कोरबा: मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर लौट रहे पेट्रोल पंप संचालक पर जानलेवा हमला कर 6 लाख रुपेय की लूट का मामला सामने आया है. ये वारदात कोरबा के वनांचल थाना करतला क्षेत्र की है. घटना को कोरबा और सक्ति जिले के बॉर्डर पर अंजाम दिया गया है.
पूरे दिन की कमाई लेकर लौट रहे थे घर वापस : सक्ति निवासी संतोष गोयल रामपुर स्थित पेट्रोल पंप के संचालक हैं. वो रोज की तरह शाम को पूरे दिन की बिक्री की रकम लेकर अपने घर वापस लौट रहे थे. सोमवार को संतोष गोयल पेट्रोल पंप पहुंचे और कामकाज खत्म करने के बाद बैग में 6 लाख रुपए लेकर अपने घर सक्ति के लिए रवाना हुए. इसी बीच कोरबा-सकती बॉर्डर पर एक सुनसान जगह पर युवक ने लिफ्ट के बहाने उन्हें रोकने का प्रयास किया. जब वह नहीं रुके तो डंडे से हमला कर दिया. लुटेरों की संख्या एक से ज्यादा थी. संतोष गोयल को हमले के बाद रुकना पड़ा और फिर बैग में रखे रकम को छीनाझपटी के बाद लुटेरे, लूटने में कामयाब रहे. व्यवसाई के साथ मारपीट और लूट की घटना को अंजाम देने के बाद लुटेरे फरार हो गए.
खून से लथपथ व्यवसाई को भेजा गया अस्पताल :लूट की वारदात को अंजाम देने के दौरान लुटेरों ने व्यवसाई पर डंडे से कई बार वार किया. जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गए. लहूलुहान अवस्था में उन्हें पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया. सूचना पर करतला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आगे के कार्रवाई शुरू कर दी है. ऐसी संभावना है कि लुटेरे व्यवसाई की दिनचर्या जानते थे और रेकी के बाद पूरी प्लानिंग के तहत इस वारदात को अंजाम दिया गया है.
लुटेरों की तलाश जारी : खून से लथपथ संतोष गोयल को देख राहगीरों की भीड़ जमा हो गई. करतला थाना प्रभारी आशीष कुमार ने बताया कि घटनाक्रम की जानकारी ली गई है. एक युवक व्यापारी से रास्ते में रोककर पैसों की लूट हुई है. इस दौरान लुटेरे ने डंडे से हमला भी किया है. आस पास के इलाकों में नाकेबंदी कर अज्ञात आरोपियों की तलाश की जा रही है.