ETV Bharat / state

हर जगह तलाशता रहा परिवार, पड़ोसी के घर में बने पानी के टैंक में मिला बेटी का शव - Girl Dead in Water tank in Dausa - GIRL DEAD IN WATER TANK IN DAUSA

Dead Body of Girl Found in Tank, दौसा में डेढ़ साल की मासूम का शव उसी के पड़ोसी के पानी के टंकी में मिला है. बच्ची के पिता ने पड़ोसी पर हत्या का शक जताया है.

पानी के टैंक में उतरता मिला मासूम का शव
पानी के टैंक में उतरता मिला मासूम का शव (ETV Bharat Dausa)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 27, 2024, 2:12 PM IST

दौसा. जिले के बांदीकुई उपखंड क्षेत्र में सोमवार सुबह डेढ़ वर्षीय मासूम का शव पड़ोसी के घर में पानी के टैंक में उतराता हुआ मिला. बच्ची के पिता ने अपने पड़ोसियों पर जमीनी विवाद में बेटी की हत्या का आरोप लगाया है. थाने में पड़ोसी दंपती के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज किया गया है. मामले में बसवा थाने के एएसआई मोरध्वज सिंह ने बताया कि मृत बच्ची के पिता और उनके पड़ोसी के बीच पहले से जमीनी विवाद होने की बात सामने आई है. फिलहाल पीड़ित पक्ष की ओर से रिपोर्ट लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. मामले में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

मामला जिले के बांदीकुई उपखंड में स्थित बसवा थाने का है. मृत बच्ची के पिता अशोक वर्मा पुत्र रामकिशोर रैगर निवासी बड़ा महादेव मंदिर बसवा बांदीकुई की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. रविवार शाम को करीब 8 बजे दुकान बंद कर घर आया था. घर लौटने पर बेटी दिखाई नहीं दी. बच्चों ने बताया कि बेटी को पड़ोसी दीपक साहू के घर पर देखा था. इसके बाद बड़ी बेटी को पड़ोसी के घर छोटी बेटी को लेने के लिए भेजा.

पढे़ं. सात माह पूर्व सुजान गंगा नहर में मिला था पति का शव, महिला ने लगाए गंभीर आरोप, पुलिस ने दो किया डिटेन

पड़ोसी के घर नहीं मिली बेटी : जब बड़ी बेटी पड़ोसी के घर पहुंची तो उन्होंने बच्ची के वहां होने की बात से मना कर दिया. इसके बाद बेटी को काफी जगह तलाश की, लेकिन जब बेटी कहीं नहीं मिली तो पड़ोसी दीपक के घर की तलाशी ली. जब रसोई में पानी के टैंक का ढक्कन खोलकर देखा तो उसमें बेटी का शव नजर आया. ये देखकर पिता के होश उड़ गए. तुरंत बच्ची को टैंक से बाहर निकालकर अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृत बच्ची के पिता ने पड़ोसी दंपती पर हत्या का आरोप लगाया है.

दौसा. जिले के बांदीकुई उपखंड क्षेत्र में सोमवार सुबह डेढ़ वर्षीय मासूम का शव पड़ोसी के घर में पानी के टैंक में उतराता हुआ मिला. बच्ची के पिता ने अपने पड़ोसियों पर जमीनी विवाद में बेटी की हत्या का आरोप लगाया है. थाने में पड़ोसी दंपती के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज किया गया है. मामले में बसवा थाने के एएसआई मोरध्वज सिंह ने बताया कि मृत बच्ची के पिता और उनके पड़ोसी के बीच पहले से जमीनी विवाद होने की बात सामने आई है. फिलहाल पीड़ित पक्ष की ओर से रिपोर्ट लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. मामले में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

मामला जिले के बांदीकुई उपखंड में स्थित बसवा थाने का है. मृत बच्ची के पिता अशोक वर्मा पुत्र रामकिशोर रैगर निवासी बड़ा महादेव मंदिर बसवा बांदीकुई की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. रविवार शाम को करीब 8 बजे दुकान बंद कर घर आया था. घर लौटने पर बेटी दिखाई नहीं दी. बच्चों ने बताया कि बेटी को पड़ोसी दीपक साहू के घर पर देखा था. इसके बाद बड़ी बेटी को पड़ोसी के घर छोटी बेटी को लेने के लिए भेजा.

पढे़ं. सात माह पूर्व सुजान गंगा नहर में मिला था पति का शव, महिला ने लगाए गंभीर आरोप, पुलिस ने दो किया डिटेन

पड़ोसी के घर नहीं मिली बेटी : जब बड़ी बेटी पड़ोसी के घर पहुंची तो उन्होंने बच्ची के वहां होने की बात से मना कर दिया. इसके बाद बेटी को काफी जगह तलाश की, लेकिन जब बेटी कहीं नहीं मिली तो पड़ोसी दीपक के घर की तलाशी ली. जब रसोई में पानी के टैंक का ढक्कन खोलकर देखा तो उसमें बेटी का शव नजर आया. ये देखकर पिता के होश उड़ गए. तुरंत बच्ची को टैंक से बाहर निकालकर अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृत बच्ची के पिता ने पड़ोसी दंपती पर हत्या का आरोप लगाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.