जगदलपुर: लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान शनिवार को हो जाएगा. तारीखों के ऐलान से पहले बस्तर में पीसीसी चीफ दीपक बैज ने एक बार फिर जीत की हुंकार भरी है. मीडिया से बातचीत में बैज ने दावा किया कि इस बार टक्कर जोरदार होगी. पेट्रोल डीजल की कीमतों में कटौती किए जाने पर भी मोदी सरकार पर तंज कसा. बैज ने कहा कि चुनाव से पहले अब बीजेपी सरकार को महंगाई और तेल कीमतों की याद आई है.
'सत्ता में लौटेगी कांग्रेस': दीपक बैज ने कहा कि केंद्र में जब हम सत्ता में आएंगे तो नारी न्याय योजना, किसान न्याय योजना और युवा न्याय योजना शुरु करेंगे. कांग्रेस की ये तीनों योजनाएं युवाओं को ध्यान में रखकर बनाई गई है. बैज ने कहा कि नारियों को उनका अधिकार देना हमारी पहली प्राथमिकता है. युवाओं को रोजगार देना और किसानों को एमएसपी का हक देना हमारी पहली प्राथमिकता रहेगी.
'कांटे की टक्कर होगी बीजेपी से': दीपक बैज ने कहा कि महंगाई और बेरोजगारी पर इस बार का चुनाव लड़ा जाएगा. युवाओं के साथ जो बीजेपी ने छल किया है उसको हम जनता के बीच लेकर जाएंगे. देश की अर्थव्यवस्था चौपट हो गई है. केंद्र सरकार मुद्दों पर बात नहीं कर प्रोपेगेंडा चला रही है.
'बीजेपी के पास है वाशिंग मशीन': बैज ने आरोप लगाया कि बीजेपी कांग्रेस के खिलाफ झूठा अभियान चला रही है. बीजेपी के पास एक ऐसी वाशिंग मशीन है जिसमें सबकुछ साफ हो जाता है. तेल की कीमतों में पहले ये खूब बढ़ोत्तरी करते हैं फिर वाहा वाही लूटने के लिए तीन चार रुपए कीमत कम कर देते हैं.