ETV Bharat / state

अलवर में जलसंकट से त्रस्त लोगों का गीत गाकर प्रदर्शन, चुनाव बहिष्कार का किया ऐलान - water crisis in Alwar

अलवर शहर में पानी की समस्या पुरानी है, लेकिन इसका आज तक कोई स्थायी समाधान नहीं निकला. इस समस्या को लेकर आए दिन लोग आंदोलन करते हैं. सोमवार को भी शहर के मुंशी बाजार में महिलाओं ने जल संकट को लेकर प्रदर्शन किया. उनके हाथ में एक बैनर भी था, जिसमें लिखा था- पानी नहीं तो वोट नहीं.

Demonstration of people suffering from water crisis in Alwar, announcement of election boycott
अलवर में जलसंकट से त्रस्त लोगों का प्रदर्शन, चुनाव बहिष्कार का ऐलान
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 15, 2024, 4:54 PM IST

अलवर में जलसंकट से त्रस्त लोगों का गीत गाकर प्रदर्शन, चुनाव बहिष्कार का किया ऐलान

अलवर. जलसंकट से परेशान शहर के वार्ड नंबर 13 की महिलाओं ने सोमवार को त्रिपोलिया महादेव मंदिर के पास प्रदर्शन कर विरोध जताया. महिलाओं का कहना था कि मुंशी बाजार, बरेठिया पहाड़ी और तिवारी का कुआं इलाके में पानी की भारी समस्या है. अधिकारी परेशानी सुनने को तैयार नहीं हैं. स्थानीय निवासियों ने चेतावनी दी कि यदि ऐसा ही रहा तो आगामी लोकसभा चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा.

क्षेत्रवासी चंद्रशेखर सोनी ने बताया कि यहां के लोग पिछले लंबे समय से पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. यहां के बोरिंग का काम काफी दिनों से रुका हुआ है. इससे वार्ड में पानी नहीं पहुंच पाता. समस्याओं का सामना भी करना पड़ रहा है. महिलाओं का कहना था ​कि मुंशी बाजार, बरेठिया पहाड़ी, तिवारी का कुआं पर पानी की समस्या बढ़ती जा रही है,अधिकारी सुनने को तैयार नहीं हैं.

पढ़ें: विश्व विरासत पर मंडरा रहा जलसंकट, शहरवासियों के हिस्से के पेयजल से तर करना पड़ रहा घना

भजन गाकर किया प्रदर्शन: मुंशी बाजार की महिलाओं ने सोमवार को जलसंकट से परेशान होकर बोरिंग के पास ही रोड जाम कर दिया. एक बैनर भी महिलाओं ने लिया, जिसमें लिखा गया था कि पानी नहीं तो वोट नहीं. उन्होंने सभी राजनीतिक पार्टियों को बहिष्कार की चेतावनी दी और कहा कि जब तक इस वार्ड में पानी नहीं आएगा, वोट डालने ही नहीं जाएंगे. इस दौरान महिलाएं माता रानी के भजन गाकर प्रदर्शन करने लगी. जाम की सूचना मिलते ही जलदाय विभाग के अधिकारी व पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंचा. विरोध प्रदर्शन कर रही महिलाओं को समझाने का प्रयास किया.

आए दिन लगते हैं जाम: शहर में पानी की समस्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. इस समस्या को लेकर आए दिन लोग रोड जाम करते हैं. यहां तक कि जलदाय विभाग के अधिकारियों का भी घेराव किया जाता है, लेकिन पानी की समस्या का कोई भी समाधान नहीं हो पा रहा. जलस्तर काफी नीचे गिर गया. यहां पांच दिन में एक बार पानी आता है.

अलवर में जलसंकट से त्रस्त लोगों का गीत गाकर प्रदर्शन, चुनाव बहिष्कार का किया ऐलान

अलवर. जलसंकट से परेशान शहर के वार्ड नंबर 13 की महिलाओं ने सोमवार को त्रिपोलिया महादेव मंदिर के पास प्रदर्शन कर विरोध जताया. महिलाओं का कहना था कि मुंशी बाजार, बरेठिया पहाड़ी और तिवारी का कुआं इलाके में पानी की भारी समस्या है. अधिकारी परेशानी सुनने को तैयार नहीं हैं. स्थानीय निवासियों ने चेतावनी दी कि यदि ऐसा ही रहा तो आगामी लोकसभा चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा.

क्षेत्रवासी चंद्रशेखर सोनी ने बताया कि यहां के लोग पिछले लंबे समय से पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. यहां के बोरिंग का काम काफी दिनों से रुका हुआ है. इससे वार्ड में पानी नहीं पहुंच पाता. समस्याओं का सामना भी करना पड़ रहा है. महिलाओं का कहना था ​कि मुंशी बाजार, बरेठिया पहाड़ी, तिवारी का कुआं पर पानी की समस्या बढ़ती जा रही है,अधिकारी सुनने को तैयार नहीं हैं.

पढ़ें: विश्व विरासत पर मंडरा रहा जलसंकट, शहरवासियों के हिस्से के पेयजल से तर करना पड़ रहा घना

भजन गाकर किया प्रदर्शन: मुंशी बाजार की महिलाओं ने सोमवार को जलसंकट से परेशान होकर बोरिंग के पास ही रोड जाम कर दिया. एक बैनर भी महिलाओं ने लिया, जिसमें लिखा गया था कि पानी नहीं तो वोट नहीं. उन्होंने सभी राजनीतिक पार्टियों को बहिष्कार की चेतावनी दी और कहा कि जब तक इस वार्ड में पानी नहीं आएगा, वोट डालने ही नहीं जाएंगे. इस दौरान महिलाएं माता रानी के भजन गाकर प्रदर्शन करने लगी. जाम की सूचना मिलते ही जलदाय विभाग के अधिकारी व पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंचा. विरोध प्रदर्शन कर रही महिलाओं को समझाने का प्रयास किया.

आए दिन लगते हैं जाम: शहर में पानी की समस्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. इस समस्या को लेकर आए दिन लोग रोड जाम करते हैं. यहां तक कि जलदाय विभाग के अधिकारियों का भी घेराव किया जाता है, लेकिन पानी की समस्या का कोई भी समाधान नहीं हो पा रहा. जलस्तर काफी नीचे गिर गया. यहां पांच दिन में एक बार पानी आता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.