लातेहार: लातेहार जिला मुख्यालय में सदर अस्पताल के निकट रांची-डाल्टनगंज मुख्य मार्ग को स्थानीय ग्रामीणों ने जाम कर दिया. सोमवार को जिला मुख्यालय के राजहार मोहल्ले का रहने वाला युवक मुकेश भुइयां का शव संदिग्ध अवस्था में मिला. परिजनों का आरोप है कि मुकेश की हत्या की गई है. हालांकि पुलिस के द्वारा समझाए जाने के बाद लोगों ने जाम हटा लिया.
दरअसल, जिला मुख्यालय के राजहार मोहल्ले में रहने वाले तीन युवक रविवार को स्कूटी पर सवार होकर लातेहार से सरयू की ओर जा रहे थे. इसी बीच जिला मुख्यालय के नवरंग चौक के पास स्कूटी में पीछे बैठा हुआ युवक सुनील भुइयां असंतुलित होकर नीचे गिरने से एक हाइवा की चपेट में आ गया था, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई थी.
घटना के बाद स्कूटी पर सवार दो अन्य युवक वहां से फरार हो गए थे. इन्हीं दो युवकों में से एक युवक मुकेश भुइयां का शव सोमवार को सदर थाना क्षेत्र के होटवाग के निकट संदिग्ध अवस्था में बरामद हुआ. मुकेश का शव मिलने की खबर जैसे ही मृतक के परिजनों और आसपास के लोगों को हुई तो लोग काफी आक्रोशित हो गए. बड़ी संख्या में स्थानीय लोग लातेहार सदर अस्पताल पहुंच गए. इसके बाद नाराज लोगों ने रांची-डाल्टनगंज मुख्य मार्ग को जाम कर दिया.
स्थानीय लोगों ने की मुआवजे की मांग
मृतक के परिजनों का आरोप है कि मुकेश की हत्या की गई है. परिजनों का कहना है कि स्कूटी दुर्घटना में सिर्फ सुनील को चोट आई थी जिससे उसकी मौत हो गई थी. जैसा कि स्थानीय लोगों ने बताया था उसके अनुसार मुकेश और उसका एक अन्य साथी घटना के बाद सरयू की ओर स्कूटी से चले गए थे. परंतु आज मुकेश का शव संदिग्ध अवस्था में पुलिस ने बरामद किया.
स्थानीय समाजसेवी संतोष पासवान, श्रवण पासवान, शीला देवी आदि ने कहा कि इस पूरे मामले में उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए. वहीं घटना में जो भी दोषी हैं उन पर कड़ी कार्रवाई हो. उन्होंने कहा कि रविवार को हुई दुर्घटना में मृतक युवक सुनील और सोमवार को संदिग्ध अवस्था में मिला मृतक युवक मुकेश के परिवार वाले काफी गरीब हैं. इसलिए दोनों के परिवार को तत्काल सरकारी मुआवजा उपलब्ध कराई जाए.
पुलिस आश्वासन के बाद हटा जाम
इधर सड़क जाम की सूचना मिलने के बाद पुलिस इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार के निर्देश पर पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और लोगों को समझाकर सड़क जाम हटवाया. पुलिस इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार ने बताया कि टीम द्वारा पूरे मामले की छानबीन की जा रही है. उन्होंने कहा कि मृतक के परिजनों को सरकारी प्रावधान के तहत मिलने वाली सारी सुविधा प्रशासन के द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी. सड़क जाम के कारण गाड़ियों की लंबी कतार लग गई थी. हालांकि जाम हटाकर पुलिस ने यातायात सुचारू करवाया.
ये भी पढ़ें: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सिविल सर्जन का औचक निरीक्षण, अनुपस्थित डॉक्टर को कारण बताओ नोटिस
ये भी पढ़ें: भविष्य की योजना बनाने में जुटे सीएम चंपाई सोरेन, 11 को होने वाली मैराथन बैठक पर शुरू हुई सियासत