कुल्लू: मनाली दौरे पहुंचे डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा मंडी संसदीय सीट कांग्रेस की सीट रही है. उन्होंने इस सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह मजबूत कैंडिडेट हैं. इस दौरान उन्होंने मंडी सीट से बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत पर निशाना साधा. उन्होंने कहा फिल्मी हस्तियां विकास के प्रति गंभीर नहीं होते हैं. इससे पहले भी कई बार फिल्मी हस्तियों ने चुनाव लड़ा है. लेकिन चुनाव लड़ने के बाद या तो वह वापस मुंबई चले गए या फिर वह कभी विकास के प्रति गंभीर नहीं रहे हैं.
मुकेश अग्निहोत्री ने कंगना रनौत पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, "कई बार पहले भी कई फिल्मी हस्तियां चुनाव लड़ चुके हैं, लेकिन चुनाव लड़ने के बाद वे वापस मुंबई चले जाते हैं या फिर विकास के प्रति गंभीर नहीं रहते हैं. ऐसे में कंगना रनौत की भी यही स्थिति सबके सामने आने वाली है. कंगना रनौत फिल्मी दुनिया की अभिनेत्री है और उन्हें यहां के विकास से कुछ नहीं लेना है. कांग्रेस पार्टी को भी कंगना रनौत से कोई आपत्ति नहीं है कि वह कहां की रहने वाली है और क्या करती है? लेकिन राजनीति में जो विकास के मुद्दे पर गंभीर हो. ऐसे व्यक्ति को आगे लाना चाहिए. ताकि इलाके का पूरे तरीके से विकास हो सके".
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा, मंडी संसदीय सीट कांग्रेस की सीट रही है. क्योंकि यहां से पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कई बार इसका नेतृत्व किया है. इसके अलावा कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने भी इस सीट का कई बार प्रतिनिधित्व किया है. कांग्रेस के कार्यकाल में मंडी संसदीय क्षेत्र का सही तरीके से विकास हुआ है.
वहीं, डिप्टी सीएम ने पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा जिस तरह से जयराम ठाकुर ने सरकार को गिराने की कोशिश की. उससे पता चलता है कि भाजपा सिर्फ सत्ता की लोभी है. उन्हें हिमाचल के विकास से कोई लेना-देना नहीं है. लेकिन भाजपा की यह कोशिश नाकाम हुई. आज इस बात को पूरे प्रदेश की जनता जानती है कि भाजपा सत्ता के लालच के लिए कुछ भी कर सकती है. लेकिन भाजपा के यह मंसूबे कभी भी सफल नहीं हो पाएंगे.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में कछुए की चाल से चल रही कांग्रेस, प्रत्याशियों के नामों की घोषणा में अभी और होगी देरी