बूंदी. जिले के कापरेन थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार को कुएं में गुमशुदा युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया. पुलिस के मामले की जांच शुरू कर दी है. प्रथम दृष्टया पुलिस का मानना है कि ये मामला आत्महत्या का है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अनुसंधान के बाद ही असल कारणों का पता चल पाएगा.
कापरेन थाना अधिकारी कमल सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के बोयाखेड़ा गांव में मंगलवार को ग्रामीणों ने कुएं में शव पड़ा होने की सूचना दी थी. ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस बोयाखेड़ा गांव पहुंची और ग्रामीणों की मदद से युवक के शव को कुएं से बाहर निकाला और कापरेन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान बोयाखेड़ा निवासी प्रहलाद के रूप में हुई है.
उन्होंने बताया कि युवक सोमवार सुबह से ही घर से लापता था. जिसको परिजन तलाश कर रहे थे. पुलिस ने युवक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया. प्रथम दृष्टया पुलिस आत्महत्या का मामला मान रही है. पुलिस ने मृग दर्ज कर मामले की जांच में शुरू कर दी है.