नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में सोमवार सुबह हल्का कोहरा रहा. आईजीआई एयरपोर्ट के पास मध्यम स्तर का कोहरा होने के कारण कुछ समय के लिए न्यूनतम दृश्यता 350 मीटर रही, लेकिन थोड़ी ही देर बाद कोहरा छटने से दृश्यता में सुधार हुआ. इससे पिछले दिन के मुकाबले कम उड़ानें प्रभावित हुईं. मौसम विभाग के अनुसार आज मंगलवार को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और बूंदाबांदी हो सकती है. अधिकतम तापमान 22 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है.
मंगलवार सुबह दिल्ली का तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. फरीदाबाद में 10 डिग्री, गुरुग्राम में 11 डिग्री, गाजियाबाद में 11 डिग्री, ग्रेटर नोएडा में 11 डिग्री और नोएडा में 10 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया है. वहीं दिल्ली में दिन के समय में धूप और हवाओं की रफ्तार धीमी पड़ने की वजह से प्रदूषण एक बार फिर से बढ़ने लगा है. दिल्ली में सुबह 6:30 बजे के आसपास औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 318 दर्ज किया गया जो खराब श्रेणी में आता है.
दिल्ली-NCR का AQI: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार मंगलवार सुबह दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में AQI लेवल 250, गुरुग्राम में 316, गाजियाबाद में 266, ग्रेटर नोएडा में 350, नोएडा में 306 बना हुआ है. दिल्ली के 26 इलाकों में AQI लेवल 300 से ऊपर और 400 के बीच में बना हुआ है. अलीपुर में 304, एनएसआईटी द्वारका में 326, मंदिर मार्ग में 341, आरके पुरम में 354, पंजाबी बाग में 370, नॉर्थ कैंपस डीयू में 325 है.
वहीं, आईजीआई एयरपोर्ट में AQI लेवल 325, जेएलएन स्टेडियम में 326, नेहरू नगर में 372 है. द्वारका सेक्टर 8 में 364, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 322, अशोक विहार में 341, सोनिया विहार में 332, जहांगीरपुरी में 365, रोहिणी में 363, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 349 नरेला में 323, ओखला फेस 2 में 338, वजीरपुर में 374, बवाना में 352, पूसा में 341, मुंडका में 373, आनंद विहार में 354, न्यू मोती बाग में 342 बना हुआ है.
दिल्ली के 11 इलाकों में AQI लेवल 200 से ऊपर और 300 के बीच में बना हुआ है. शादीपुर में 290, डीटीयू में 283, आईटीओ में 297, आया नगर में 277, लोधी रोड में 209, मथुरा मार्ग 293, पटपड़गंज में 299, नजफगढ़ में 280, इहबास दिलशाद गार्डन में 209, लोधी रोड में 218, बुराड़ी क्रॉसिंग में 273, जबकि सिरी फोर्ट में 171 बना हुआ है.