ETV Bharat / state

दिल्ली के विश्वविद्यालयों तक पहुंची ईडब्ल्यूएस के आरक्षण में भूमि, भवन और आयु सीमा की शर्त में छूट की मांग

EWS reservation: आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के लिए आरक्षण में सरलीकरण को लेकर दिल्ली के बड़े विश्वविद्यालयों के छात्र मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि सरकार इसकी शर्तें हटाकर असमानता को दूर करे.

economic weaker section
economic weaker section
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 29, 2024, 9:24 AM IST

Updated : Feb 29, 2024, 11:29 AM IST

नई दिल्ली: वर्ष 2019 में केंद्र सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) सामान्य वर्ग के लोगों को दिए गए आरक्षण के सरलीकरण की मांग दिल्ली के विश्वविद्यालयों तक पहुंच गई है. छात्रों का कहना है कि ईडब्ल्यूएस की शर्तों में सरकार ने जो 5 एकड़ जमीन और 1000 वर्ग गज के मकान की शर्त लगा रखी है यह खत्म की जानी चाहिए. इन शर्तों की वजह से सामान्य वर्ग के लोग ईडब्ल्यूएस के आरक्षण का लाभ नहीं ले पा रहे हैं, जिसकी वजह से उनके साथ अन्याय हो रहा है. छात्रों का कहना है कि जब ओबीसी आरक्षण में इस तरह की कोई शर्त नहीं रखी गई है, तो सामान्य वर्ग के आरक्षण में शर्त क्यों रखी गई है. इसके अलावा छात्रों को उम्र सीमा की शर्त से भी आपत्ति है.

ईडब्ल्यूएस आरक्षण से संबंधित इन समस्याओं को लेकर दिल्ली विश्वविद्यालय, जामिया मिल्लिया इस्लामिया और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इन कार्यक्रमों में छात्र ईडब्ल्यूएस की शर्तों से ओबीसी आरक्षण के नियम और शर्तों की तुलना कर अपने साथ भेदभाव होने की बात कर रहे हैं, साथ ही इसे लेकर चिंता भी जता रहे हैं. कार्यक्रमों में छात्रों द्वारा सरकार से इस असमानता को दूर करने की मांग की जा रही है. ईडब्ल्यूएस आरक्षण सरलीकरण कार्यकर्ता शक्ति सिंह बांदीकुई ने विश्वविद्यालय परिसर का दौरा किया और छात्रों से बातचीत की.

यह भी पढ़ें- दिल्ली विश्वविद्यालय इस शैक्षणिक सत्र से रशियन भाषा में ऑनर्स कोर्स की करेगा शुरुआत

बांदीकुई ने जेएनयू में छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी मुख्य मांग है कि सरकार भूमि, भवन और आयु सीमा में छूट दे. सरकार ने 5 एकड़ जमीन और 1000 वर्ग फुट में मकान वाले व्यक्ति को ईडब्ल्यूएस का लाभ न देने की शर्त लगा रखी है. हम चाहते हैं कि सरकार इन सब शर्तो को खत्म करे क्योंकि ओबीसी आरक्षण में इस तरह की कोई शर्त नहीं है. सरकार ईडब्ल्यूएस और ओबीसी आरक्षण देने के लिए दोहरे मानदंड क्यों अपना रही है. बता दें कि ओबीसी और एससी वर्ग को आरक्षण के तहत नौकरियों और पढ़ाई में उम्र सीमा में तीन साल की छूट है, लेकिन सरकार ने ईडब्ल्यूएस में यह छूट नहीं दी है. इससे पहले संसद सत्र के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने ईडब्ल्यूएस आरक्षण की शर्तों में छूट देने की मांग की थी. उन्होंने अपील की थी कि सरकार ओबीसी आरक्षण के तरह ही ईडब्ल्यूएस में भी आरक्षण दे और इसमें भूमि, भवन और आयु की सीमा नहीं होनी चाहिए.

यह भी पढ़ें- डीयू के 12 कॉलेज के शिक्षकों ने एलजी के समक्ष रखी अपनी समस्या, कार्रवाई का दिया आश्वासन

नई दिल्ली: वर्ष 2019 में केंद्र सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) सामान्य वर्ग के लोगों को दिए गए आरक्षण के सरलीकरण की मांग दिल्ली के विश्वविद्यालयों तक पहुंच गई है. छात्रों का कहना है कि ईडब्ल्यूएस की शर्तों में सरकार ने जो 5 एकड़ जमीन और 1000 वर्ग गज के मकान की शर्त लगा रखी है यह खत्म की जानी चाहिए. इन शर्तों की वजह से सामान्य वर्ग के लोग ईडब्ल्यूएस के आरक्षण का लाभ नहीं ले पा रहे हैं, जिसकी वजह से उनके साथ अन्याय हो रहा है. छात्रों का कहना है कि जब ओबीसी आरक्षण में इस तरह की कोई शर्त नहीं रखी गई है, तो सामान्य वर्ग के आरक्षण में शर्त क्यों रखी गई है. इसके अलावा छात्रों को उम्र सीमा की शर्त से भी आपत्ति है.

ईडब्ल्यूएस आरक्षण से संबंधित इन समस्याओं को लेकर दिल्ली विश्वविद्यालय, जामिया मिल्लिया इस्लामिया और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इन कार्यक्रमों में छात्र ईडब्ल्यूएस की शर्तों से ओबीसी आरक्षण के नियम और शर्तों की तुलना कर अपने साथ भेदभाव होने की बात कर रहे हैं, साथ ही इसे लेकर चिंता भी जता रहे हैं. कार्यक्रमों में छात्रों द्वारा सरकार से इस असमानता को दूर करने की मांग की जा रही है. ईडब्ल्यूएस आरक्षण सरलीकरण कार्यकर्ता शक्ति सिंह बांदीकुई ने विश्वविद्यालय परिसर का दौरा किया और छात्रों से बातचीत की.

यह भी पढ़ें- दिल्ली विश्वविद्यालय इस शैक्षणिक सत्र से रशियन भाषा में ऑनर्स कोर्स की करेगा शुरुआत

बांदीकुई ने जेएनयू में छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी मुख्य मांग है कि सरकार भूमि, भवन और आयु सीमा में छूट दे. सरकार ने 5 एकड़ जमीन और 1000 वर्ग फुट में मकान वाले व्यक्ति को ईडब्ल्यूएस का लाभ न देने की शर्त लगा रखी है. हम चाहते हैं कि सरकार इन सब शर्तो को खत्म करे क्योंकि ओबीसी आरक्षण में इस तरह की कोई शर्त नहीं है. सरकार ईडब्ल्यूएस और ओबीसी आरक्षण देने के लिए दोहरे मानदंड क्यों अपना रही है. बता दें कि ओबीसी और एससी वर्ग को आरक्षण के तहत नौकरियों और पढ़ाई में उम्र सीमा में तीन साल की छूट है, लेकिन सरकार ने ईडब्ल्यूएस में यह छूट नहीं दी है. इससे पहले संसद सत्र के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने ईडब्ल्यूएस आरक्षण की शर्तों में छूट देने की मांग की थी. उन्होंने अपील की थी कि सरकार ओबीसी आरक्षण के तरह ही ईडब्ल्यूएस में भी आरक्षण दे और इसमें भूमि, भवन और आयु की सीमा नहीं होनी चाहिए.

यह भी पढ़ें- डीयू के 12 कॉलेज के शिक्षकों ने एलजी के समक्ष रखी अपनी समस्या, कार्रवाई का दिया आश्वासन

Last Updated : Feb 29, 2024, 11:29 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.