ETV Bharat / state

उत्तरकाशी में 1 हफ्ते से लापता है PWD का इंजीनियर, कलेक्ट्रेट पहुंचे परिजन, पुलिस पर लापरवाही का लगाया आरोप - Uttarkashi Crime News - UTTARKASHI CRIME NEWS

Engineer Missing From Dunda डुंडा से लापता हुए इंजीनियर मामले में गुस्साए परिजनों ने उत्तरकाशी कलेक्ट्रेट और कोतवाली पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया. साथ ही परिजनों ने पुलिस पर जांच में देरी करने का आरोप लगाया. पढ़ें पूरी खबर..

Engineer Missing From Dunda
उत्तरकाशी कलेक्ट्रेट में धरना- प्रदर्शन (photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 18, 2024, 12:33 PM IST

उत्तरकाशी में 1 हफ्ते से लापता है PWD का इंजीनियर (video- ETV Bharat)

उत्तरकाशी: डुंडा से गुमशुदा अपर सहायक अभियंता को ढूंढने की मांग को लेकर परिजन कलेक्ट्रेट और कोतवाली पहुंचे, जहां उन्होंने धरना-प्रदर्शन करते हुए पुलिस पर जांच में देरी करने का आरोप लगाया. साथ ही चेतावनी दी कि अगर पुलिस द्वारा जल्द ही सहायक अभियंता को नहीं खोजा गया, तो सड़कों पर उतरकर उग्र विरोध किया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी पुलिस की होगी.

बता दें कि बीते 12 मई की रात एनएच खंड लोक निर्माण विभाग में कार्यरत अपर सहायक अभियंता अमित चौहान संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए थे. उसके बाद परिजनों ने ढूंढने की कोशिश की, लेकिन उनका सुराग नहीं लगा. जिससे परिजनों द्वारा कोतवाली उत्तरकाशी में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई. वहीं, जब एक सप्ताह बाद इंजीनियर का कोई सुराग नहीं लगा, तो परिजन उत्तरकाशी कलेक्ट्रेट पहुंचे. इसी बीच एडीएम रजा अब्बास ने परिजनों से कहा कि वह अपना ज्ञापन दे दें. प्रशासन और पुलिस इंजीनियर को ढूंढने की पूरी कोशिश कर रही है.

परिजनों का कहना है कि अमित चौहान देहरादून से एक ठेकेदार के साथ डुंडा आये थे. उसके बाद से उनसे कोई संपर्क नहीं हो पाया. मामले में पुलिस भी जांच में देरी कर रही है, जिससे हम कलेक्ट्रेट परिसर में ही धरने पर बैठ गए हैं, जबकि कुछ लोग नगर कोतवाली में धरने पर बैठे हैं. वहीं, उत्तरकाशी कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि गुमशुदा इंजीनियर के अपहरण की तहरीर पटेलनगर थाना देहरादून में दर्ज हुई है. यहां पर भी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई है. उन्होंने कहा कि पुलिस इंजीनियर को ढूंढने का पूरा प्रयास कर रही है, जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

उत्तरकाशी में 1 हफ्ते से लापता है PWD का इंजीनियर (video- ETV Bharat)

उत्तरकाशी: डुंडा से गुमशुदा अपर सहायक अभियंता को ढूंढने की मांग को लेकर परिजन कलेक्ट्रेट और कोतवाली पहुंचे, जहां उन्होंने धरना-प्रदर्शन करते हुए पुलिस पर जांच में देरी करने का आरोप लगाया. साथ ही चेतावनी दी कि अगर पुलिस द्वारा जल्द ही सहायक अभियंता को नहीं खोजा गया, तो सड़कों पर उतरकर उग्र विरोध किया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी पुलिस की होगी.

बता दें कि बीते 12 मई की रात एनएच खंड लोक निर्माण विभाग में कार्यरत अपर सहायक अभियंता अमित चौहान संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए थे. उसके बाद परिजनों ने ढूंढने की कोशिश की, लेकिन उनका सुराग नहीं लगा. जिससे परिजनों द्वारा कोतवाली उत्तरकाशी में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई. वहीं, जब एक सप्ताह बाद इंजीनियर का कोई सुराग नहीं लगा, तो परिजन उत्तरकाशी कलेक्ट्रेट पहुंचे. इसी बीच एडीएम रजा अब्बास ने परिजनों से कहा कि वह अपना ज्ञापन दे दें. प्रशासन और पुलिस इंजीनियर को ढूंढने की पूरी कोशिश कर रही है.

परिजनों का कहना है कि अमित चौहान देहरादून से एक ठेकेदार के साथ डुंडा आये थे. उसके बाद से उनसे कोई संपर्क नहीं हो पाया. मामले में पुलिस भी जांच में देरी कर रही है, जिससे हम कलेक्ट्रेट परिसर में ही धरने पर बैठ गए हैं, जबकि कुछ लोग नगर कोतवाली में धरने पर बैठे हैं. वहीं, उत्तरकाशी कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि गुमशुदा इंजीनियर के अपहरण की तहरीर पटेलनगर थाना देहरादून में दर्ज हुई है. यहां पर भी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई है. उन्होंने कहा कि पुलिस इंजीनियर को ढूंढने का पूरा प्रयास कर रही है, जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.