करनाल: जिले के नीलोखेड़ी हलके के गांव सौंकड़ा की नहर पुलिया के पास शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. राहगीरों ने जैसे ही शव को देखा उसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गोताखोरों को शव निकालने के लिए बुलाया. सूचना मिलने बाद घटनास्थल पर पहुंचे गोताखोरों ने शव को बाहर निकाला और पुलिस ने मृतक के बारे में जानकारी जुटाई. नहर से मिले मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान पंजाब के पटियाला जिले के निवासी जसपाल सिंह के रूप में हुई है.
मृतक कई दिनों से लापता था : पुलिस जांच अधिकारी कर्मबीर ने बताया कि मृतक कई दिनों से अपने गांव से लापता था. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है. आखिर क्या कारण रहा जो मृतक व्यक्ति की लाश नहर में मिली. पुलिस की ओर से शव को कब्जे में ले लिया गया है और पोस्टमार्टम के लिए करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भिजवा दिया गया है.
बाइक की चाबी और आधार कार्ड मिला : वहीं गोताखोर प्रगट सिंह का कहना है कि इस मामले की सूचना मिलते ही वे यहां पर पहुंचे और शव को बाहर निकाला. मृतक की जेब से मोटरसाइकिल की एक चाबी और आधार कार्ड मिला, जिसके बाद पुलिस ने मृतक के परिवार तक सूचना पहुंचा दी.
इसे भी पढ़ें : हरियाणा के फरीदाबाद में पानी के टैंकर में मिली लड़की की लाश, मर्डर का शक
इसे भी पढ़ें : सोनीपत में बेटे ने मां के साथ मिलकर पिता का कर डाला मर्डर, श्मशान से लाश उठाने पर हुआ खुलासा