गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले के भोरे थाना क्षेत्र स्थित भोरे बाजार में शौचालय की टंकी का सटरिंग खोलने के दौरान दम घुटन से एक मजदूर की मौत हो गई. जबकि दो मजदूरों की हालत गंभीर बनी हुई है. मृतक की पहचान भोरे थाना क्षेत्र के लच्छीचक गांव निवासी छोटेलाल सिंह के 25 वर्षीय बेटा विशाल कुमार सिंह के रूप में की गई है.
एक मजदूर रेफरः स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों मजदूरों को इलाज के लिए भोरे रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक मजदूर की नाजुक स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
कैसे घटी घटनाः घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि भोरे निवासी बंधु प्रसाद, बगही रोड में अपने मकान का निर्माण करा रहे हैं. जिसका निर्माण कार्य का ठेका ठेकेदार कृष्णा को दिया है. रविवार देर शाम शौचालय की टंकी का सटरिंग खोलने उसके अंदर तीन लोग घुसे थे. अंदर काफी गैस भरा होने के कारण तीनों की हालत बिगड़ने लगी. इस दौरान वहां भगदड़ मच गयी.
परिजनों में कोहरामः शोर मचाने पर किसी तरह उन्हें अंदर से बाहर निकाला गया. जहां से तुरंत उन्हें भोरे रेफरल अस्पताल लाया गया. डॉक्टर ने जांच के बाद एक मजदूर को मृत घोषित कर दिया. जबकि दो घायलों में एक को रेफर कर दिया. घायलों की पहचान बसदेवा पश्चिम टोला गांव के पलटू भगत के बेटा कन्हैया भगत और राजघाट निवासी सुरेंद्र भगत के बेटा नीतीश कुमार के रूप में की गयी. परिजनों में कोहराम मचा है.
इसे भी पढ़ेंः कुएं में सफाई के लिए उतरे तीन युवक, दम घुटने से मौत.. गया में दर्दनाक हादसा - Three Died In Gaya