जयपुर. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से बीते साल कराई गई समान पात्रता परीक्षा में सफल रहे 25 गुना अभ्यर्थियों को महिला पर्यवेक्षक और छात्रावास अधीक्षक जैसी भर्तियों में शामिल करने की मांग उठ रही है. हालांकि, कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट कर ये स्पष्ट कर दिया है कि फिलहाल CET बेस्ड एग्जाम्स में नोटिफिकेशन में लागू नियम के अनुसार 15 गुना अभ्यर्थियों को ही शामिल किया जाएगा.
प्रदेश में समान पात्रता परीक्षा में नए नियम लागू करने की कवायद चल रही है. माना जा रहा है कि 1000 से कम पदों पर होने वाली भर्ती परीक्षा में 25 गुना अभ्यर्थियों को मौका दिया जाएगा. संभावना है कि ये नियम इस साल सितंबर और अक्टूबर में होने वाली सीईटी 12वीं लेवल और सीईटी ग्रेजुएशन लेवल पर लागू होगा. राजस्थान युवा शक्ति एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष मनोज मीणा ने बीते साल हुई समान पात्रता परीक्षा के आधार पर 176 पदों पर होने वाली महिला पर्यवेक्षक (महिला अधिकारिता), 202 पदों पर महिला पर्यवेक्षक (आंगनबाड़ी) में कम पद होने के चलते 25 गुना अभ्यर्थियों को मौका देने की मांग की है. इसी प्रकार 209 पदों पर पर्यवेक्षक (महिला) सीधी भर्ती और अल्पसंख्यक मामला विभाग में 112 पदों पर छात्रावास अधीक्षक सीधी भर्ती परीक्षा में भी कम पद होने के चलते 25 गुना अभ्यर्थियों को मौका देने की मांग उठाई है. इसे लेकर मनोज मीणा ने कर्मचारी चयन बोर्ड से लेकर कार्मिक विभाग के अधिकारियों से भी मुलाकात की.
पढे़ं. निर्वाचन आयोग ने सभी भर्ती परीक्षाओं के रिजल्ट जारी करने की दी अनुमति - RSSB Results Update
सोशल मीडिया पर ये लिखा : हालांकि, इस लेकर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष मेजर जनरल आलोक राज ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा कि सीईटी बेस्ड एग्जाम्स पर नोटिफिकेशन में दिए गए नियम ही लागू होंगे, यानी इन भर्ती परीक्षा में 15 गुना अभ्यर्थियों को ही शामिल किया जाएगा. उन्होंने बताया कि ये नियम डीओपी की ओर से बनाए गए हैं, जिन्हें कर्मचारी चयन बोर्ड अपने स्तर पर बदल नहीं कर सकता, लेकिन अब जो सीईटी एग्जाम 2024 में होंगे उनके नियम में जो भी बदलाव होगा, आगे अभ्यर्थियों को उसी आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा.