ETV Bharat / state

दयालपुर महिला हत्याकांड का तीसरा आरोपी जयपुर से गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस ने बताया लूट के इरादे से की गई थी हत्या - Dayalpur Brutal Murder Case

Dayalpur Brutal Murder Case: गिरफ्तार आरोपी अशोक कुमार इस जघन्‍य हत्याकांड मामले में लगातार पुलिस को चकमा दे रहा था. पुलिस जानकारी के मुताबिक लूट के इरादे से आरोपी अशोक, कमल और बादल ने दयालपुर में महिला की बेरहमी से हत्या कर दी थी.

दयालपुर महिला हत्याकांड का तीसरा आरोपी जयपुर से गिरफ्तार
दयालपुर महिला हत्याकांड का तीसरा आरोपी जयपुर से गिरफ्तार (ेेSOURCE: ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 26, 2024, 2:26 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल साउथ वेस्टर्न रेंज की टीम ने दयालपुर इलाके में बुजुर्ग महिला की नृशंस हत्याकांड मामले में फरार चल रहे तीसरे आरोपी को भी धरदबोच लिया है. साल 2020 के इस मामले में फरार चल रहे तीसरे आरोपी की पहचान अशोक कुमार (42) के रूप में की गई है जिसको जयपुर (राजस्थान) के शास्त्री नगर इलाके से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी अशोक कुमार मूल रूप से आगरा के एत्मादपुर का रहने वाला है. पुलिस के मुताबिक यह हत्‍या लूटपाट के मकसद से की गई थी. पहले से ग‍िरफ्तार दो आरोपियों का र‍िश्‍ता आरोपी अशोक कुमार के साथ मामा-भांजे का है.

जुलाई 2023 से फरार चल रहा था आरोपी, कड़कड़डूमा कोर्ट ने घोषित किया भगोड़ा

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल साउथ वेस्टर्न रेंज के डीसीपी मनोज सी. के मुताबिक इस मामले में पुलिस टीम आरोपी के भांजे कमल और कमल के बेटे को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है जोक‍ि जेल में हैं. गिरफ्तार आरोपी अशोक कुमार इस जघन्‍य हत्याकांड मामले में लगातार पुलिस को चकमा दे रहा था और बार-बार यूपी और राजस्‍थान में अपने ठिकानों को बदल रहा था. ताकि पुलिस को उसके ठ‍िकानों का पता नहीं चल सके. आरोपी अशोक को जुलाई 2023 में जमानत म‍िली थी ज‍िसके बाद से वह फरार चल रहा था. इसके बाद उसको दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट ने भगोड़ा घोषित कर द‍िया था.

जयपुर छोड़कर भागने की तैयारी में था आरोपी, पुलिस ने धर दबोचा

स्‍पेशल सेल की टीम को आरोपी के जयपुर के शास्त्री नगर इलाके में छिपे होने की गुप्त सूचना मिली थी जिसके बाद इंस्पेक्टर अनुज कुमार त्यागी के दिशा निर्देशों में सब इंस्पेक्टर लवी तोमर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम ने गुप्त सूचना को पुख्ता किया. उसने आरोपी अशोक के ठ‍िकानों का पता लगाने के ल‍िए पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी कई जगहों पर छापेमारी की. इस दौरान मुखबिर से गुप्‍त सूचना म‍िली क‍ि आरोपी जयपुर, राजस्थान में छिपा हुआ है. उसको पकड़ने के लिए एक टीम को जयपुर रवाना क‍िया गया. 24 जून को पता चला कि वह जयपुर के शास्त्री नगर में छिपा हुआ है और जयपुर छोड़ने वाला है. उसके जयपुर छोड़ने से पहले ही टीम ने उसके ठ‍िकानों पर छापेमारी कर दी और उसकी तलाश की. इस दौरान टीम को आरोपी अशोक शास्त्री नगर की नेपाली गली पुरोहित मार्ग पर घूमता म‍िला और उसको टीम ने मौके से दबोच लिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

लूटपाट के इरादे से की गई थी महिला की हत्या

आरोपी अशोक कुमार से पुल‍िस पूछताछ में पता चला कि उसने अपने साथी आरोपी बादल व कमल के साथ मिलकर लूटपाट करने के मकसद से दयालपुर थाना अंतर्गत इलाके में एक वृद्ध महिला की गला दबाकर हत्या की थी. वर्तमान में आरोपी बादल और कमल जेल में हैं और मामला कोर्ट के व‍िचाराधीन है. आरोपी बादल आरोपी कमल का बेटा है और कमल आरोपी अशोक कुमार का मामा है. पुलिस को चकमा देने के लिए अशोक कुमार बार-बार अपने ठ‍िकाने बदल रहा था. मौजूदा समय में आरोपी अशोक जयपुर (राजस्‍थान) के शास्त्री नगर में अपने चाचा के घर के पास किराये के मकान में छ‍िपकर रहा था.

ये भी पढ़ें- खुद को बचाने के लिए दिल्ली में छुपकर बैठा था दरभंगा दंगे का आरोपी, क्राइम ब्रांच ने मोती बाग से किया गिरफ्तार -

ये भी पढे़ं- नोएडा में बॉटनिकल गार्डन से सेक्टर 142 तक नई मेट्रो लाइन को मंजूरी, जल्द बनेंगे 8 नए मेट्रो स्टेशन

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल साउथ वेस्टर्न रेंज की टीम ने दयालपुर इलाके में बुजुर्ग महिला की नृशंस हत्याकांड मामले में फरार चल रहे तीसरे आरोपी को भी धरदबोच लिया है. साल 2020 के इस मामले में फरार चल रहे तीसरे आरोपी की पहचान अशोक कुमार (42) के रूप में की गई है जिसको जयपुर (राजस्थान) के शास्त्री नगर इलाके से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी अशोक कुमार मूल रूप से आगरा के एत्मादपुर का रहने वाला है. पुलिस के मुताबिक यह हत्‍या लूटपाट के मकसद से की गई थी. पहले से ग‍िरफ्तार दो आरोपियों का र‍िश्‍ता आरोपी अशोक कुमार के साथ मामा-भांजे का है.

जुलाई 2023 से फरार चल रहा था आरोपी, कड़कड़डूमा कोर्ट ने घोषित किया भगोड़ा

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल साउथ वेस्टर्न रेंज के डीसीपी मनोज सी. के मुताबिक इस मामले में पुलिस टीम आरोपी के भांजे कमल और कमल के बेटे को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है जोक‍ि जेल में हैं. गिरफ्तार आरोपी अशोक कुमार इस जघन्‍य हत्याकांड मामले में लगातार पुलिस को चकमा दे रहा था और बार-बार यूपी और राजस्‍थान में अपने ठिकानों को बदल रहा था. ताकि पुलिस को उसके ठ‍िकानों का पता नहीं चल सके. आरोपी अशोक को जुलाई 2023 में जमानत म‍िली थी ज‍िसके बाद से वह फरार चल रहा था. इसके बाद उसको दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट ने भगोड़ा घोषित कर द‍िया था.

जयपुर छोड़कर भागने की तैयारी में था आरोपी, पुलिस ने धर दबोचा

स्‍पेशल सेल की टीम को आरोपी के जयपुर के शास्त्री नगर इलाके में छिपे होने की गुप्त सूचना मिली थी जिसके बाद इंस्पेक्टर अनुज कुमार त्यागी के दिशा निर्देशों में सब इंस्पेक्टर लवी तोमर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम ने गुप्त सूचना को पुख्ता किया. उसने आरोपी अशोक के ठ‍िकानों का पता लगाने के ल‍िए पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी कई जगहों पर छापेमारी की. इस दौरान मुखबिर से गुप्‍त सूचना म‍िली क‍ि आरोपी जयपुर, राजस्थान में छिपा हुआ है. उसको पकड़ने के लिए एक टीम को जयपुर रवाना क‍िया गया. 24 जून को पता चला कि वह जयपुर के शास्त्री नगर में छिपा हुआ है और जयपुर छोड़ने वाला है. उसके जयपुर छोड़ने से पहले ही टीम ने उसके ठ‍िकानों पर छापेमारी कर दी और उसकी तलाश की. इस दौरान टीम को आरोपी अशोक शास्त्री नगर की नेपाली गली पुरोहित मार्ग पर घूमता म‍िला और उसको टीम ने मौके से दबोच लिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

लूटपाट के इरादे से की गई थी महिला की हत्या

आरोपी अशोक कुमार से पुल‍िस पूछताछ में पता चला कि उसने अपने साथी आरोपी बादल व कमल के साथ मिलकर लूटपाट करने के मकसद से दयालपुर थाना अंतर्गत इलाके में एक वृद्ध महिला की गला दबाकर हत्या की थी. वर्तमान में आरोपी बादल और कमल जेल में हैं और मामला कोर्ट के व‍िचाराधीन है. आरोपी बादल आरोपी कमल का बेटा है और कमल आरोपी अशोक कुमार का मामा है. पुलिस को चकमा देने के लिए अशोक कुमार बार-बार अपने ठ‍िकाने बदल रहा था. मौजूदा समय में आरोपी अशोक जयपुर (राजस्‍थान) के शास्त्री नगर में अपने चाचा के घर के पास किराये के मकान में छ‍िपकर रहा था.

ये भी पढ़ें- खुद को बचाने के लिए दिल्ली में छुपकर बैठा था दरभंगा दंगे का आरोपी, क्राइम ब्रांच ने मोती बाग से किया गिरफ्तार -

ये भी पढे़ं- नोएडा में बॉटनिकल गार्डन से सेक्टर 142 तक नई मेट्रो लाइन को मंजूरी, जल्द बनेंगे 8 नए मेट्रो स्टेशन

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.