फतेहपुर (सीकर) : राज्य की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी सोमवार को गोयनका सम्मान समारोह में शामिल हुईं. इस मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम ने प्रवासियों को दिसंबर में आयोजित होने जा रहे 'राइजिंग राजस्थान' ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया. उन्होंने कहा कि शेखावाटी के व्यापारी पूरे देश में फैले हैं और अच्छा व्यवसाय कर रहे हैं. आपकी जड़े बहुत मजबूत हैं. आप अपना बिजनेस भारत ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी स्थापित किए हैं.
ऐसे में अब हम आपको राजस्थान में व्यवसाय के लिए आमंत्रित कर रहे हैं, क्योंकि देश में मोदी सरकार है और राज्य में भी भाजपा की सरकार है. ऐसे में आपको यहां किसी भी प्रकार की समस्या पेश नहीं आएगी. राजस्थान में आप इन्वेस्टमेंट करें, जिससे राजस्थान एक बिजनेस हब बने.
उन्होंने कहा कि इससे पहले राज्य में व्यवसाय के लिए अनुकूल माहौल नहीं था. वर्तमान सरकार आपके साथ है. ऐसे में राज्य में अगर आप निवेश करते हैं तो यहां की इकॉनोमी और जीडीपी में वृद्धि होगी. इससे राज्य विकास होगा. वैसे तो राजस्थान देश में सबसे बड़ा राज्य है, लेकिन बिजनेस के मामले में अभी बहुत पीछे है. ऐसे में आपके सहयोग से यह भी संभव हो सकता है. उपमुख्यमंत्री ने शेखावाटी में पर्यटन को लेकर भी प्रवासियों से आग्रह किया. उन्होंने कहा कि शेखावाटी हवेली और भीत्तिचित्र विश्वविख्यात है. ऐसे में इनको भी बचाने की सख्त जरूरत है.
उन्होंने कहा कि आप लोग भी इसमें सहयोग करें. यहां पर्यटन विकास की अपार संभावना है. सरकार इस मामले में विशेष रूचि लेकर प्लान बनाएगी और जो बची हुई विरासत है, उसे बचाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा. हम भी विदेशों में घूमने जाते हैं, लेकिन शेखावाटी जैसी पर्यटन की संभावनाएं कहीं नहीं है. यहां आकर जो पर्यटक शेखावाटी में भावविभोर होते हैं, वैसे कहीं भी नहीं है. सरकार इस संबंध में विशेष प्रयास करेगी. वहीं, उपमुख्यमंत्री ने भरतिया अस्पताल में शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर का भी उद्घाटन किया.
इसे भी पढ़ें - ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का पहला रोड शो मुंबई में, सीएम भजन लाल आज होंगे रवाना - Rising Rajasthan
बता दें कि भरतिया अस्पताल कभी शेखावाटी का सबसे नामचीन अस्पताल माना जाता था, लेकिन पिछले कुछ वर्षों से यह बंद पड़ा था. ऐसे में भरतिया परिवार ने राज्य सरकार के साथ एमओयू करके बिना कोई किराए के इसे आयुष्मान आरोग्य केन्द्र के रूप में स्थापित किया है. सेठ ज्वाला प्रसाद भरतिया के पोते राधेश्याम भरतिया ने बताया कि हमारे दादा ने फतेहपुर के आमजन को चिकित्सा का लाभ प्राप्त हो, इसके लिए इस अस्पताल का निर्माण करवाया था. यह हमारे भरतिया परिवार के लिए एक सुनहरे सपने से कम नहीं है. इस अवसर पर श्रवण चौधरी, बीसीएमओ दलीप कुल्हरी सहित जनप्रतिनिधि व समाज के प्रतिष्ठित लोग मौजूद रहे.