ETV Bharat / state

दिल्ली किसान आंदोलन : श्रीगंगानगर व अनूपगढ़ में धारा 144, कल अवरुद्ध रहेंगे पंजाब-हरियाणा के बॉर्डर - Section 144 in Sriganganagar

किसान आंदोलन के चलते 13 फरवरी को श्रीगंगानगर व अनूपगढ़ से जुड़े हुए पंजाब-हरियाणा के बॉर्डर अवरुद्ध रहेंगे. अनूपगढ़ और श्रीगंगानगर जिले में धारा 144 लागू की गई है.

Delhi Farmers Movement
श्रीगंगानगर व अनूपगढ़ में धारा 144
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 12, 2024, 11:32 AM IST

श्रीगंगानगर. संयुक्त किसान मोर्चा और विभिन्न किसान संगठनों की ओर से कई मांगों को लेकर किसानों का दिल्ली में धरना प्रदर्शन जारी है. साथ ही 16 फरवरी को भारत बंद करने का कार्यक्रम भी प्रस्तावित है. इसके चलते कानून व्यवस्था भंग होने की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. इसलिए जिला प्रशासन ने जिले में धारा 144 लागू की है.

जिला कलक्टर अंशदीप ने बताया कि विशेष परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए यह आवश्यक हो गया है कि जिला श्रीगंगानगर में कानून व्यवस्था बनाई रखी जाए, इसलिए जिले में किसी भी सार्वजनिक स्थान पर 20 या 20 से अधिक व्यक्ति एकत्रित नहीं होंगे. किसी संगठन की ओर से सार्वजनिक स्थान पर सभा, जलसा, जुलुस, रोड मार्च इत्यादि आयोजन संबंधित उपखण्ड मजिस्ट्रेट से नियमानुसार अनुमति प्राप्त किए बिना नहीं किए जा सकेंगे. किसी भी व्यक्ति की ओर से किसी भी स्थान पर लाउड स्पीकर का प्रयोग, धरना प्रदर्शन, नारेबाजी, बैठक, पड़ाव-घेराव या अन्य किसी प्रकार से मानव समूह को एकत्र नहीं किया जाएगा. कोई व्यक्ति, समूह या प्रतिनिधि किसी भी प्रकार के आयोजन व अन्य समारोह के लिए तीव्र ध्वनि विस्तारक यंत्र (डीजे) का उपयोग बिना अनुमति के नहीं करेगा. यदि कोई इनका उपयोग करना चाहे तो संबंधित उपखण्ड मजिस्ट्रेट की पूर्व अनुमति प्राप्त करेगा. किसी भी प्रकार से मार्ग को अवरूद्ध करने पर पाबन्दी होगी. किसी भी प्रकार का आग्नेय शस्त्र जैसे- रिवाल्वर, पिस्टल, गन, तलवार, फरसा, घातक व धारदार हथियार, लाठियां आदि अपने घर से बाहर ले जाने और लेकर चलने पर पूर्णतया प्रतिबन्ध रहेगा. उन्होंने बताया कि यह आदेश सम्पूर्ण श्रीगंगानगर जिले में 20 फरवरी की मध्यरात्रि तक प्रभावशील होगा.

इसे भी पढ़ें : 'दिल्ली चलो' अभियान पर अड़े किसान, केंद्रीय मंत्रियों के साथ होगी अहम बैठक

पंजाब और हरियाणा बॉर्डर रहेंगे बंद : संयुक्त किसान मोर्चा व किसान संगठनों की ओर से दिल्ली में धरना प्रदर्शन की घोषणा के कारण कल मंगलवार को जिला श्रीगंगानगर व अनुपगढ़ के पंजाब-हरियाणा बॉर्डर अवरुद्ध रहेंगे. जिला परिवहन अधिकारी अवधेश चौधरी ने बताया कि इस कारण जिला श्रीगंगानगर व अनुपगढ़ में रोडवेज, लोक परिवहन व अन्य बसों का संचालन बाधित रहेगा. जिला परिवहन अधिकारी ने आमजन से अतिआवश्यक कार्य होने पर ही यात्रा के लिए जाने की अपील की है.

प्रशासन ने कार्यपालक मजिस्ट्रेट किए नियुक्त : दिल्ली में संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर धरना प्रदर्शन में शामिल होने का कार्यक्रम प्रस्तावित है. ऐसे में जिले में कानून व्यवस्था बनाये रखने की दृष्टि से जिला प्रशासन की ओर से कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं. जिला कलक्टर अंशदीप ने बताया कि एसडीएम संजय कुमार को साधुवाली चैक पोस्ट, कार्यवाहक एसडीएम शिवा चौधरी को पतली चैक पोस्ट और तहसीलदार नन्द लाल बाजिया को कोठा पुल क्षेत्र के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है.

श्रीगंगानगर. संयुक्त किसान मोर्चा और विभिन्न किसान संगठनों की ओर से कई मांगों को लेकर किसानों का दिल्ली में धरना प्रदर्शन जारी है. साथ ही 16 फरवरी को भारत बंद करने का कार्यक्रम भी प्रस्तावित है. इसके चलते कानून व्यवस्था भंग होने की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. इसलिए जिला प्रशासन ने जिले में धारा 144 लागू की है.

जिला कलक्टर अंशदीप ने बताया कि विशेष परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए यह आवश्यक हो गया है कि जिला श्रीगंगानगर में कानून व्यवस्था बनाई रखी जाए, इसलिए जिले में किसी भी सार्वजनिक स्थान पर 20 या 20 से अधिक व्यक्ति एकत्रित नहीं होंगे. किसी संगठन की ओर से सार्वजनिक स्थान पर सभा, जलसा, जुलुस, रोड मार्च इत्यादि आयोजन संबंधित उपखण्ड मजिस्ट्रेट से नियमानुसार अनुमति प्राप्त किए बिना नहीं किए जा सकेंगे. किसी भी व्यक्ति की ओर से किसी भी स्थान पर लाउड स्पीकर का प्रयोग, धरना प्रदर्शन, नारेबाजी, बैठक, पड़ाव-घेराव या अन्य किसी प्रकार से मानव समूह को एकत्र नहीं किया जाएगा. कोई व्यक्ति, समूह या प्रतिनिधि किसी भी प्रकार के आयोजन व अन्य समारोह के लिए तीव्र ध्वनि विस्तारक यंत्र (डीजे) का उपयोग बिना अनुमति के नहीं करेगा. यदि कोई इनका उपयोग करना चाहे तो संबंधित उपखण्ड मजिस्ट्रेट की पूर्व अनुमति प्राप्त करेगा. किसी भी प्रकार से मार्ग को अवरूद्ध करने पर पाबन्दी होगी. किसी भी प्रकार का आग्नेय शस्त्र जैसे- रिवाल्वर, पिस्टल, गन, तलवार, फरसा, घातक व धारदार हथियार, लाठियां आदि अपने घर से बाहर ले जाने और लेकर चलने पर पूर्णतया प्रतिबन्ध रहेगा. उन्होंने बताया कि यह आदेश सम्पूर्ण श्रीगंगानगर जिले में 20 फरवरी की मध्यरात्रि तक प्रभावशील होगा.

इसे भी पढ़ें : 'दिल्ली चलो' अभियान पर अड़े किसान, केंद्रीय मंत्रियों के साथ होगी अहम बैठक

पंजाब और हरियाणा बॉर्डर रहेंगे बंद : संयुक्त किसान मोर्चा व किसान संगठनों की ओर से दिल्ली में धरना प्रदर्शन की घोषणा के कारण कल मंगलवार को जिला श्रीगंगानगर व अनुपगढ़ के पंजाब-हरियाणा बॉर्डर अवरुद्ध रहेंगे. जिला परिवहन अधिकारी अवधेश चौधरी ने बताया कि इस कारण जिला श्रीगंगानगर व अनुपगढ़ में रोडवेज, लोक परिवहन व अन्य बसों का संचालन बाधित रहेगा. जिला परिवहन अधिकारी ने आमजन से अतिआवश्यक कार्य होने पर ही यात्रा के लिए जाने की अपील की है.

प्रशासन ने कार्यपालक मजिस्ट्रेट किए नियुक्त : दिल्ली में संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर धरना प्रदर्शन में शामिल होने का कार्यक्रम प्रस्तावित है. ऐसे में जिले में कानून व्यवस्था बनाये रखने की दृष्टि से जिला प्रशासन की ओर से कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं. जिला कलक्टर अंशदीप ने बताया कि एसडीएम संजय कुमार को साधुवाली चैक पोस्ट, कार्यवाहक एसडीएम शिवा चौधरी को पतली चैक पोस्ट और तहसीलदार नन्द लाल बाजिया को कोठा पुल क्षेत्र के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.