ETV Bharat / state

मोतिहारी में लापता किशोरी का शव बरामद, प्रेम-प्रसंग में हत्या की आशंका - ऑनर किलिंग की आशंका

Fear Of Honor Killing: मोतिहारी में एक किशोरी की लाश मिली है. मृतका के गला में दुपट्टा लपेटा हुआ है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की तफ्तीश में जुट गयी है. प्रेम-प्रसंग में ऑनर किलिंग की आशंका व्यक्त की जा रही है. पढ़ें पूरी खबर.

मोतिहारी में किशोरी का शव
मोतिहारी में किशोरी का शव
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 8, 2024, 7:03 PM IST

मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है. जहां पूर्वी चंपारण जिला के दरपा थाना क्षेत्र में घर से लापता एक किशोरी का शव बरामद हुआ है. मृतका के गला में दुपट्टा लपेटा हुआ है. ग्रामीणों के सूचना पर पहुंची पुलिस मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज करमामले की तफ्तीश में जुट गयी है. हालांकि पुलिस इस मामले में खुलकर कुछ भी बताने से पहरेज कर रही है.

मोतिहारी में किशोरी का शव: मृतका का शव दरपा थाना क्षेत्र के पिपरा गांव के एक खेत से बरामद हुई है. मृतका के बड़े भाई ने बताया कि बुधवार की रात करीब नौ बजे मेरी बहन अचानक घर के लापता हो गई. रात भर उसकी खोज की गई, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका. गुरुवार को उसकी तलाश की जा रही थी. इसी दौरान ग्रामीणों ने एक युवती का शव खेतों में पड़ा देखा. सूचना पर पुलिस पहुंची और मामले की तफ्तीश में जुट गई.

26 अप्रैल को तय हुई थी शादी: भाई ने बताया कि उसकी शादी तय हो गई थी. उसकी शादी 26 अप्रैल को रामगढ़वा थाना क्षेत्र के गांव में तय हुई थी. घर में शादी की तैयारी चल रही थी और यह घटना घट गई. शव मिलने के बाद कई तरह की बातें सामने आ रही है.

"खेत में एक युवती का शव होने की जानकारी मिली. सूचना मिलने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया गया है, परिजन के तरफ से कोई आवेदन नहीं मिला है. घटना की जांच की जा रही है."- प्रणय कुमार, दरपा थानाध्यक्ष

प्रेम-प्रसंग में ऑनर किलिंग की आशंका: किशोरी का एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग चलने की बातें बतायी जा रही है. बताया जाता है कि किशोरी पूर्व में दो बार घर से भाग जाने की बात कही जा रही है. कुछ ग्रामीणों ने आशंका जाहिर की है कि शादी तय होने के बाद भी उसने अपने प्रेमी से मिलना जुलना जारी रखा था. इसी ग्रामीण उसके परिजनों द्वारा उसकी हत्या कर शव को खेत में फेंक दिए जाने का संदेह भी जता रहे हैं.

मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है. जहां पूर्वी चंपारण जिला के दरपा थाना क्षेत्र में घर से लापता एक किशोरी का शव बरामद हुआ है. मृतका के गला में दुपट्टा लपेटा हुआ है. ग्रामीणों के सूचना पर पहुंची पुलिस मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज करमामले की तफ्तीश में जुट गयी है. हालांकि पुलिस इस मामले में खुलकर कुछ भी बताने से पहरेज कर रही है.

मोतिहारी में किशोरी का शव: मृतका का शव दरपा थाना क्षेत्र के पिपरा गांव के एक खेत से बरामद हुई है. मृतका के बड़े भाई ने बताया कि बुधवार की रात करीब नौ बजे मेरी बहन अचानक घर के लापता हो गई. रात भर उसकी खोज की गई, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका. गुरुवार को उसकी तलाश की जा रही थी. इसी दौरान ग्रामीणों ने एक युवती का शव खेतों में पड़ा देखा. सूचना पर पुलिस पहुंची और मामले की तफ्तीश में जुट गई.

26 अप्रैल को तय हुई थी शादी: भाई ने बताया कि उसकी शादी तय हो गई थी. उसकी शादी 26 अप्रैल को रामगढ़वा थाना क्षेत्र के गांव में तय हुई थी. घर में शादी की तैयारी चल रही थी और यह घटना घट गई. शव मिलने के बाद कई तरह की बातें सामने आ रही है.

"खेत में एक युवती का शव होने की जानकारी मिली. सूचना मिलने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया गया है, परिजन के तरफ से कोई आवेदन नहीं मिला है. घटना की जांच की जा रही है."- प्रणय कुमार, दरपा थानाध्यक्ष

प्रेम-प्रसंग में ऑनर किलिंग की आशंका: किशोरी का एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग चलने की बातें बतायी जा रही है. बताया जाता है कि किशोरी पूर्व में दो बार घर से भाग जाने की बात कही जा रही है. कुछ ग्रामीणों ने आशंका जाहिर की है कि शादी तय होने के बाद भी उसने अपने प्रेमी से मिलना जुलना जारी रखा था. इसी ग्रामीण उसके परिजनों द्वारा उसकी हत्या कर शव को खेत में फेंक दिए जाने का संदेह भी जता रहे हैं.

ये भी पढ़ें

Nawada Honor Killing : बहन को अगवा कर जंगल ले गया फिर गला काटकर की हत्या, पड़ोसी के साथ प्रेम प्रसंग से था नाराज

Honor Killing in Muzaffarnagar: इज्जत की खातिर मां-बाप ने बेटी को मारकर नदी में फेंका

Saran News: युवक के बाद युवती का भी शव बरामद, प्रेम-प्रसंग में ऑनर किलिंग की आशंका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.