ETV Bharat / state

मंगलौर में मिला 23 वर्षीय युवक का शव, क्षेत्र में मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस - Dead body in Mangalore - DEAD BODY IN MANGALORE

Dead body in Mangalore, Dead body found in Mangalore मंगलौर में 23 वर्षीय युवक का शव मिला है. शव मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. शव की शिनाख्त खेड़ी मंगलौर निवासी प्रिंस के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि प्रिंस नशे का आदि था.

Etv Bharat
मंगलौर में मिला 23 वर्षीय युवक का शव (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 27, 2024, 9:09 PM IST

रुड़की: हरिद्वार मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव मिला है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया. पुलिस ने इस मामले पूछताछ के लिए मृतक के एक दोस्त को हिरासत में लिया है. अभी इस बात की जानकारी नहीं लग पाई है कि युवक की मौत किन कारणों से हुई है. पुलिस युवक के दोस्त से पूछताछ करने में जुटी हुई है.

जानकारी के मुताबिक मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में नेहरू इंटर कॉलेज के पास एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. युवक का शव मिलने के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. इसके बाद लोगों ने शव मिलने की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त प्रिंस (23 वर्ष) पुत्र संसार निवासी मन्ना खेड़ी मंगलौर के रूप में की. जानकारी पाकर प्रिंस के परिजन भी मौके पर पहुंचे. इसके बाद पुलिस ने पंचनामे की कार्यवाई करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए रूड़की के सिविल अस्पताल भिजवाया. फिलहाल पोस्टमार्टम हाउस के बाहर परिजन और ग्रामीणों का जमावड़ा लगा हुआ है.

बताया गया है कि पुलिस ने प्रिंस के एक दोस्त सन्नी जतराना पुत्र हरेंद्र राणा निवासी मन्ना खेड़ी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. प्रिंस और सन्नी दोनों नशे के आदि थे. माना जा रहा है कि नशे की हालत में ही दोनों दोस्तों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ, गुस्से में सन्नी ने प्रिंस की हत्या कर दी. सीओ मंगलौर विवेक कुमार ने बताया शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है. मामले की जांच की जा रही है. पड़ताल के बाद जो भी तथ्य निकल कर सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाी की जाएगी.

पढे़ं- उत्तराखंड में मौलाना पर बुजुर्ग दंपति के धर्मांतरण का आरोप, बेटे का शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा - Conversion OF ELDERLY COUPLE

रुड़की: हरिद्वार मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव मिला है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया. पुलिस ने इस मामले पूछताछ के लिए मृतक के एक दोस्त को हिरासत में लिया है. अभी इस बात की जानकारी नहीं लग पाई है कि युवक की मौत किन कारणों से हुई है. पुलिस युवक के दोस्त से पूछताछ करने में जुटी हुई है.

जानकारी के मुताबिक मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में नेहरू इंटर कॉलेज के पास एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. युवक का शव मिलने के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. इसके बाद लोगों ने शव मिलने की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त प्रिंस (23 वर्ष) पुत्र संसार निवासी मन्ना खेड़ी मंगलौर के रूप में की. जानकारी पाकर प्रिंस के परिजन भी मौके पर पहुंचे. इसके बाद पुलिस ने पंचनामे की कार्यवाई करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए रूड़की के सिविल अस्पताल भिजवाया. फिलहाल पोस्टमार्टम हाउस के बाहर परिजन और ग्रामीणों का जमावड़ा लगा हुआ है.

बताया गया है कि पुलिस ने प्रिंस के एक दोस्त सन्नी जतराना पुत्र हरेंद्र राणा निवासी मन्ना खेड़ी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. प्रिंस और सन्नी दोनों नशे के आदि थे. माना जा रहा है कि नशे की हालत में ही दोनों दोस्तों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ, गुस्से में सन्नी ने प्रिंस की हत्या कर दी. सीओ मंगलौर विवेक कुमार ने बताया शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है. मामले की जांच की जा रही है. पड़ताल के बाद जो भी तथ्य निकल कर सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाी की जाएगी.

पढे़ं- उत्तराखंड में मौलाना पर बुजुर्ग दंपति के धर्मांतरण का आरोप, बेटे का शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा - Conversion OF ELDERLY COUPLE

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.