ETV Bharat / state

अगले महीने थी शादी, ससुराल में मिला युवक का शव - youth Dead body found in lohardaga - YOUTH DEAD BODY FOUND IN LOHARDAGA

Youth Dead Body Found in Lohardaga. युवक की अगले महीने ही शादी होने वाली थी. बुधवार को वह अपने होने वाले ससुराल गया हुआ था. इस बीच गुरुवार की सुबह ससुराल के बाहर युवक का शव पाया गया. पुलिस हत्या या आत्महत्या मामले की जांच कर रही है.

dead-body-of-youth-found-hanging-from-tree-in-lohardaga
कुडू थाना, लोहरदगा (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 12, 2024, 10:37 AM IST

Updated : Sep 12, 2024, 10:44 AM IST

लोहरदगा: जिले के कुडू थाना क्षेत्र के चिरी बरवाटोली गांव में एक युवक का शव मिला है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी. इधर, स्थानीय लोग इसे आत्महत्या बता रहे हैं, जबकि मृतक के परिजन इसे हत्या बता रहे हैं.

बताया जा रहा है कि लोहरदगा शहरी क्षेत्र के ख्वाजा गुलजार नगर निवासी मकबूल अंसारी के 21 वर्षीय पुत्र दानिश अंसारी की शादी कुडू थाना क्षेत्र के चिरी बरवाटोली गांव में अगले महीने होने वाली थी. दानिश एक पिकअप वाहन ड्राइवर था. वह कथित रूप से बुधवार की देर शाम पिकअप वाहन लेकर अपने होने वाले ससुराल में गया हुआ था. जहां रात में उसने परिवार के सदस्यों के साथ खाना खाया. इसके बाद उसका कुछ विवाद हो गया. जिसके बाद वह घर जाने की बात कहकर वहां से निकल गया.

सभी को लगा कि मकबूल लोहरदगा अपने घर चला गया. गुरुवार की सुबह जब आसपास के लोग सोकर उठे तो मकबूल का शव देखा. इसके बाद मामले की सूचना कुडू थाना पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया. कुडू थाना प्रभारी कुलदीप राज टोप्पो का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद ही हत्या या आत्महत्या का खुलासा हो पाएगा. यदि मृतक के परिजनों द्वारा कोई आवेदन दिया जाता है तो उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

लोहरदगा: जिले के कुडू थाना क्षेत्र के चिरी बरवाटोली गांव में एक युवक का शव मिला है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी. इधर, स्थानीय लोग इसे आत्महत्या बता रहे हैं, जबकि मृतक के परिजन इसे हत्या बता रहे हैं.

बताया जा रहा है कि लोहरदगा शहरी क्षेत्र के ख्वाजा गुलजार नगर निवासी मकबूल अंसारी के 21 वर्षीय पुत्र दानिश अंसारी की शादी कुडू थाना क्षेत्र के चिरी बरवाटोली गांव में अगले महीने होने वाली थी. दानिश एक पिकअप वाहन ड्राइवर था. वह कथित रूप से बुधवार की देर शाम पिकअप वाहन लेकर अपने होने वाले ससुराल में गया हुआ था. जहां रात में उसने परिवार के सदस्यों के साथ खाना खाया. इसके बाद उसका कुछ विवाद हो गया. जिसके बाद वह घर जाने की बात कहकर वहां से निकल गया.

सभी को लगा कि मकबूल लोहरदगा अपने घर चला गया. गुरुवार की सुबह जब आसपास के लोग सोकर उठे तो मकबूल का शव देखा. इसके बाद मामले की सूचना कुडू थाना पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया. कुडू थाना प्रभारी कुलदीप राज टोप्पो का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद ही हत्या या आत्महत्या का खुलासा हो पाएगा. यदि मृतक के परिजनों द्वारा कोई आवेदन दिया जाता है तो उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: तीन वर्ष पहले हुई थी भतीजी की मौत! ओझा-गुणी के शक में बुजुर्ग की हत्या

ये भी पढ़ें: दुमका में डाक कर्मचारी ने की आत्महत्या, बोकारो का रहने वाला था मृतक

Last Updated : Sep 12, 2024, 10:44 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.