ETV Bharat / state

पुलिस की पिटाई से युवक की मौत; थाने के सामने शव रखकर हंगामा, सपा विधायक धरने पर बैठे - death of a young man in Lakhimpur

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 14, 2024, 10:13 PM IST

लखीमपुर खीरी में पुलिस कस्टडी में हुई पिटाई से एक युवक की मौत (death of a young man in Lakhimpur) का मामला सामने आया है. परिजनों ने थाने के सामने शव रखकर विरोध प्रदर्शन किया है.

लखीमपुर में थाने के सामने शव रखकर हंगामा, युवक की फाइल फोटो
लखीमपुर में थाने के सामने शव रखकर हंगामा, युवक की फाइल फोटो (Photo credit: ETV Bharat)

लखीमपुर खीरी : जिले के फरधान थाना क्षेत्र में चोरी के आरोप में पकड़कर लाए गए दलित युवक की शनिवार को लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गई. जिसके बाद घटना से गुस्साए परिजनों ने शव लाकर फरधान थाने के सामने लखीमपुर गोला हाईवे पर रख दिया और हंगामा करने लगे. इधर, समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक रामसरन थाने के सामने धरने पर बैठ गए हैं. परिजन युवक को पकड़कर लाने वाले सिपाहियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

शनिवार को परिजन आकाश के शव को लेकर फरधान थाने पहुंचे और लखीमपुर गोला हाईवे पर जाम लगा दिया. परिजनों की मांग है कि जो सिपाही आकाश को पकड़ कर लाए थे, उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज हो और उन्हें जेल भेजा जाए. पुलिस पर आकाश की पिटाई करने का आरोप है. जाम की सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. वह परिजनों को समझा बुझाकर जाम खुलवाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन परिजन मानने को तैयार नहीं हैं. वह अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं. हाईवे पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी लाइनें लग गई हैं. राहगीर जाम में फंसकर परेशान हैं. देर शाम तक पुलिस जाम खोलवा नहीं पाई थी. देर शाम समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक रामसरन एनएच 730 पर धरना देकर बैठ गए, जिससे अफरा तफरी है.

यह था पूरा मामला : फरधान थाने के गांव पिसावां कलां निवासी आकाश राज (25) को फरधान पुलिस तीन सितंबर को चोरी के आरोप में पकड़कर थाने लाई थी. परिजनों का आरोप है कि युवक को तीन दिन तक थाने में बैठाया गया और उसकी पिटाई की गई. जिससे 7 सितंबर को उसकी थाने में हालत बिगड़ गई. आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल ओयल ले जाया गया, जहां उसकी हालत को डॉक्टर ने नाजुक बताया. प्राथमिक इलाज के बाद उसे लखनऊ रेफर कर दिया. परिजन युवक को लेकर लखनऊ गए और वहां इलाज करवाया, लेकिन युवक की हालत में सुधार नहीं हो रहा था. समय के साथ उसकी हालत बिगड़ती जा रही थी. 13 सितंबर को इलाज के दौरान युवक की लखनऊ में मौत हो गई. परिजन आकाश का शव लेकर घर आए. घटना से परिजनों में आक्रोश था.


पुलिस का तर्क, जिस दिन बुलाया उसी दिन छोड़ दिया : पुलिस का कहना है कि आकाश को पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया था. पूछताछ के बाद उसे उसी दिन शाम को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया था, बाद में घर पर उसकी हालत खराब हुई. परिजन उसे पहले जिला अस्पताल और फिर लखनऊ ले गए, जहां उसकी मौत हुई है. लखनऊ में युवक का इलाज कहां हुआ, पुलिस अभी तक यह भी पता नहीं कर पाई है. पुलिस युवक की मौत का कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. पुलिस अधिकारी दावा कर रहे हैं कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कोई कार्रवाई हो सकती है.


इस मामले में एसपी खीरी गणेश प्रसाद साहा का कहना है कि युवक को पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया था. पूछताछ के बाद उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया था. घर पर उसकी तबीयत खराब हुई. इलाज के दौरान लखनऊ में उसकी मौत हुई है. शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. रिपोर्ट में अगर कुछ निकाल कर आता है तो कार्रवाई होगी.

यह भी पढ़ें : पुलिस टॉर्चर से आहत पहले किसान ने दी जान, दोषियों पर कार्रवाई न होने से नाराज होमगार्ड भाई ने भी उसी जगह दे दी जान - home guard suicide

यह भी पढ़ें : आगरा में पुलिस की पिटाई; रंगबाज ने कॉलर पकड़कर सिपाही लगाए थप्पड़, देखें वीडियो - youth beat policeman

लखीमपुर खीरी : जिले के फरधान थाना क्षेत्र में चोरी के आरोप में पकड़कर लाए गए दलित युवक की शनिवार को लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गई. जिसके बाद घटना से गुस्साए परिजनों ने शव लाकर फरधान थाने के सामने लखीमपुर गोला हाईवे पर रख दिया और हंगामा करने लगे. इधर, समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक रामसरन थाने के सामने धरने पर बैठ गए हैं. परिजन युवक को पकड़कर लाने वाले सिपाहियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

शनिवार को परिजन आकाश के शव को लेकर फरधान थाने पहुंचे और लखीमपुर गोला हाईवे पर जाम लगा दिया. परिजनों की मांग है कि जो सिपाही आकाश को पकड़ कर लाए थे, उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज हो और उन्हें जेल भेजा जाए. पुलिस पर आकाश की पिटाई करने का आरोप है. जाम की सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. वह परिजनों को समझा बुझाकर जाम खुलवाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन परिजन मानने को तैयार नहीं हैं. वह अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं. हाईवे पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी लाइनें लग गई हैं. राहगीर जाम में फंसकर परेशान हैं. देर शाम तक पुलिस जाम खोलवा नहीं पाई थी. देर शाम समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक रामसरन एनएच 730 पर धरना देकर बैठ गए, जिससे अफरा तफरी है.

यह था पूरा मामला : फरधान थाने के गांव पिसावां कलां निवासी आकाश राज (25) को फरधान पुलिस तीन सितंबर को चोरी के आरोप में पकड़कर थाने लाई थी. परिजनों का आरोप है कि युवक को तीन दिन तक थाने में बैठाया गया और उसकी पिटाई की गई. जिससे 7 सितंबर को उसकी थाने में हालत बिगड़ गई. आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल ओयल ले जाया गया, जहां उसकी हालत को डॉक्टर ने नाजुक बताया. प्राथमिक इलाज के बाद उसे लखनऊ रेफर कर दिया. परिजन युवक को लेकर लखनऊ गए और वहां इलाज करवाया, लेकिन युवक की हालत में सुधार नहीं हो रहा था. समय के साथ उसकी हालत बिगड़ती जा रही थी. 13 सितंबर को इलाज के दौरान युवक की लखनऊ में मौत हो गई. परिजन आकाश का शव लेकर घर आए. घटना से परिजनों में आक्रोश था.


पुलिस का तर्क, जिस दिन बुलाया उसी दिन छोड़ दिया : पुलिस का कहना है कि आकाश को पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया था. पूछताछ के बाद उसे उसी दिन शाम को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया था, बाद में घर पर उसकी हालत खराब हुई. परिजन उसे पहले जिला अस्पताल और फिर लखनऊ ले गए, जहां उसकी मौत हुई है. लखनऊ में युवक का इलाज कहां हुआ, पुलिस अभी तक यह भी पता नहीं कर पाई है. पुलिस युवक की मौत का कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. पुलिस अधिकारी दावा कर रहे हैं कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कोई कार्रवाई हो सकती है.


इस मामले में एसपी खीरी गणेश प्रसाद साहा का कहना है कि युवक को पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया था. पूछताछ के बाद उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया था. घर पर उसकी तबीयत खराब हुई. इलाज के दौरान लखनऊ में उसकी मौत हुई है. शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. रिपोर्ट में अगर कुछ निकाल कर आता है तो कार्रवाई होगी.

यह भी पढ़ें : पुलिस टॉर्चर से आहत पहले किसान ने दी जान, दोषियों पर कार्रवाई न होने से नाराज होमगार्ड भाई ने भी उसी जगह दे दी जान - home guard suicide

यह भी पढ़ें : आगरा में पुलिस की पिटाई; रंगबाज ने कॉलर पकड़कर सिपाही लगाए थप्पड़, देखें वीडियो - youth beat policeman

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.