Ratlam Farmers Land Price Hike: मध्य प्रदेश की सीमा से गुजर रहा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे व्यापारिक गतिविधियों को रफ्तार तो दे रहा है. साथ ही यहां के प्रॉपर्टी के दामों को भी बढ़ा रहा है. एमपी के मंदसौर, रतलाम और झाबुआ जिले से गुजर रहे इस एक्सप्रेस-वे की नींव रखे जाने के बाद से जमीनों के दामों में तेजी आ गई थी, लेकिन दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस-वे के शुरू होते ही यहां के प्रॉपर्टी के दामों में आग लग गई है. खासकर एक्सप्रेस-वे के एंट्री और एग्जिट वाले रोड से लगी जमीनों के दाम इतना बढ़ गए हैं कि इंदौर और भोपाल में जमीनों के रेट भी यहां के दामों से कम है.
जानते हैं कहां पर है जमीनों के कितने दाम
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे मध्य प्रदेश में करीब 240 किलोमीटर क्षेत्र में बन रहा. यह मंदसौर, रतलाम और झाबुआ जिले से गुजर रहा है. रतलाम जिले में इस एक्सप्रेस-वे पर दो एंट्री और एग्जिट प्वाइंट बनाए गए हैं. खास बात यह भी है कि रतलाम जिले के यह पॉइंट दिल्ली और मुंबई के लगभग बीचो-बीच स्थित है. महत्वपूर्ण भौगोलिक स्थिति और लॉजिस्टिक के लिए उपयुक्त होने की वजह से यहां जमीनों के दाम आसमान छू रहे हैं. रतलाम जिले के धामनोद, बड़ौदा और भूतेड़ा में एक्सप्रेसवे को जोड़ने वाले मार्गों पर जमीनों के दाम करोड़ों में पहुंच चुके है.
यहां जमीनों के दाम आसमान छू रहे
प्रॉपर्टी व्यवसाय से जुड़े स्थानीय प्रॉपर्टी डीलर अक्षय नागर बताते है कि एक्सप्रेसवे पर एंट्री और एग्जिट करने वाले पॉइंट पर जमीनों के दाम करोडों में है. यहां 45 लाख रुपए प्रति बीघा से लेकर 2 करोड़ रुपए प्रति बीघा तक पहुंच गए है. हाईवे से लगी हुई जमीनों के दामों में आई तेजी का असर ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि भूमि के दामों पर भी पड़ा है. यहां भी अब शासकीय गाइडलाइन से कई गुना अधिक दामों पर जमीनों के सौदे हो रहे हैं.
यहां पढ़ें... 'साकार' हो रहा है दिल्ली मुबंई एक्सप्रेस-वे का काम, 2022 में बनकर होगा तैयार ग्वालियर से आगरा का सफर महज डेढ़ घंटे में होगा पूरा, जानिए- कैसा होगा ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे |
केंद्र सरकार का यह अति महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट
दरअसल दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे देश की राजधानी दिल्ली को आर्थिक राजधानी मुंबई से जोड़ने का अति महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है. जिसका उद्देश्य तेजी से उभर रहे औद्योगिक राज्यों को सीधी कनेक्टिविटी देना है. जिसमें एमपी, राजस्थान, गुजरात मुंबई स्थित पोर्ट से जुड़ेंगे. देश की आर्थिक प्रगति का प्रतीक यह दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस में अब किसने और जमीन मालिकों की भी आर्थिक प्रगति का पथ बन गया है.