ETV Bharat / state

सम्राट चौधरी का बड़ा बयान- 'बिहार में बनेगी बीजेपी की सरकार' - Dhanyavad Samman Sankalp Samaroh

बिहार बीजेपी के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंंने कहा कि आज भले ही नीतीश कुमार से पार्टी का गठबंधन हुआ है लेकिन भविष्य में बिहार में बीजेपी की सरकार बनेगी. पढ़ें पूरी खबर-

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 8, 2024, 4:08 PM IST

Updated : Feb 9, 2024, 4:51 PM IST

सम्राट चौधरी का बयान

पटना : बिहार में भले ही एनडीए की सरकार बन गई हो, पर भाजपा नेताओं के मन में अभी भी खुद के बल पर सरकार बनाने का सपना हिलोरे मार रहा है. इसका उदाहरण तब देखने को मिला जब बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष व बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बयान दिया. पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल में धन्यवाद सम्मान संकल्प समारोह के दौरान सम्राट चौधरी ने यह बातें कहीं.

''आज पार्टी ने नीतीश कुमार से गठबंधन किया है. लेकिन आगे चलकर बीजेपी की सरकार बनेगी. बीजेपी ने नीतीश के साथ जाने से पहले काफी सोचा. आखिरकार आलाकमान ने फैसला लिया.''- सम्राट चौधरी, अध्यक्ष, बीजेपी, बिहार

'बिहार में बनेगी बीजेपी की सरकार' : बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी यहीं नहीं रुके. उन्होंने कहा कि बिहार के विकास के लिए भाजपा ने जंगलराज (महागठबंधन की सरकार) को हटाया है. जंगलराज हटाने के लिए ही नीतीश कुमार से समझौता किया. इंडिया गठबंधन ने नीतीश कुमार को धोखा दिया. आखिरकार नीतीश कुमार ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को कबूला. बीजेपी 370 सीट जीतेगी और एनडीए गठबंधन 400 के पार जाएगा.

लालू परिवार पर बरसे सम्राट : सम्राट चौधरी ने कहा कि ''बीजेपी मण्डल और कमंडल को साथ लेकर चलती है. हमारी पार्टी ने सवर्ण जाति को भी आरक्षण दिया.'' इस दौरान उन्होंने लालू परिवार पर भी निशाना साधा. कहा कि ''लालू यादव खुद मुख्यमंत्री पद से हटने के बाद पत्नी राबड़ी देवी को मुख्यमंत्री बनाया. क्रिकेट में पानी ढोने वाले बेटे को उपमुख्यमंत्री बनाया. बेटी सांसद का चुनाव हारी तो राज्यसभा भेज दिया.''

'गठबंधन के पीछे लक्ष्य पूरा करना मकसद' : सम्मान समारोह के दौरान उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि बीजेपी बदलती नहीं है. गठबंधन जरूर करती है, मगर अपना संकल्प नहीं भूलती. हम समझौता करते हैं, मगर वो भी अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए होता है. आने वाले समय में वो सब पूरा होगा जो वादा किया है. वैसे भी पूर्व में बीजेपी नेता ने जो बात कही आज पूरा हुआ. 370 कानून को खत्म किया.

12 फरवरी को नीतीश का फ्लोर टेस्ट : सम्राट चौधरी का ये बयान तब आया है जब नीतीश कुमार दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात करके पटना लौटने वाले थे. इसी बीच सम्राट चौधरी ने ये बयान देकर पार्टी के कार्यकर्ताओं को एक बड़ा संदेश भी दे दिया है. 12 फरवरी को नीतीश सरकार का फ्लोर टेस्ट भी है. ऐसे में सरकार को बचाने के लिए एनडीए बहुमत पाने के लिए कमर कस चुकी है. हालांकि इसी बीच आरजेडी की ओर से ये कहा जा रहा है कि बिहार में खेला होगा.

ये भी पढ़ें-

सम्राट चौधरी का बयान

पटना : बिहार में भले ही एनडीए की सरकार बन गई हो, पर भाजपा नेताओं के मन में अभी भी खुद के बल पर सरकार बनाने का सपना हिलोरे मार रहा है. इसका उदाहरण तब देखने को मिला जब बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष व बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बयान दिया. पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल में धन्यवाद सम्मान संकल्प समारोह के दौरान सम्राट चौधरी ने यह बातें कहीं.

''आज पार्टी ने नीतीश कुमार से गठबंधन किया है. लेकिन आगे चलकर बीजेपी की सरकार बनेगी. बीजेपी ने नीतीश के साथ जाने से पहले काफी सोचा. आखिरकार आलाकमान ने फैसला लिया.''- सम्राट चौधरी, अध्यक्ष, बीजेपी, बिहार

'बिहार में बनेगी बीजेपी की सरकार' : बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी यहीं नहीं रुके. उन्होंने कहा कि बिहार के विकास के लिए भाजपा ने जंगलराज (महागठबंधन की सरकार) को हटाया है. जंगलराज हटाने के लिए ही नीतीश कुमार से समझौता किया. इंडिया गठबंधन ने नीतीश कुमार को धोखा दिया. आखिरकार नीतीश कुमार ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को कबूला. बीजेपी 370 सीट जीतेगी और एनडीए गठबंधन 400 के पार जाएगा.

लालू परिवार पर बरसे सम्राट : सम्राट चौधरी ने कहा कि ''बीजेपी मण्डल और कमंडल को साथ लेकर चलती है. हमारी पार्टी ने सवर्ण जाति को भी आरक्षण दिया.'' इस दौरान उन्होंने लालू परिवार पर भी निशाना साधा. कहा कि ''लालू यादव खुद मुख्यमंत्री पद से हटने के बाद पत्नी राबड़ी देवी को मुख्यमंत्री बनाया. क्रिकेट में पानी ढोने वाले बेटे को उपमुख्यमंत्री बनाया. बेटी सांसद का चुनाव हारी तो राज्यसभा भेज दिया.''

'गठबंधन के पीछे लक्ष्य पूरा करना मकसद' : सम्मान समारोह के दौरान उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि बीजेपी बदलती नहीं है. गठबंधन जरूर करती है, मगर अपना संकल्प नहीं भूलती. हम समझौता करते हैं, मगर वो भी अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए होता है. आने वाले समय में वो सब पूरा होगा जो वादा किया है. वैसे भी पूर्व में बीजेपी नेता ने जो बात कही आज पूरा हुआ. 370 कानून को खत्म किया.

12 फरवरी को नीतीश का फ्लोर टेस्ट : सम्राट चौधरी का ये बयान तब आया है जब नीतीश कुमार दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात करके पटना लौटने वाले थे. इसी बीच सम्राट चौधरी ने ये बयान देकर पार्टी के कार्यकर्ताओं को एक बड़ा संदेश भी दे दिया है. 12 फरवरी को नीतीश सरकार का फ्लोर टेस्ट भी है. ऐसे में सरकार को बचाने के लिए एनडीए बहुमत पाने के लिए कमर कस चुकी है. हालांकि इसी बीच आरजेडी की ओर से ये कहा जा रहा है कि बिहार में खेला होगा.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Feb 9, 2024, 4:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.