हमीरपुर: जिला मुख्यालय की कुछ दूरी पर जोन एक हथली खड्ड के पास चल रहे सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में मृत भ्रूण मिला है. आईपीएच विभाग के कर्मचारियों को सफाई करने के दौरान सीवरेज के इनलेट में लगी लोहे की जाली में मृत भ्रूण दिखा.
इसके बाद कर्मचारियों ने पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है. कयास लगाए जा रहे हैं कि किसी ने इसे नाली में फेंक दिया होगा.
नाली के माध्यम से बहता हुआ भ्रूण का शव ट्रीटमेंट प्लांट में पहुंच गया. सीवरेज प्लांट के इनलेट में भ्रूण का शव फंसा हुआ था. बता दें कि पूरे शहर की सीवरेज यहां पर आकर पहुंचती है, वहीं, इस इनलेट की दिन में दो बार सफाई की जाती है क्योंकि इसमें अक्सर कचरा फंस जाता है जिसे इनलेट से निकालना पड़ता है.
बीते शुक्रवार को भी यहां पर तैनात कर्मचारियों ने जब सीवरेज के इनलेट की सफाई शुरू की तो यहां पर मृत भ्रूण फंसा हुआ मिला. इसके बाद यहां पर तैनात कर्मचारियों ने आईपीएच विभाग के उच्च अधिकारियों को सूचित किया. वहीं, जल शक्ति विभाग के अधिकारियों ने पुलिस को मामले की सूचना दी. पुलिस अब मृत भ्रूण का पोस्टमार्टम करवाने के साथ आगामी छानबीन में जुट गई है. एसपी भगत सिंह ने कहा पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है. दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.
ये भी पढ़ें: डिपुओं में कल से मिलेगा महंगा राशन, APL और BPL परिवारों की अब इतनी होगी जेब ढीली
ये भी पढ़ें: जनता के टैक्स का पैसा लुटा रही सुक्खू सरकार, पूर्व विधायक ने लगाए आरोप