शिमला: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. रविवार रात 2 बजे के करीब एक अपराधी ने शिमला के मॉल रोड पर रिपोर्टिंग रूम के सामने रेस्टोरेंट में घुसकर एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया. हमले में घायल युवक अपनी जान बचाने के लिए पुलिस सहायता कक्ष पहुंचा. जिसके बाद पुलिस ने बुरी तरह से घायल युवक को आईजीएमसी अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई. वहीं, घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
जानकारी के अनुसार मामला रविवार की देर रात करीब 2 बजे का है. शिमला के मॉल रोड स्थित वेक एंड वेक रेस्टोरेंट में अपराधी ने घुसकर धारदार हथियार से मनीष (21 वर्ष) पर हमला कर दिया. इस हमले में मनीष बुरी तरह घायल हो गया. जहां यह घटना हुई वह रिपोर्टिंग रुम के एकदम सामने है. मनीष वेक एंड वेक रेस्टोरेंट में काम करता था. अपनी जान बचाने के लिए मनीष दौड़कर पुलिस सहायता कक्ष पहुंचा. साथ ही जिस गड़ासे से उसके ऊपर हमला हुआ था, उसको भी अपने साथ लाया.
मनीष ने गड़ासे से पुलिस सहायता कक्ष के ऑफिसर रूम के दरवाजे का शीशा तोड़ा. जिसके बाद पुलिस सहायता कक्ष के कर्मचारी बाहर निकाल निकले. उन्होंने देखा एक युवक घायल अवस्था में वह पुलिस सहायता कक्ष के सामने सड़क पर खड़ा था. जो देखते ही देखते सड़क पर गिर पड़ा. पुलिस ने जल्दी से मनीष को गाड़ी में बिठा कर इलाज के लिए आईजीएमसी पहुंचाया, जहां आईजीएमसी में मनीष की मौत हो गई.
थानाध्यक्ष सदर और अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. आईजीएमसी सीएमओ डॉ. क्षितिजा ने मनीष की मौत की जानकारी दी. वही, एसपी संजीव गांधी ने कहा अभी अधिकारी घटना स्थल पर गए है. मामले में जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: कुल्लू में दोस्तों संग ट्रेकिंग पर आए पर्यटक की मौत, महाराष्ट्र का रहने वाला था युवक