ETV Bharat / state

देव दीपावली पर आज बनारस में उतरेगा देवलोक, 25 लाख दीये जलेंगे, उपराष्ट्रपति-सीएम योगी भी बनेंगे साक्षी, Video में देखिए पिछले पर्व की रौनक - DEV DIWALI 2024

Dev Diwali 2024: कार्तिक पूर्णिमा का स्नान घाटों पर भोर से ही शुरू हो गया. बड़ा संख्या में भक्त बनारस पहुंचे हैं. चप्पे-चप्पे पर पुलिस की कड़ी चौकसी.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 15, 2024, 8:55 AM IST

वाराणसी: दीपावली का पर्व भरेगी 15 दिन पहले मना लिया गया हो, लेकिन आज धर्म और आस्था की नगरी वाराणसी में देवता दिवाली मनाने के लिए आएंगे आज शाम 6:00 बजे से लेकर 8:00 बजे तक 2 घंटे वाराणसी के गंगा घाटों पर देवलोक धरती पर उतरेगा.

लाखों दिनों की जगमगाहट के बीच होने वाली भव्य महाआरती और लेजर शो के साथ क्रैकर शो यहां आने वाले लोगों के लिए एक अलग ही एक्सपीरियंस होगा. खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के साथ और भी वीआईपी आज वाराणसी में इस महापर्व को देखने के लिए मौजूद रहेंगे.

dev-diwali-deepawali-2024-date-kab-hai-muhurth-kartik purnima 25 lakh lamps lit in banaras varanasi
पिछले साल गंगा घाट का नजारा. (फाइल फोटो) (photo credit: etv bharat)

कार्तिक पूर्णिमा का स्नान जारी: इन सबके बीच आज सुबह गंगा घाटों पर लोगों का जन सैलाब उमड़ा कार्तिक पूर्णिमा के स्नान के लिए वाराणसी के गंगा घाटों पर जबरदस्त भीड़ देखने को मिली. लाखों की संख्या में लोगों ने गुलाबी ठंड को भूलकर गंगा में डुबकी लगाई और हर-हर महादेव के जय घोष के साथ बाबा विश्वनाथ और बाबा काल भैरव संग अन्य मंदिरों में दर्शन पूजन किया.

dev-diwali-deepawali-2024-date-kab-hai-muhurth-kartik purnima 25 lakh lamps lit in banaras varanasi
पिछले साल गंगा की भव्य आरती हुई थी. (फाइल फोटो) (photo credit: etv bharat)

दरअसल ऐसी मान्यता है कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन भगवान विश्वनाथ की नगरी में हर देवता मौजूद रहते हैं और कार्तिक पूर्णिमा पर यदि एक दिन गंगा स्नान कर दिया जाए तो पूरे कार्तिक महीने के स्नान का फल प्राप्त होता है.

पिछली देव दीपावली का नजारा. (video credit: etv bharat)

घाटों पर उमड़ी भीड़: यही वजह है कि आज वाराणसी में गंगा स्नान करने के लिए लोगों की जबरदस्त भीड़ देखने को मिल रही है. सुबह से ही पुलिस एनडीआरएफ और अन्य विभागों की टीम लोगों को सुरक्षित गंगा स्नान करवाने के लिए लगातार घाटों पर मुस्तैद दिखाई दे रही है. गंगा स्नान का सिलसिला भोर लगभग 3:30 बजे से ही शुरू हो चुका है और यह अभी तक जारी है बनारस में आने वाली जबरदस्त भीड़ को देखते हुए रूट डायवर्जन प्लान भी लागू किया गया है, जो आज रात 12:00 बजे तक लागू रहेगा.

dev-diwali-deepawali-2024-date-kab-hai-muhurth-kartik purnima 25 lakh lamps lit in banaras varanasi
घाटों पर आज चल रहा कार्तिक पूर्णिमा का स्नान. (photo credit: etv bharat)

फिलहाल वाराणसी में जबरदस्त भीड़ के बीच दर्शन पूजन और घूमने फिरने का सिलसिला जारी है. वही देव दीपावली पर आन गंगा में उतरती आस्था की सीढ़ियों पर सनातन की ज्योति से पूरा विश्व दीप्तिमान होगा. काशी की धरती पर शुक्रवार को देवता उतरेंगे. असंख्य दीप प्रज्ज्वलित कर देवताओं के साथ देव दीपावली मनाएंगे.

dev-diwali-deepawali-2024-date-kab-hai-muhurth-kartik purnima 25 lakh lamps lit in banaras varanasi
बनारस में हो रही तैयारी. (photo credit: etv bharat)

उपराष्ट्रपति और सीएम आएंगेः आज शाम सीएम योगी, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ नमो घाट का उद्घाटन करेंगे. साथ ही देव दीपावली की शुरुआत करेंगे. इस मौके पर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी भी रहेंगे. इनके लिए ख़ास फायर क्राकर शो नमो घाट पर होगा. जनसहभागिता से काशी के घाटों, कुंडों, तालाबों और देवालयों में 17 लाख से अधिक दीप दीप्तिमान होंगे.

dev-diwali-deepawali-2024-date-kab-hai-muhurth-kartik purnima 25 lakh lamps lit in banaras varanasi
काशी में हो रही तैयारी. (photo credit: etv bharat)

जबकि वाराणसी के अलग-अलग घाटों और समितियां की तरफ से कुल 25 लाख दीपक जलाए जाने की तैयारी की गई है. पुलिस और जल पुलिस ने भी सुरक्षा के पूरे पुख्ता इंतज़ाम कर लिए हैं. सुरक्षा की दृष्टि से वाराणसी को नो फ्लाई जोन में रखा गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ श्री काशी विश्वनाथ और बाबा काल भैरव का दर्शन भी करेंगे.

ये है मान्यताः काशी के उत्तरवाहिनी जाह्नवी के तट पर शुक्रवार को भगवान देव दीपावली मनाने स्वर्ग से काशी के घाटों पर उतरेंगे. सीएम योगी सरकार देव दीपावली को भव्य बनाने के लिए 12 लाख दीपों से घाटों को रोशन कर रही है. जन सहभागिता से इन दीपों की संख्या 17 लाख के पार हो जाएगी.

3 लाख से अधिक दीप गाय के गोबर से बने हैं. ऐसे में काशी के अर्द्धचन्द्राकार घाटों पर जब दीपों की माला पहने हुए माँ गंगा का श्रृंगार और आरती होती है, तो ये छठा और अद्भुत दिखाई देती है. इस अलौकिक, अप्रतिम और दिव्य दृश्य को देखने के लिए देशी और विदेशी पर्यटक बड़े तादाद में काशी पहुंच रहे हैं.

10 लाख पर्यटक आने की संभावनाः देव दीपावली पर 10 लाख से अधिक पर्यटकों के आने की संभावना है. काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के बाद काशी में पर्यटकों की रिकॉर्ड आमद हुई है. देव दीपावली पर होटल, गेस्ट हाउस, नाव, बजरा, बोट व क्रूज़ पहले से बुक हो गए हैं. योगी सरकार काशी के चेत सिंह घाट पर 3 डी प्रोजेक्शन मैपिंग लेजर शो आयोजित करा रही है.

घाटों के किनारे सदियों से खड़ी धर्म, अध्यात्म, संस्कृत और काशी के पौराणिक इतिहास की गवाह इमारतों पर सनातन की शाश्वत कहानी जीवंत होती दिखेगी. काशी का धार्मिक इतिहास दिखाया जाएगा. पर्यटक गंगा पार रेत पर शिव के भजनों के साथ ग्रीन क्रैकर्स लेज़र शो भी आनंद ले सकेंगे.

विश्वभर से पर्यटक आएंगेः विश्व विख्यात देव दीपावली को देखने विश्वभर से पर्यटक आते हैं. यहां रंगोली, फसाड लाइट व झालरों से सजावट किया गया है. पर्यटकों की सुरक्षा का कड़ा इंतज़ाम किया गया है. पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने वाराणसी को नो फ्लाई जोन घोषित करते हुए 12 नवंबर की रात से 16 नवंबर की रात तक ड्रोन, पतंग, गुब्बारे, रिमोट संचालित माइक्रो लाइट्स एयरक्राफ्ट ,पैराग्लाइडर आदि बिना अनुमति के उड़ाना प्रतिबंधित है.

घाटों पर वाच टावर से निगरानी रखी जाएगी. पर्यटकों की बड़ी तादाद देखते हुए चिकित्सकों की टीम को अलर्ट रखा गया है. गंगा में फ्लोटिंग डिवाइडर से लेन बनाया गया है. नाविकों को निर्धारित पर्यटकों को बैठाने व लाइफ जैकेट पहनने की हिदायत दी गई है. प्रशासन ने नाविकों को हिदायत दी है सभी पर्यटकों को लाइफ जैकेट पहनना अनिवार्य है. नाव पर व्यक्तियों की क्षमता लिखी होनी चाहिए. नाविकों को पर्यटकों से अच्छा व्यवहार करने की नसीहत भी दी गई है.

एनडीआरएफ की टीम बचाव उपकरणों, मेडिकल टीम वाटर एम्बुलेंस के साथ विभिन्न घाटों पर श्रद्धालुओं के निःशुल्क उपचार हेतु मौजूद रहेगी. फायर ब्रिगेड के जवान भी मुस्तैद रहेंगे. जल पुलिस के जवान गंगा में तैनात रहेंगे. श्रद्धालुओ व पर्यटकों की भारी भीड़ के अनुमान से ट्रैफिक डाइवर्जन व पार्किन सुनिश्चित कर दिया गया है.

बाबा विश्वनाथ की विशेष पूजा होगीः वहीं बाबा विश्वनाथ की विशेष पूजा की जाएगी. बाबा के दरबार को फूलों से सजाया जा रहा है. यहां लाइटिंग भी की जा रही है. इसके अलावा पूरे धाम में दीप जलाए जाएंगे. ललिता घाट गंगा द्वार को भी दीपों के माध्यम से आकर्षण तरीके से सजाया जा रहा है. दशाश्वमेध घाट पर नियमित होने वाली माँ गंगा की आरती को देव दीपावली पर भव्य स्वरूप दिया जा रहा है.

धर्म के साथ राष्ट्रीयता और सामाजिकता का सन्देश देने वाली ये महाआरती कारगिल युद्ध के शहीदों को समर्पित रहती है. इस वर्ष शौर्य की रजत जयंती के रूप में मनाई जा रही है. भारत के अमर वीर योद्धाओं को ‘भगीरथ शौर्य सम्मान से सम्मानित भी किया जाएगा. 21 अर्चक व 42 देव कन्याएं ऋद्धि-सिद्धि के रूप में दशाश्वमेध घाट पर महाआरती करेंगी. शंख नाद और डमरुओं की निनाद से घाट गूंजेंगे. गंगा के निर्मलीकरण और स्वच्छता का संदेश-संकल्प भी दिलाया जाएगा. गंगा सेवा निधि द्वारा वेबसाइट http://gangasevanidhi.in का शुभारंभ किया जाएगा. काशी के अन्य घाट पर भी माँ गंगा की भव्य आरती का नज़ारा देखने को मिलेगा.

कुशीनगर में भी स्नान-दानः कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर जनपद के विशुनपुरा ब्लाक क्षेत्र में सिंघापट्टी गांव में बहने वाली पौराणिक बांसी नदी के तट पर गुरुवार को हजारो की संख्या में श्रद्धालु पहुचने लगे. पुलिस और प्रसासन ने इसके लिए पहले से तैयारिया पूरी कर ली थी. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम और जरूरी तैयारियो पर जिला प्रसासन और पुलिस एक सप्ताह से लग कार्य पूरा किया.बासी नदी भगवान राम से जुडी है.

ये भी पढ़ेंः देव दीपावली आज; बनारस में 2 दिन नहीं होंगे बाबा विश्वनाथ के स्पर्श दर्शन, मंदिर प्रशासन को क्यों लेना पड़ा बड़ा फैसला

वाराणसी: दीपावली का पर्व भरेगी 15 दिन पहले मना लिया गया हो, लेकिन आज धर्म और आस्था की नगरी वाराणसी में देवता दिवाली मनाने के लिए आएंगे आज शाम 6:00 बजे से लेकर 8:00 बजे तक 2 घंटे वाराणसी के गंगा घाटों पर देवलोक धरती पर उतरेगा.

लाखों दिनों की जगमगाहट के बीच होने वाली भव्य महाआरती और लेजर शो के साथ क्रैकर शो यहां आने वाले लोगों के लिए एक अलग ही एक्सपीरियंस होगा. खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के साथ और भी वीआईपी आज वाराणसी में इस महापर्व को देखने के लिए मौजूद रहेंगे.

dev-diwali-deepawali-2024-date-kab-hai-muhurth-kartik purnima 25 lakh lamps lit in banaras varanasi
पिछले साल गंगा घाट का नजारा. (फाइल फोटो) (photo credit: etv bharat)

कार्तिक पूर्णिमा का स्नान जारी: इन सबके बीच आज सुबह गंगा घाटों पर लोगों का जन सैलाब उमड़ा कार्तिक पूर्णिमा के स्नान के लिए वाराणसी के गंगा घाटों पर जबरदस्त भीड़ देखने को मिली. लाखों की संख्या में लोगों ने गुलाबी ठंड को भूलकर गंगा में डुबकी लगाई और हर-हर महादेव के जय घोष के साथ बाबा विश्वनाथ और बाबा काल भैरव संग अन्य मंदिरों में दर्शन पूजन किया.

dev-diwali-deepawali-2024-date-kab-hai-muhurth-kartik purnima 25 lakh lamps lit in banaras varanasi
पिछले साल गंगा की भव्य आरती हुई थी. (फाइल फोटो) (photo credit: etv bharat)

दरअसल ऐसी मान्यता है कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन भगवान विश्वनाथ की नगरी में हर देवता मौजूद रहते हैं और कार्तिक पूर्णिमा पर यदि एक दिन गंगा स्नान कर दिया जाए तो पूरे कार्तिक महीने के स्नान का फल प्राप्त होता है.

पिछली देव दीपावली का नजारा. (video credit: etv bharat)

घाटों पर उमड़ी भीड़: यही वजह है कि आज वाराणसी में गंगा स्नान करने के लिए लोगों की जबरदस्त भीड़ देखने को मिल रही है. सुबह से ही पुलिस एनडीआरएफ और अन्य विभागों की टीम लोगों को सुरक्षित गंगा स्नान करवाने के लिए लगातार घाटों पर मुस्तैद दिखाई दे रही है. गंगा स्नान का सिलसिला भोर लगभग 3:30 बजे से ही शुरू हो चुका है और यह अभी तक जारी है बनारस में आने वाली जबरदस्त भीड़ को देखते हुए रूट डायवर्जन प्लान भी लागू किया गया है, जो आज रात 12:00 बजे तक लागू रहेगा.

dev-diwali-deepawali-2024-date-kab-hai-muhurth-kartik purnima 25 lakh lamps lit in banaras varanasi
घाटों पर आज चल रहा कार्तिक पूर्णिमा का स्नान. (photo credit: etv bharat)

फिलहाल वाराणसी में जबरदस्त भीड़ के बीच दर्शन पूजन और घूमने फिरने का सिलसिला जारी है. वही देव दीपावली पर आन गंगा में उतरती आस्था की सीढ़ियों पर सनातन की ज्योति से पूरा विश्व दीप्तिमान होगा. काशी की धरती पर शुक्रवार को देवता उतरेंगे. असंख्य दीप प्रज्ज्वलित कर देवताओं के साथ देव दीपावली मनाएंगे.

dev-diwali-deepawali-2024-date-kab-hai-muhurth-kartik purnima 25 lakh lamps lit in banaras varanasi
बनारस में हो रही तैयारी. (photo credit: etv bharat)

उपराष्ट्रपति और सीएम आएंगेः आज शाम सीएम योगी, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ नमो घाट का उद्घाटन करेंगे. साथ ही देव दीपावली की शुरुआत करेंगे. इस मौके पर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी भी रहेंगे. इनके लिए ख़ास फायर क्राकर शो नमो घाट पर होगा. जनसहभागिता से काशी के घाटों, कुंडों, तालाबों और देवालयों में 17 लाख से अधिक दीप दीप्तिमान होंगे.

dev-diwali-deepawali-2024-date-kab-hai-muhurth-kartik purnima 25 lakh lamps lit in banaras varanasi
काशी में हो रही तैयारी. (photo credit: etv bharat)

जबकि वाराणसी के अलग-अलग घाटों और समितियां की तरफ से कुल 25 लाख दीपक जलाए जाने की तैयारी की गई है. पुलिस और जल पुलिस ने भी सुरक्षा के पूरे पुख्ता इंतज़ाम कर लिए हैं. सुरक्षा की दृष्टि से वाराणसी को नो फ्लाई जोन में रखा गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ श्री काशी विश्वनाथ और बाबा काल भैरव का दर्शन भी करेंगे.

ये है मान्यताः काशी के उत्तरवाहिनी जाह्नवी के तट पर शुक्रवार को भगवान देव दीपावली मनाने स्वर्ग से काशी के घाटों पर उतरेंगे. सीएम योगी सरकार देव दीपावली को भव्य बनाने के लिए 12 लाख दीपों से घाटों को रोशन कर रही है. जन सहभागिता से इन दीपों की संख्या 17 लाख के पार हो जाएगी.

3 लाख से अधिक दीप गाय के गोबर से बने हैं. ऐसे में काशी के अर्द्धचन्द्राकार घाटों पर जब दीपों की माला पहने हुए माँ गंगा का श्रृंगार और आरती होती है, तो ये छठा और अद्भुत दिखाई देती है. इस अलौकिक, अप्रतिम और दिव्य दृश्य को देखने के लिए देशी और विदेशी पर्यटक बड़े तादाद में काशी पहुंच रहे हैं.

10 लाख पर्यटक आने की संभावनाः देव दीपावली पर 10 लाख से अधिक पर्यटकों के आने की संभावना है. काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के बाद काशी में पर्यटकों की रिकॉर्ड आमद हुई है. देव दीपावली पर होटल, गेस्ट हाउस, नाव, बजरा, बोट व क्रूज़ पहले से बुक हो गए हैं. योगी सरकार काशी के चेत सिंह घाट पर 3 डी प्रोजेक्शन मैपिंग लेजर शो आयोजित करा रही है.

घाटों के किनारे सदियों से खड़ी धर्म, अध्यात्म, संस्कृत और काशी के पौराणिक इतिहास की गवाह इमारतों पर सनातन की शाश्वत कहानी जीवंत होती दिखेगी. काशी का धार्मिक इतिहास दिखाया जाएगा. पर्यटक गंगा पार रेत पर शिव के भजनों के साथ ग्रीन क्रैकर्स लेज़र शो भी आनंद ले सकेंगे.

विश्वभर से पर्यटक आएंगेः विश्व विख्यात देव दीपावली को देखने विश्वभर से पर्यटक आते हैं. यहां रंगोली, फसाड लाइट व झालरों से सजावट किया गया है. पर्यटकों की सुरक्षा का कड़ा इंतज़ाम किया गया है. पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने वाराणसी को नो फ्लाई जोन घोषित करते हुए 12 नवंबर की रात से 16 नवंबर की रात तक ड्रोन, पतंग, गुब्बारे, रिमोट संचालित माइक्रो लाइट्स एयरक्राफ्ट ,पैराग्लाइडर आदि बिना अनुमति के उड़ाना प्रतिबंधित है.

घाटों पर वाच टावर से निगरानी रखी जाएगी. पर्यटकों की बड़ी तादाद देखते हुए चिकित्सकों की टीम को अलर्ट रखा गया है. गंगा में फ्लोटिंग डिवाइडर से लेन बनाया गया है. नाविकों को निर्धारित पर्यटकों को बैठाने व लाइफ जैकेट पहनने की हिदायत दी गई है. प्रशासन ने नाविकों को हिदायत दी है सभी पर्यटकों को लाइफ जैकेट पहनना अनिवार्य है. नाव पर व्यक्तियों की क्षमता लिखी होनी चाहिए. नाविकों को पर्यटकों से अच्छा व्यवहार करने की नसीहत भी दी गई है.

एनडीआरएफ की टीम बचाव उपकरणों, मेडिकल टीम वाटर एम्बुलेंस के साथ विभिन्न घाटों पर श्रद्धालुओं के निःशुल्क उपचार हेतु मौजूद रहेगी. फायर ब्रिगेड के जवान भी मुस्तैद रहेंगे. जल पुलिस के जवान गंगा में तैनात रहेंगे. श्रद्धालुओ व पर्यटकों की भारी भीड़ के अनुमान से ट्रैफिक डाइवर्जन व पार्किन सुनिश्चित कर दिया गया है.

बाबा विश्वनाथ की विशेष पूजा होगीः वहीं बाबा विश्वनाथ की विशेष पूजा की जाएगी. बाबा के दरबार को फूलों से सजाया जा रहा है. यहां लाइटिंग भी की जा रही है. इसके अलावा पूरे धाम में दीप जलाए जाएंगे. ललिता घाट गंगा द्वार को भी दीपों के माध्यम से आकर्षण तरीके से सजाया जा रहा है. दशाश्वमेध घाट पर नियमित होने वाली माँ गंगा की आरती को देव दीपावली पर भव्य स्वरूप दिया जा रहा है.

धर्म के साथ राष्ट्रीयता और सामाजिकता का सन्देश देने वाली ये महाआरती कारगिल युद्ध के शहीदों को समर्पित रहती है. इस वर्ष शौर्य की रजत जयंती के रूप में मनाई जा रही है. भारत के अमर वीर योद्धाओं को ‘भगीरथ शौर्य सम्मान से सम्मानित भी किया जाएगा. 21 अर्चक व 42 देव कन्याएं ऋद्धि-सिद्धि के रूप में दशाश्वमेध घाट पर महाआरती करेंगी. शंख नाद और डमरुओं की निनाद से घाट गूंजेंगे. गंगा के निर्मलीकरण और स्वच्छता का संदेश-संकल्प भी दिलाया जाएगा. गंगा सेवा निधि द्वारा वेबसाइट http://gangasevanidhi.in का शुभारंभ किया जाएगा. काशी के अन्य घाट पर भी माँ गंगा की भव्य आरती का नज़ारा देखने को मिलेगा.

कुशीनगर में भी स्नान-दानः कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर जनपद के विशुनपुरा ब्लाक क्षेत्र में सिंघापट्टी गांव में बहने वाली पौराणिक बांसी नदी के तट पर गुरुवार को हजारो की संख्या में श्रद्धालु पहुचने लगे. पुलिस और प्रसासन ने इसके लिए पहले से तैयारिया पूरी कर ली थी. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम और जरूरी तैयारियो पर जिला प्रसासन और पुलिस एक सप्ताह से लग कार्य पूरा किया.बासी नदी भगवान राम से जुडी है.

ये भी पढ़ेंः देव दीपावली आज; बनारस में 2 दिन नहीं होंगे बाबा विश्वनाथ के स्पर्श दर्शन, मंदिर प्रशासन को क्यों लेना पड़ा बड़ा फैसला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.