ETV Bharat / state

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा, सड़कों पर गूंजते रहे श्रीराम के जयकारे, दीपों से रोशन हुआ शहर

Ram Mandir Pran Pratishtha: अयोध्या में रामलला विराजमान हो चुके हैं, भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पूरे देश में उत्सव का माहौल रहा, राजधानी पटना में भी उत्साहित लोगों ने दीप जलाकर अपनी खुशी जाहिर की. आगे पढ़ें पूरी खबर.

पटना में दीपोत्सव
पटना में दीपोत्सव
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 23, 2024, 10:04 AM IST

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद लोगों में उत्साह

पटना: अयोध्या में भगवान राम विराज चुके हैं, बिहार में भी राम भक्त उत्सव मना रहे हैं. राजधानी पटना में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. इसमें राम भक्तों ने सुंदर झांकियां भी निकाली और जय श्री राम के नारों के साथ नगर भ्रमण किया. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय का पूरा परिवार दीपोत्सव मनाता नजर आया. नित्यानंद राय ने विधिवत रामलल्ला की पूजा अर्चना की और सैकड़ो की तादाद में दिए जलाए. उन्होंने कहा कि हर एक के जीवन में यह मौका शायद पहली बार आया हैऔर भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा की जा चुकी है.

नित्यानंद राय ने परिवार के साथ मनाया दीपोत्सव
नित्यानंद राय ने परिवार के साथ मनाया दीपोत्सव

"प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह ऐतिहासिक अवसर हम लोगों को दिया है. आज के दिन को हम लोगों ने यादगार बनाया है और हर साल आज के दिन को लोग राम उत्सव के रूप में मनाएंगे."-नित्यानंद राय, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री

सड़कों पर उतरे लोग
सड़कों पर उतरे लोग

मंदिरों में हुआ कीर्तन का आयोजन: जगह-जगह राम मंदिरों में अखंड कीर्तन, रामायण पाठ, अष्टजाम और भजन का आयोजन किया गया. ऐसे में मसौढ़ी में भी उत्साह का माहौल देखा गया. शाम को यहां दीपोत्सव मनाया गया, हर गली-मोहल्ले और चौक-चौराहों पर दीप जलाकर लोग खुशियां मना रहे थे. श्री राम जानकी ठाकुरबाड़ी मंदिर में 5100 दीप जलाए गए. इस मौके पर एसडीएम प्रीति कुमारी ने दीप जलाकर इसकी शुरुआत की. वहीं मनीचक धाम, शनिदेव मंदिर, विश्वनाथ मंदिर, रामनाथेश्वर मंदिर में भी हजारों की संख्या में पहुंचे लोगों ने दीप जलाकर खुशियां मनाई.

पटना में दीपोत्सव
पटना में दीपोत्सव

जलाए गए 51000 दीप: पटना के डाक बंगला चौराहे पर भी 24 घंटे के अष्टजाम का आयोजन किया गया. साथ ही डाक बंगला चौराहे पर 51000 दीप जलाए गए. एक श्रद्धालु ने अपने गाने से पूरे डाक बंगला चौराहे पर भक्ति मय माहौल बना दिया. बता दें कि देश में तरह-तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, उसी कड़ी में डाक बंगला चौराहे पर श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर काफी संख्या में यहां भक्त पहुंचे थे.

राम मंदिर में हुई पूजा-अर्चना
राम मंदिर में हुई पूजा-अर्चना

पढ़ें-पटना के अस्पतालों में जन्मे 500 बच्चे, प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन गूंजी किलकारी, लोग बोले- घर आए 'राम-लखन'

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद लोगों में उत्साह

पटना: अयोध्या में भगवान राम विराज चुके हैं, बिहार में भी राम भक्त उत्सव मना रहे हैं. राजधानी पटना में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. इसमें राम भक्तों ने सुंदर झांकियां भी निकाली और जय श्री राम के नारों के साथ नगर भ्रमण किया. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय का पूरा परिवार दीपोत्सव मनाता नजर आया. नित्यानंद राय ने विधिवत रामलल्ला की पूजा अर्चना की और सैकड़ो की तादाद में दिए जलाए. उन्होंने कहा कि हर एक के जीवन में यह मौका शायद पहली बार आया हैऔर भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा की जा चुकी है.

नित्यानंद राय ने परिवार के साथ मनाया दीपोत्सव
नित्यानंद राय ने परिवार के साथ मनाया दीपोत्सव

"प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह ऐतिहासिक अवसर हम लोगों को दिया है. आज के दिन को हम लोगों ने यादगार बनाया है और हर साल आज के दिन को लोग राम उत्सव के रूप में मनाएंगे."-नित्यानंद राय, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री

सड़कों पर उतरे लोग
सड़कों पर उतरे लोग

मंदिरों में हुआ कीर्तन का आयोजन: जगह-जगह राम मंदिरों में अखंड कीर्तन, रामायण पाठ, अष्टजाम और भजन का आयोजन किया गया. ऐसे में मसौढ़ी में भी उत्साह का माहौल देखा गया. शाम को यहां दीपोत्सव मनाया गया, हर गली-मोहल्ले और चौक-चौराहों पर दीप जलाकर लोग खुशियां मना रहे थे. श्री राम जानकी ठाकुरबाड़ी मंदिर में 5100 दीप जलाए गए. इस मौके पर एसडीएम प्रीति कुमारी ने दीप जलाकर इसकी शुरुआत की. वहीं मनीचक धाम, शनिदेव मंदिर, विश्वनाथ मंदिर, रामनाथेश्वर मंदिर में भी हजारों की संख्या में पहुंचे लोगों ने दीप जलाकर खुशियां मनाई.

पटना में दीपोत्सव
पटना में दीपोत्सव

जलाए गए 51000 दीप: पटना के डाक बंगला चौराहे पर भी 24 घंटे के अष्टजाम का आयोजन किया गया. साथ ही डाक बंगला चौराहे पर 51000 दीप जलाए गए. एक श्रद्धालु ने अपने गाने से पूरे डाक बंगला चौराहे पर भक्ति मय माहौल बना दिया. बता दें कि देश में तरह-तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, उसी कड़ी में डाक बंगला चौराहे पर श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर काफी संख्या में यहां भक्त पहुंचे थे.

राम मंदिर में हुई पूजा-अर्चना
राम मंदिर में हुई पूजा-अर्चना

पढ़ें-पटना के अस्पतालों में जन्मे 500 बच्चे, प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन गूंजी किलकारी, लोग बोले- घर आए 'राम-लखन'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.