ETV Bharat / state

"हिमाचल में फेल हुआ ऑपरेशन लोटस, जनता ने वोट की चोट से भाजपा को दिया करारा जवाब" - Mukesh Agnihotri Slams BJP

Deputy CM Mukesh Agnihotri targets BJP: हिमाचल विधानसभा चुनाव में दो सीटों पर जीत हासिल करने के बाद से कांग्रेस और सरकार को जोश हाई है. डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने चुनावी नतीजे आने के बाद बीजेपी पर हमला किया. उन्होंने कहा हिमाचल में बीजेपी का ऑपरेशन लोटस फेल हो गया. बीजेपी को सरकार गिराने की साजिश के लिए जनता से माफी मांगनी चाहिए.

डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री
डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jul 13, 2024, 7:19 PM IST

Updated : Jul 13, 2024, 8:18 PM IST

शिमला:हिमाचल विधानसभा उपचुनाव परिणाम घोषित होने के बाद डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने भाजपा पर करारा प्रहार किया है. उन्होंने कहा "हिमाचल में ऑपरेशन लोटस फेल हो गया है. प्रदेश में राजनीतिक अस्थिरता फैलाने के लिए जनता ने वोट की ताकत से तो भाजपा को जवाब दे दिया है, लेकिन अब भाजपा को सरकार गिराने की साजिश रचने पर जनता के सवालों का भी उत्तर देना होगा".

डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री का भाजपा पर हमला (ETV Bharat)

दो सीट पर कांग्रेस और एक सीट पर भाजपा की जीत: हिमाचल में विधानसभा की तीन सीटों पर उपचुनाव में कांग्रेस ने दो सीटों पर शानदार जीत हासिल की है. वहीं, सीएम सुक्खू के गृह जिला में कांग्रेस को हार का मुंह देखना पड़ा है. प्रदेश में विधानसभा की तीन सीटों देहरा, हमीरपुर और नालागढ़ में 10 जुलाई को मतदान हुआ था. जिसका नतीजा शनिवार को घोषित हुआ. कांग्रेस ने देहरा और नालागढ़ सीट बड़े मतों के अंतर से जीती है. हमीरपुर सीट भाजपा की झोली में गई है.

6 पूर्व विधायकों ने खोई अपनी विधायकी: मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि उपचुनाव के परिणामों से साफ हो गया है कि प्रदेश की जनता ने भाजपा के इरादों को अस्वीकार कर दिया हैं. प्रदेश में घटे इस राजनीतिक प्रकरण में 9 में से 6 लोगों ने अपनी विधायकी खो दी है. उपचुनाव में सिर्फ तीन की विधायक रिपीट हुए हैं. वहीं, कांग्रेस वर्ष 2022 में हुए विधानसभा चुनाव की तरह फिर से 40 के आंकड़े पर पहुंच गई है.

'भाजपा को जनता से मांगनी चाहिए माफी': मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि चुनाव के नतीजों से ये भी तय हो गया है कि लोग नेताओं के दल बदलने के खिलाफ है. प्रदेश में जो विधायकों की मंडी सजी थी जनता ने इस तरह की प्रथा को नकार दिया है. भाजपा ने सरकार गिराने का जो प्रयास किया था, उसमें वे पूरी तरह से विफल हो गए हैं. इस पूरे प्रकरण में नेता प्रतिपक्ष केंद्र और प्रदेश के बीच ब्रिज का काम कर रहे थे. इसके लिए भाजपा को अब जनता से माफी मांगनी चाहिए.

'निर्दलीय विधायकों ने लालच में आकर दिया इस्तीफा': मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सरकार में निर्दलीय विधायकों के पूरे काम हो रहे थे. लेकिन लालच में आकर निर्दलीय विधायकों ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया. उपचुनाव के सामने आए परिणाम कांग्रेस के पक्ष में है. ऐसे में पार्टी ने अपनी साख को बरकरार रखा है. अब सरकार पूरी तरह से स्थिर है. अब सरकार के सामने सबसे बड़ी चुनौती वित्तीय संकट से पार पाने की है. इसी तरह से युवाओं को रोजगार देने की दिशा में अब काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि उपचुनाव से निपटने के बाद अब सरकार विकास के कार्यों को गति देगी.

ये भी पढ़ें: "सीएम के षड्यंत्र रचने के बावजूद जनता ने दिया मेरा साथ, कांग्रेस को मतदाताओं ने दिया करारा जवाब"

शिमला:हिमाचल विधानसभा उपचुनाव परिणाम घोषित होने के बाद डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने भाजपा पर करारा प्रहार किया है. उन्होंने कहा "हिमाचल में ऑपरेशन लोटस फेल हो गया है. प्रदेश में राजनीतिक अस्थिरता फैलाने के लिए जनता ने वोट की ताकत से तो भाजपा को जवाब दे दिया है, लेकिन अब भाजपा को सरकार गिराने की साजिश रचने पर जनता के सवालों का भी उत्तर देना होगा".

डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री का भाजपा पर हमला (ETV Bharat)

दो सीट पर कांग्रेस और एक सीट पर भाजपा की जीत: हिमाचल में विधानसभा की तीन सीटों पर उपचुनाव में कांग्रेस ने दो सीटों पर शानदार जीत हासिल की है. वहीं, सीएम सुक्खू के गृह जिला में कांग्रेस को हार का मुंह देखना पड़ा है. प्रदेश में विधानसभा की तीन सीटों देहरा, हमीरपुर और नालागढ़ में 10 जुलाई को मतदान हुआ था. जिसका नतीजा शनिवार को घोषित हुआ. कांग्रेस ने देहरा और नालागढ़ सीट बड़े मतों के अंतर से जीती है. हमीरपुर सीट भाजपा की झोली में गई है.

6 पूर्व विधायकों ने खोई अपनी विधायकी: मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि उपचुनाव के परिणामों से साफ हो गया है कि प्रदेश की जनता ने भाजपा के इरादों को अस्वीकार कर दिया हैं. प्रदेश में घटे इस राजनीतिक प्रकरण में 9 में से 6 लोगों ने अपनी विधायकी खो दी है. उपचुनाव में सिर्फ तीन की विधायक रिपीट हुए हैं. वहीं, कांग्रेस वर्ष 2022 में हुए विधानसभा चुनाव की तरह फिर से 40 के आंकड़े पर पहुंच गई है.

'भाजपा को जनता से मांगनी चाहिए माफी': मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि चुनाव के नतीजों से ये भी तय हो गया है कि लोग नेताओं के दल बदलने के खिलाफ है. प्रदेश में जो विधायकों की मंडी सजी थी जनता ने इस तरह की प्रथा को नकार दिया है. भाजपा ने सरकार गिराने का जो प्रयास किया था, उसमें वे पूरी तरह से विफल हो गए हैं. इस पूरे प्रकरण में नेता प्रतिपक्ष केंद्र और प्रदेश के बीच ब्रिज का काम कर रहे थे. इसके लिए भाजपा को अब जनता से माफी मांगनी चाहिए.

'निर्दलीय विधायकों ने लालच में आकर दिया इस्तीफा': मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सरकार में निर्दलीय विधायकों के पूरे काम हो रहे थे. लेकिन लालच में आकर निर्दलीय विधायकों ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया. उपचुनाव के सामने आए परिणाम कांग्रेस के पक्ष में है. ऐसे में पार्टी ने अपनी साख को बरकरार रखा है. अब सरकार पूरी तरह से स्थिर है. अब सरकार के सामने सबसे बड़ी चुनौती वित्तीय संकट से पार पाने की है. इसी तरह से युवाओं को रोजगार देने की दिशा में अब काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि उपचुनाव से निपटने के बाद अब सरकार विकास के कार्यों को गति देगी.

ये भी पढ़ें: "सीएम के षड्यंत्र रचने के बावजूद जनता ने दिया मेरा साथ, कांग्रेस को मतदाताओं ने दिया करारा जवाब"

Last Updated : Jul 13, 2024, 8:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.