ETV Bharat / state

दिल्ली में अच्छी शिक्षा के लिए 14 स्कूल बना रही दिल्ली सरकार - ATISHI ON DELHI GOVERNMENT SCHOOL - ATISHI ON DELHI GOVERNMENT SCHOOL

Delhi government is building school: दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने गुरुवार को कहा कि वर्तमान में दिल्ली में 14 सरकारी स्कूल बन रहे हैं. जिन स्कूलों में क्लास रूम की कमी थी और विद्यार्थियों की संख्या ज्यादा थी वहां पर अतिरिक्त क्लासरूम बनाए जा रहे हैं.

स्कूल का निरीक्षण करती शिक्षा मंत्री आतिशी
स्कूल का निरीक्षण करती शिक्षा मंत्री आतिशी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 8, 2024, 4:25 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार की तरफ से बच्चों की अच्छी शिक्षा के लिए विभिन्न इलाकों में 14 स्कूल बनाए जा रहे हैं. साथ ही ऐसे स्कूल जहां पर क्लासरूम की कमी थी वहां पर क्लासरूम बनाए जा रहे हैं. दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार दिल्ली के बच्चों के बेहतर शिक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और इसके लिए लगातार काम करती रहेगी. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा की केंद्र सरकार अरविंद केजरीवाल की तरह अच्छी शिक्षा व अन्य डेवलपमेंट के लिए काम नहीं कर सकती. अरविंद केजरीवाल को बेहतर कार्य करने से रोकने के लिए उन्हें जेल में डाल दिया है.

आतिशी ने गुरुवार को ऑनलाइन प्रेस वार्ता कर कहा कि दिल्ली सरकार बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए अपने कुल बजट का 25 प्रतिशत हिस्सा शिक्षा पर खर्च करती है. जब एक क्लास रूम में डेढ़ सौ बच्चे खचाखच भरकर पढ़ाई करेंगे तो एक शिक्षक उन्हें बेहतर शिक्षा कैसे दे सकता है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यह ठान लिया था कि दिल्ली के गरीब और अमीर हर बच्चे को उच्च गुणवत्ता की शिक्षा सरकारी स्कूलों में देंगे. इसके लिए अरविंद केजरीवाल ने 2015 से कवायद शुरू कर दी थी और दिल्ली के सरकारी स्कूलों में वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने का काम किया.

2015 से अब तक 22,500 कमारे बनाए: 2015 में दिल्ली की सरकारी स्कूलों में मात्र 24000 कमरे थे. यानी देश की आजादी के बाद दिल्ली में जितनी सरकारी आई उन्होंने सिर्फ 24000 कमरा ही बनाएं. वहीं, दूसरी तरफ वर्ष 2015 से 2024 के बीच अकेले आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 22500 कमरे बनाएं. न सिर्फ कमरे बनाए बल्कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों में शब्द क्लास इन्फ्रास्ट्रक्चर डिवेलप किया. आज दिल्ली के सरकारी स्कूलों की इमारतें प्राइवेट स्कूलों से अच्छी हैं. स्कूलों में स्मार्ट बोर्ड, अत्यधिक लैब लाइब्रेरी मल्टीपरपज हॉल स्पोर्ट फैसेलिटीज आदि हैं. दिल्ली किस सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे प्राइवेट स्कूल से अच्छे इंफ्रास्ट्रक्चर की सुविधा का रहे हैं.

यह भी पढ़ें- DU Admission 2024: ग्रेजुएशन में कॉलेज-कोर्स की वरीयताएं भरने की लास्ट डेट दो दिन बढ़ी, जानें

वर्तमान में 1541 कमरे व 14 स्कूल बन रहे हैं: मंत्री आतिशी ने कहा कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों में इन्फ्रास्ट्रक्चर डिवेलप करने का काम अभी बंद नहीं हुआ है. वर्तमान में दिल्ली में 14 सरकारी स्कूल बन रहे हैं. जिन स्कूलों में क्लास रूम की कमी थी और विद्यार्थियों की संख्या ज्यादा थी वहां पर अतिरिक्त क्लासरूम बनाए जा रहे हैं. वर्तमान में 1541 कमरे सरकारी स्कूलों में बना रहे हैं. यह विकास कार्य रोहिणी सुंदर नगर ईस्ट विकास नगर द्वारका मयूर विहार किराड़ी सीमापुरी टैगोर गार्डन समेत अनिल इलाकों में हो रहा है.

भाजपा ने केजरीवाल को जेल में इसलिए डाला: मंत्री आतिशी ने कहा कि भाजपा शासित केंद्र सरकार अच्छे स्कूल और अरविंद केजरीवाल जैसा इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट नहीं कर सकते हैं. इसलिए भाजपा कि केंद्र सरकार ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेल में डाल दिया. भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने भले ही अरविंद केजरीवाल को जेल में डाल दिया, लेकिन हम दिल्ली के बच्चों को अच्छे शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं और इसके लिए लगातार काम करते रहेंगे.

यह भी पढ़ें- स्वाति मालीवाल ने राज्यसभा में उठाया निजी स्कूलों में फीस बढ़ोतरी का मुद्दा, कहा- ATM मशीन बन गए हैं बच्चे

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार की तरफ से बच्चों की अच्छी शिक्षा के लिए विभिन्न इलाकों में 14 स्कूल बनाए जा रहे हैं. साथ ही ऐसे स्कूल जहां पर क्लासरूम की कमी थी वहां पर क्लासरूम बनाए जा रहे हैं. दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार दिल्ली के बच्चों के बेहतर शिक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और इसके लिए लगातार काम करती रहेगी. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा की केंद्र सरकार अरविंद केजरीवाल की तरह अच्छी शिक्षा व अन्य डेवलपमेंट के लिए काम नहीं कर सकती. अरविंद केजरीवाल को बेहतर कार्य करने से रोकने के लिए उन्हें जेल में डाल दिया है.

आतिशी ने गुरुवार को ऑनलाइन प्रेस वार्ता कर कहा कि दिल्ली सरकार बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए अपने कुल बजट का 25 प्रतिशत हिस्सा शिक्षा पर खर्च करती है. जब एक क्लास रूम में डेढ़ सौ बच्चे खचाखच भरकर पढ़ाई करेंगे तो एक शिक्षक उन्हें बेहतर शिक्षा कैसे दे सकता है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यह ठान लिया था कि दिल्ली के गरीब और अमीर हर बच्चे को उच्च गुणवत्ता की शिक्षा सरकारी स्कूलों में देंगे. इसके लिए अरविंद केजरीवाल ने 2015 से कवायद शुरू कर दी थी और दिल्ली के सरकारी स्कूलों में वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने का काम किया.

2015 से अब तक 22,500 कमारे बनाए: 2015 में दिल्ली की सरकारी स्कूलों में मात्र 24000 कमरे थे. यानी देश की आजादी के बाद दिल्ली में जितनी सरकारी आई उन्होंने सिर्फ 24000 कमरा ही बनाएं. वहीं, दूसरी तरफ वर्ष 2015 से 2024 के बीच अकेले आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 22500 कमरे बनाएं. न सिर्फ कमरे बनाए बल्कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों में शब्द क्लास इन्फ्रास्ट्रक्चर डिवेलप किया. आज दिल्ली के सरकारी स्कूलों की इमारतें प्राइवेट स्कूलों से अच्छी हैं. स्कूलों में स्मार्ट बोर्ड, अत्यधिक लैब लाइब्रेरी मल्टीपरपज हॉल स्पोर्ट फैसेलिटीज आदि हैं. दिल्ली किस सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे प्राइवेट स्कूल से अच्छे इंफ्रास्ट्रक्चर की सुविधा का रहे हैं.

यह भी पढ़ें- DU Admission 2024: ग्रेजुएशन में कॉलेज-कोर्स की वरीयताएं भरने की लास्ट डेट दो दिन बढ़ी, जानें

वर्तमान में 1541 कमरे व 14 स्कूल बन रहे हैं: मंत्री आतिशी ने कहा कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों में इन्फ्रास्ट्रक्चर डिवेलप करने का काम अभी बंद नहीं हुआ है. वर्तमान में दिल्ली में 14 सरकारी स्कूल बन रहे हैं. जिन स्कूलों में क्लास रूम की कमी थी और विद्यार्थियों की संख्या ज्यादा थी वहां पर अतिरिक्त क्लासरूम बनाए जा रहे हैं. वर्तमान में 1541 कमरे सरकारी स्कूलों में बना रहे हैं. यह विकास कार्य रोहिणी सुंदर नगर ईस्ट विकास नगर द्वारका मयूर विहार किराड़ी सीमापुरी टैगोर गार्डन समेत अनिल इलाकों में हो रहा है.

भाजपा ने केजरीवाल को जेल में इसलिए डाला: मंत्री आतिशी ने कहा कि भाजपा शासित केंद्र सरकार अच्छे स्कूल और अरविंद केजरीवाल जैसा इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट नहीं कर सकते हैं. इसलिए भाजपा कि केंद्र सरकार ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेल में डाल दिया. भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने भले ही अरविंद केजरीवाल को जेल में डाल दिया, लेकिन हम दिल्ली के बच्चों को अच्छे शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं और इसके लिए लगातार काम करते रहेंगे.

यह भी पढ़ें- स्वाति मालीवाल ने राज्यसभा में उठाया निजी स्कूलों में फीस बढ़ोतरी का मुद्दा, कहा- ATM मशीन बन गए हैं बच्चे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.