ETV Bharat / state

दिल्ली से दरभंगा आ रही स्पाइसजेट की फ्लाइट में एसी खराब, गर्मी से बेहाल यात्रियों ने मैगजीन और अखबार को बनाया हैंड फैन - Flight AC not working

दिल्ली से दरभंगा (SG 486) जा रही स्पाइसजेट के यात्रियों को भीषण गर्मी के बीच एक घंटे से अधिक समय तक बिना एयर कंडीशनिंग (AC) वाले विमान के अंदर इंतजार करना पड़ा. जिससे कई यात्रियों की तबीयत खराब हो गई. यात्रियों में आक्रोश है. राज्यसभा सांसद संजय झा ने नाराजगी जतायी है, वहीं स्पाइस जेट के प्रवक्ता ने इस पर सफाई दी है. पढ़ें, विस्तार से.

फ्लाइट में एसी खराब
फ्लाइट में एसी खराब. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 19, 2024, 5:53 PM IST

फ्लाइट में एसी खराब. (ETV Bharat)

पटना/दरभंगा: दिल्ली से दरभंगा जा रही स्पाइसजेट की फ्लाइट के यात्रियों को एसी फेल हो जाने के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. दरभंगा जाने वाली इस फ्लाइट में एक घंटे तक एसी बंद रहा. इस दौरान पैसेंजर गर्मी से बेहाल नजर आए. उनके पास जो मैगजीन या फिर अखबार था उसे पंखा बनाकर झालते नजर आए. दरभंगा आने पर यात्रियों का कहना था कि विमान के अंदर ऑक्सीजन की भी कमी महसूस होने लगी थी. स्पाइस जेट के प्रवक्ता ने इसका खंडन किया है.

यात्रियों को हुई परेशानीः दिल्ली से दरभंगा जा रहे यात्री का साफ-साफ कहना था कि जब हम लोग विमान में सवार हुए उस समय से ही पूरी तरह से एसी बंद रखा गया था. कुछ देर के बाद ही गर्मी लगने लगी. लगेज में जिसके पास जो था लोगों ने पंखा बनाकर उससे हवा करना शुरू किया. बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी एसी नहीं चालू किया गया. 1 घंटे बाद एसी चालू किया गया. यात्रियों का कहना था कि स्पाइसजेट की यह सबसे बड़ी लापरवाही है और इसको लेकर वह स्पाइसजेट प्रशासन से शिकायत करेंगे.

"मैं स्पाइसजेट से दिल्ली से दरभंगा जा रहा था। दिल्ली एयरपोर्ट पर चेक-इन के बाद, उन्होंने एक घंटे तक एयर-कंडीशनिंग चालू नहीं किया. फ्लाइट के अंदर का तापमान 40 डिग्री था. यात्रियों को परेशानी हो रही थी। जब फ्लाइट ने उड़ान भरी, तब एयर-कंडीशनिंग (AC) चालू किया गया." - रोहन कुमार, यात्री

राज्यसभा सांसद ने जतायी नाराजगीः जदयू के राज्यसभा सांसद संजय झा ने भी इस घटना को लेकर स्पाइसजेट के अधिकारियों के प्रति नाराजगी जातायी है. सोशल मीडिया एक्स पर उन्होंने लिखा- 'दिल्ली से दरभंगा आ रहे यात्रियों को भीषण गर्मी में हुई परेशानियों के लिए @flyspicejet को निश्चित रूप से खेद जताना चाहिए और सुनिश्चित करना चाहिए कि भविष्य में ऐसा न हो.'

क्या कहा स्पाइसजेट नेः स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने कहा कि 19 जून को दिल्ली से दरभंगा के लिए स्पाइसजेट की फ्लाइट एसजी 476, जो सुबह 11 बजे रवाना होने वाली थी, बिना किसी देरी के समय पर रवाना हुई. पूरी उड़ान के दौरान एयर कंडीशनिंग सामान्य रूप से काम कर रही थी, जिसकी पुष्टि दरभंगा पहुंचने पर की गई और क्रॉस-चेक किया गया. दिल्ली में बोर्डिंग के दौरान, खराब मौसम की स्थिति और विमान के दोनों दरवाजे खुले होने के कारण एयर कंडीशनिंग में थोड़ी अकुशलता का अनुभव हुआ. बोर्डिंग पूरी होने के तुरंत बाद दरवाजे बंद कर दिए गए. उसके बाद कूलिंग सामान्य रूप से काम करने लगी.

इसे भी पढ़ेंः Buxar News: विभूति एक्सप्रेस के यात्रियों ने बक्सर रेलवे स्टेशन पर काटा बवाल, AC खराब होने से थे परेशान

फ्लाइट में एसी खराब. (ETV Bharat)

पटना/दरभंगा: दिल्ली से दरभंगा जा रही स्पाइसजेट की फ्लाइट के यात्रियों को एसी फेल हो जाने के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. दरभंगा जाने वाली इस फ्लाइट में एक घंटे तक एसी बंद रहा. इस दौरान पैसेंजर गर्मी से बेहाल नजर आए. उनके पास जो मैगजीन या फिर अखबार था उसे पंखा बनाकर झालते नजर आए. दरभंगा आने पर यात्रियों का कहना था कि विमान के अंदर ऑक्सीजन की भी कमी महसूस होने लगी थी. स्पाइस जेट के प्रवक्ता ने इसका खंडन किया है.

यात्रियों को हुई परेशानीः दिल्ली से दरभंगा जा रहे यात्री का साफ-साफ कहना था कि जब हम लोग विमान में सवार हुए उस समय से ही पूरी तरह से एसी बंद रखा गया था. कुछ देर के बाद ही गर्मी लगने लगी. लगेज में जिसके पास जो था लोगों ने पंखा बनाकर उससे हवा करना शुरू किया. बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी एसी नहीं चालू किया गया. 1 घंटे बाद एसी चालू किया गया. यात्रियों का कहना था कि स्पाइसजेट की यह सबसे बड़ी लापरवाही है और इसको लेकर वह स्पाइसजेट प्रशासन से शिकायत करेंगे.

"मैं स्पाइसजेट से दिल्ली से दरभंगा जा रहा था। दिल्ली एयरपोर्ट पर चेक-इन के बाद, उन्होंने एक घंटे तक एयर-कंडीशनिंग चालू नहीं किया. फ्लाइट के अंदर का तापमान 40 डिग्री था. यात्रियों को परेशानी हो रही थी। जब फ्लाइट ने उड़ान भरी, तब एयर-कंडीशनिंग (AC) चालू किया गया." - रोहन कुमार, यात्री

राज्यसभा सांसद ने जतायी नाराजगीः जदयू के राज्यसभा सांसद संजय झा ने भी इस घटना को लेकर स्पाइसजेट के अधिकारियों के प्रति नाराजगी जातायी है. सोशल मीडिया एक्स पर उन्होंने लिखा- 'दिल्ली से दरभंगा आ रहे यात्रियों को भीषण गर्मी में हुई परेशानियों के लिए @flyspicejet को निश्चित रूप से खेद जताना चाहिए और सुनिश्चित करना चाहिए कि भविष्य में ऐसा न हो.'

क्या कहा स्पाइसजेट नेः स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने कहा कि 19 जून को दिल्ली से दरभंगा के लिए स्पाइसजेट की फ्लाइट एसजी 476, जो सुबह 11 बजे रवाना होने वाली थी, बिना किसी देरी के समय पर रवाना हुई. पूरी उड़ान के दौरान एयर कंडीशनिंग सामान्य रूप से काम कर रही थी, जिसकी पुष्टि दरभंगा पहुंचने पर की गई और क्रॉस-चेक किया गया. दिल्ली में बोर्डिंग के दौरान, खराब मौसम की स्थिति और विमान के दोनों दरवाजे खुले होने के कारण एयर कंडीशनिंग में थोड़ी अकुशलता का अनुभव हुआ. बोर्डिंग पूरी होने के तुरंत बाद दरवाजे बंद कर दिए गए. उसके बाद कूलिंग सामान्य रूप से काम करने लगी.

इसे भी पढ़ेंः Buxar News: विभूति एक्सप्रेस के यात्रियों ने बक्सर रेलवे स्टेशन पर काटा बवाल, AC खराब होने से थे परेशान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.