झांसी: लोकसभा चुनाव के दौरान नेताओं की बयानबाजी तेज हो गई है. इसी कड़ी में मंगलवार को झांसी में भाजपा के शोशल मीडिया वालंटियर सम्मेलन में पहुंचे उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कांग्रेस और इंडी गठबंधन को जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के डीएनए में गड़बड़ी है.
दीनदयाल सभागार में आयोजित भारतीय जनता पार्टी के शोशल मीडिया वालंटियर सम्मेलन डिप्टी सीएम ने जनप्रतिनिधि, आम जनता भाजपा के कार्यकर्ता और शोशल मीडिया के वोलेंटियर से वार्ता की. इसके बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जनता जाति धर्म संप्रदाय से उठकर लोग अब भारतीय जनता पार्टी को चुन रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रत्याशी अनुराग शर्मा प्रचंड बहुमत से जीत रहे हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और योगी द्वारा चलाई जा रही गरीब कल्याण योजना जन जन तक पहुंची. हर घर नल, हर घर जल आदि कई योजना परियोजनाओं को देखते हुए जनता उन्हें दोबारा चुनेगी. मोदी को तीसरी बार देश की जनता प्रधानमंत्री बनाएगी. उन्होंने राहुल गांधी के बयान पर कहा कि कांग्रेस गड़बड़ कर सकती है, उनके डीएनए में गड़बड़ी है. धर्म के खिलाफ कृत्य कांग्रेस कर रही है. उन्होंने कहा, भाजपा को उत्तर प्रदेश में 80 की 80 सीटें मिल रही है. कांग्रेस और इंडी गठबंधन आरक्षण पर डांका डालने का काम कर रहे हैं. कर्नाटक में आरक्षण छीन कर मुस्लिमों को दे दिया. डिप्टी सीएम ने कहा कि अखिलेश यादव भ्रमित हैं. भाजपा सरकार बनाने जा रही है.