ETV Bharat / state

देहरादून पुलिस ने दो टूर ऑपरेटरों को किया अरेस्ट, चारधाम यात्रियों के साथ की थी ठगी - Tour Operators Arrested - TOUR OPERATORS ARRESTED

Tour Operators Arrested देहरादून पुलिस ने शिकायत के आधार दो टूर ऑपरेटरों को दिल्ली और हरिद्वार से गिरफ्तार किया है. जबकि दो टूर ऑपरेटरों की तलाश जारी है. आरोप है कि इन टूर ऑपरेटरों ने चारधाम यात्रा रजिस्ट्रेशन की तारीखों में फर्जीवाड़ा कर यात्रियों के साथ ठगी की है.

concept image ETV Bharat
प्रतीकात्मक फोटो ईटीवी भारत (concept image ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 23, 2024, 8:07 PM IST

देहरादून पुलिस ने दो टूर ऑपरेटरों को किया अरेस्ट (video- ETV BHARAT)

ऋषिकेश: उत्तराखंड चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है. ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन 31 मई तक बंद हैं. जबकि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में भी 20 जून के बाद के स्लॉट मिल रहे हैं. ऐसे में ट्रैवल एजेंसी संचालक चारधाम यात्रियों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तारीखों में फर्जीवाड़ा कर यात्रियों के साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं. हर दिन उत्तराखंड पुलिस के पास यात्रियों के साथ धोखाधड़ी के मामले सामने आ रहे हैं. पुलिस ऐसे ट्रैवल एजेंसी संचालकों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर रही है.

एसएसपी अजय सिंह ने बताया, सीओ संदीप नेगी और कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट के नेतृत्व में चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के पंजीकरण की चेकिंग लगातार की जा रही है. चेकिंग में ऑनलाइन पंजीकरण की तारीख में फर्जीवाड़ा भी सामने आ रहा है. जिसमें श्रद्धालुओं की शिकायत पर पुलिस ने चार टूर ऑपरेटर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. जिनमें से दो टूर ऑपरेटर को पुलिस ने दिल्ली और हरिद्वार से गिरफ्तार कर लिया है. जबकि दो टूर ऑपरेटर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम रवाना की गई है. जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

उन्होंने बताया कि पकड़े गए टूर ऑपरेटरों की पहचान ऋषिराज निवासी दिल्ली और अंकुश निवासी हरिद्वार के रूप में हुई है. जबकि दो मुकदमे में दर्ज अन्य दो टूर ऑपरेटरों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है. एसएसपी ने कहा कि पंजीकरण न होने की वजह से चारधाम यात्री खासे परेशान हैं. उनकी परेशानी का फायदा उठाकर कुछ ट्रैवल एजेंट उनको अपनी ठगी का शिकार बना रहे हैं. मामला पुलिस के संज्ञान में आने के बाद कुछ लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.

त्रिपुरा के यात्रियों के साथ ठगी: केदारनाथ धाम के दर्शनों को आ रहे यात्रियों के रजिस्ट्रेशन को लेकर पुलिस का चेकिंग अभियान निरंतर जारी है. गुरुवार को रुद्रप्रयाग के जवाड़ी बाईपास चौकी पर ऋषिकेश से पहुंच रहे वाहनों में त्रिपुरा यात्रियों के दल का रजिस्ट्रेशन चेक किया गया तो रजिस्ट्रेशन में दी गई तिथि और उक्त रजिस्ट्रेशन की वास्तविक तिथि में अंतर आया. फर्जी पंजीकरण की बात सुनकर यात्रियों के होश उड़ गए. यात्रियों से पूछताछ की गई तो उन्होंने हरिद्वार से रजिस्ट्रेशन होना बताया. पुलिस ने हरिद्वार की ट्रैवल एजेंसी के खिलाफ ठगी, जालसाजी और धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है.

ये भी पढ़ेंः चारधाम यात्रा के लिए फर्जी रजिस्ट्रेशन बनाने वाले 9 एजेंटों पर मुकदमा दर्ज, यात्रियों से ठगे हजारों रुपए

देहरादून पुलिस ने दो टूर ऑपरेटरों को किया अरेस्ट (video- ETV BHARAT)

ऋषिकेश: उत्तराखंड चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है. ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन 31 मई तक बंद हैं. जबकि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में भी 20 जून के बाद के स्लॉट मिल रहे हैं. ऐसे में ट्रैवल एजेंसी संचालक चारधाम यात्रियों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तारीखों में फर्जीवाड़ा कर यात्रियों के साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं. हर दिन उत्तराखंड पुलिस के पास यात्रियों के साथ धोखाधड़ी के मामले सामने आ रहे हैं. पुलिस ऐसे ट्रैवल एजेंसी संचालकों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर रही है.

एसएसपी अजय सिंह ने बताया, सीओ संदीप नेगी और कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट के नेतृत्व में चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के पंजीकरण की चेकिंग लगातार की जा रही है. चेकिंग में ऑनलाइन पंजीकरण की तारीख में फर्जीवाड़ा भी सामने आ रहा है. जिसमें श्रद्धालुओं की शिकायत पर पुलिस ने चार टूर ऑपरेटर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. जिनमें से दो टूर ऑपरेटर को पुलिस ने दिल्ली और हरिद्वार से गिरफ्तार कर लिया है. जबकि दो टूर ऑपरेटर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम रवाना की गई है. जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

उन्होंने बताया कि पकड़े गए टूर ऑपरेटरों की पहचान ऋषिराज निवासी दिल्ली और अंकुश निवासी हरिद्वार के रूप में हुई है. जबकि दो मुकदमे में दर्ज अन्य दो टूर ऑपरेटरों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है. एसएसपी ने कहा कि पंजीकरण न होने की वजह से चारधाम यात्री खासे परेशान हैं. उनकी परेशानी का फायदा उठाकर कुछ ट्रैवल एजेंट उनको अपनी ठगी का शिकार बना रहे हैं. मामला पुलिस के संज्ञान में आने के बाद कुछ लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.

त्रिपुरा के यात्रियों के साथ ठगी: केदारनाथ धाम के दर्शनों को आ रहे यात्रियों के रजिस्ट्रेशन को लेकर पुलिस का चेकिंग अभियान निरंतर जारी है. गुरुवार को रुद्रप्रयाग के जवाड़ी बाईपास चौकी पर ऋषिकेश से पहुंच रहे वाहनों में त्रिपुरा यात्रियों के दल का रजिस्ट्रेशन चेक किया गया तो रजिस्ट्रेशन में दी गई तिथि और उक्त रजिस्ट्रेशन की वास्तविक तिथि में अंतर आया. फर्जी पंजीकरण की बात सुनकर यात्रियों के होश उड़ गए. यात्रियों से पूछताछ की गई तो उन्होंने हरिद्वार से रजिस्ट्रेशन होना बताया. पुलिस ने हरिद्वार की ट्रैवल एजेंसी के खिलाफ ठगी, जालसाजी और धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है.

ये भी पढ़ेंः चारधाम यात्रा के लिए फर्जी रजिस्ट्रेशन बनाने वाले 9 एजेंटों पर मुकदमा दर्ज, यात्रियों से ठगे हजारों रुपए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.