नई दिल्ली: करीब एक महीने तक 50 डिग्री की गर्मी में झुलसने के बाद शुक्रवार को दिल्ली वालों ने राहत की सांस ली. दिल्ली-NCR के कई इलाकों में तेज बारिश के बाद मौसम बदल गया. आसमान में काले बादल छाए रहे. लोगों को चुभती जलती गर्मी से थोड़ी राहत जरूरी मिली लेकिन उससे भी ज्यादा राहत की बात ये है कि बादल और बारिश का ये सिलसिला अगले 5 दिन तक जारी रहने वाला है.
उत्तर भारत में कई जगहों पर आंधी-तूफान के साथ शुक्रवार को हल्की बारिश होने के बाद तपती गर्मी से लोगों को बड़ी राहत मिली. मौसम विभाग ने अगले पांच दिन तक हल्की बारिश का अनुमान जताया है. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री रहा. यह सामान्य से दो डिग्री अधिक रहा. न्यूनतम तापमान 28.4 डिग्री रहा. यह सामान्य है.
मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को शाम साढ़े पांच बजे तक सफदरजंग में 3.6 एमएम, पालम में 1.2 एमएम, लोधी रोड में 3.8 एमएम, रिज में 6.2 एमएम, आया नगर में बूंदाबांदी, गुरुग्राम में 6 एमएम बारिश हुई है.
भारतीय मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार आज शनिवार को अधिकतम तापमान 41 और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री रह सकता है. इसके बाद रविवार को यह बढ़कर 43 और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री पर पहुंच सकता है. इसके बाद 24 और 25 जून को लू की स्थिति रहेगी. अधिकतम तापमान 44 और न्यूनतम तापमान 31 से 32 डिग्री पर पहुंच सकता है. 26 जून को एक बार फिर बादल छा जाएंगे.
केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार राजधानी दिल्ली में शनिवार सुबह 7:00 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 176 अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 132, गुरुग्राम में 166, गाजियाबाद में 165, ग्रेटर नोएडा में 188, नोएडा में 183 अंक बना हुआ है.
राजधानी दिल्ली के 9 इलाकों में AQI लेवल 200 से ऊपर और 300 के बीच में बना हुआ है. शादीपुर में 237, एनएसआईटी द्वारका में 209, जहांगीरपुरी में 249, रोहिणी में 209, बवाना में 202, मुंडका में 212, आनंद विहार में 228, चांदनी चौक में 280, न्यू मोती बाग में 215 अंक बना हुआ है.
दिल्ली के अन्य इलाकों में AQI लेवल 100 से ऊपर और 200 के बीच में बना हुआ है. अलीपुर में 162, आईटीओ में 111, सिरी फोर्ट में 166, मंदिर मार्ग में 132, आरके पुरम 186, पंजाबी बाग में 158, लोधी रोड में 133, पूषा में 131, आईजीआई एयरपोर्ट में 135, पटपड़गंज में 180, अशोक विहार में 146, द्वारका सेक्टर 8 में 142, सोनिया विहार में 170, नरेला में 198, वजीरपुर में 184, बुराड़ी क्रॉसिंग में 168 अंक बना हुआ है.
ये भी पढ़ें- तपती गर्मी के बीच दिल्ली में झमाझम बारिश, लोगों के चेहरे खिले
ये भी पढ़ें- दिल्ली में हल्की बूंदाबांदी से खिले लोगों के चेहरे, बोले- मौसम बहुत कूल-कूल लग रहा है !