होगा.
यह भी पढ़ें:
खूंटी विधायक राम सूर्य मुंडा किसे मानते हैं अपना गुरु, जानिए कैसे आए राजनीति में
'लौट आओ घर', असम में रह रहे झारखंडी आदिवासियों को सीएम हेमंत ने बुलाया वापस अपने घर