देहरादूनः थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में अंर्तगत रेस कोर्स में रिटायर्ड कर्नल के घर हुई नकबजनी की घटना का खुलासा करते हुए थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले 2 विधि विवादित किशोरों को संरक्षण में लिया है. पुलिस द्वारा विधि विवादित किशोरों के कब्जे से चोरी हुई करीब 3 लाख रुपए की ज्वेलरी बरामद हुई है. वहीं थाना डालनवाला पुलिस ने स्मार्ट सिटी बस के परिचालक के साथ हुई लूट की घटना का खुलासा करते हुए घटना को अंजाम देने वाले 2 आरोपियों को कॉन्वेंट तिराहा स्थित मजार के पास से लूट के माल के साथ गिरफ्तार किया है.
25 अगस्त को रमेश देव लोहटिया निवासी गोविंद नगर रेसकोर्स ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके घर से अज्ञात व्यक्तियों द्वारा दरवाजा तोड़कर ज्वेलरी और नकदी चोरी कर ली गई है. इस सूचना पर नेहरू कॉलोनी पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित से घर में चोरी की घटना के संबंध में जानकारी जुटाई. पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा थाना नेहरू कॉलोनी में दर्ज किया गया. जिसके बाद पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया.
घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक करने के बाद पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर दीपनगर रेलवे ग्राउंड से घटना को अंजाम देने वाले दो विधि विवादित किशोरों को संरक्षण में लिया गया. जिनके कब्जे से घटना में चोरी की गई लगभग 3 लाख रुपये कीमत की ज्वेलरी बरामद की गई. दोनों विधि विवादित किशोरों को आज किशोर न्यायालय बोर्ड में पेश किया गया है.
स्मार्ट सिटी बस के परिचालक से लूट का खुलासा: वहीं दूसरा मामले के मुताबिक, 28 अगस्त अतुल कुमार निवासी परिचालक इलेक्ट्रॉनिक स्मार्ट सिटी बस ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 27 अगस्त की रात को दो अज्ञात लड़कों द्वारा स्मार्ट सिटी इलेक्ट्रॉनिक बस के यात्रियों और उनके साथ मारपीट और गाली-गलौज करते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई और पीड़ित का मोबाइल फोन सहित नकदी लूटकर भाग गए. जिस पर थाना डालनवाला पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. जिसके बाद पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए.
पुलिस द्वारा लगातार किए जा रहे प्रयासों से पुलिस टीम द्वारा घटना के 24 घंटे के अंदर मुखबिर की सूचना पर घटना को अंजाम देने वाले दोनों आरोपी गौतम मांझी और मनीष कुमार को कॉन्वेंट तिराहा स्थित मजार के पास से घटना में लूटे गए मोबाइल फोन और नकदी के साथ गिरफ्तार किया गया.
ये भी पढ़ेंः नेपाली मजदूर ने चंपावत में महिला से किया रेप, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस