रीवा. अयोध्या नगरी में नव निर्मित भव्य राम मंदिर में श्री राम के स्वरूप की स्थापना की गई. इस खास अवसर पर रीवा स्थित पचमठा धाम में दीपोत्सव कर दीवाली बनाई गईं. जिसके बाद बिहर नदी के तट पर मां गंगा में होने वाली महाआरती की तर्ज पर भव्य आरती का अयोजन किया गया. रीवा पचमठा धाम इस दौरान जय श्री राम के जयकारों से गूंज उठा. इस दौरान मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल भी ने भी पूजन किया.
21 हजार दीपों से जगमाया पचमठा धाम
पचमठा धाम में अयोजित इस उत्सव में 21 हजार दीपों को प्रज्वलित कर दीपोत्सव मनाया गया. कार्यक्रम में उपस्थिति मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ला ने मीडिया से चर्चा में कहा कि आज पूरे देश में खुशी उल्लास और उमंग का माहौल है और 500 वर्षों के बाद हमारे माथे पर लगे कलंक को धोने का काम किया गया है.
विश्व गुरु बनाने की ओर अग्रसर भारत
बता दें कि अयोध्या में जैसे ही भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा हुई तभी रीवा में मां बीहर की आरती की शुरुआत हुई. उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि आज का दिन इतिहास के स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा. उन्होंने कहा कि हमारे सनातन धर्म में ऋषियों मुनियों व भगवान का आशीर्वाद सर्वोपरि है, हमारा देश इन्हीं परंपराओं का निर्वहन करते हुए विश्व गुरु बनाने की ओर अग्रसर है और हम विश्व गुरु बनेंगे. उन्होंने श्री राम दरबार समिति को साधुवाद दिया जिनके प्रयासों से रीवा राममय हो रहा है और सुंदरकांड का लगातार पाठ समिति द्वारा किया जा रहा है.