नई दिल्ली: दिल्ली के राजौरी गार्डन में बर्गर किंग में 40 गोलियां मारकर हत्या करने वाले दोनों बदमाश आशीष कालू और विक्की रिधाना का शुक्रवार रात हरियाणा में एनकाउंटर हो गया. साथ ही एक और बदमाश सन्नी गुर्जर भी एनकाउंटर में मारा गया. सभी का एनकाउंटर हरियाणा के सोनीपत के खरखोदा इलाके में हुआ.
एडिशनल सीपी(क्राइम) संजय भाटिया ने बताया कि जून महीने में रजौरी गार्डन में एक शख्स की निर्मम हत्या कर दी गई थी. इस मामले की जांच में दिल्ली पुलिस व क्राइम ब्रांच लगी हुई थी. शुक्रवार को सूचना मिली कि तीन आरोपी गैंग्स्टर्स दिल्ली की तरफ एक अन्य वारदात को अंजाम देने आ रहे हैं. सोनीपत की STF की टीम के साथ मिलकर हम लोगों ने उन्हें रोका. फायरिंग में हमारे लोगों को गोली भी लगी है. जवाबी फायरिंग में तीनों बदमाश ढेर हो गए. इन तीनों पर पहले से ही काफी मामले चल रहे हैं.
ये भी पढ़ें: बर्गर किंग हत्या मामले के आरोपी विजेंदर ऊर्फ गोगी 7 दिन की पुलिस रिमांड पर
बता दें कि हरियाणा के सोनीपत में बड़ा एनकाउंटर हुआ है. जिसमें भाऊ गैंग के तीन शूटर ढेर हो गए. हरियाणा एसटीएफ और दिल्ली पुलिस संयुक्त रूप से बदमाशों की तलाश कर रही थी. इसी बीच मुठभेड़ में गोलीबारी होने लगी. मारे गए बदमाशों में बर्गर किंग शूटआउट के आरोपी भी शामिल हैं, जिन्होंने दिल्ली में 40 गोलियां मारकर अमन नाम के युवक की हत्या कर दी थी.
दिल्ली की टीम बदमाशों का पीछा कर रही थी और एसटीएफ सोनीपत की टीम ने छिन्नौली रोड पर नाका लगा रखा था .नाका पर पुलिस को देख तीनों ने 25 से 30 राउंड फायर किए. जिसमें पुलिस ने बचाव में फायरिंग की तो तीनों घायल हो गए. इसके बाद अस्पताल में उनकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: राजौरी गार्डन के बर्गर किंग रेस्टोरेंट के अंदर करीब 10 राउंड फायरिंग, एक की मौत; गैंगवार की जताई जा रही आशंका