ETV Bharat / state

मोतिहारी में बिजली विभाग के संवेदक की संदेहास्पद मौत, रेलवे लाइन के किनारे मिला क्षत विक्षत शव - Bapu Dham Railway Station

बिजली विभाग के एक संवेदक का शव मुजफ्फरपुर-बापूधाम मोतिहारी रेलखंड पर बरामद हुआ है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची. बापूधाम जीआरपी ने शव को कब्जे में लिया. मौत संदेहास्पद बतायी जा रही है. मामले की जांच की जा रही है. पढ़ें, विस्तार से.

शव
शव
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 4, 2024, 9:31 PM IST

मोतिहारी: बिजली विभाग के एक संवेदक का शव मुजफ्फरपुर-बापूधाम मोतिहारी रेलखंड पर संदिग्ध स्थिति में बरामद हुआ है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची बापूधाम जीआरपी ने शव को कब्जे में लिया. परिजनों को घटना की जानकारी दी गयी. घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

घर से पैदल निकला थाः घटना बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन के नजदीक राजा बाजार रेलवे लाइन के समीप की है. मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के चांदमारी मुहल्ला के रहने वाले 40 वर्षीय सोनू सिंह के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार मृतक सोनू सिंह बिजली विभाग में ठेकेदार था. पिछले कुछ दिनों से वह डिप्रेशन में था. मुजफ्फरपुर में इलाज भी चल रहा था. वह अपने घर पर पार्टी करने के बाद पैदल निकला था.

शव क्षत विक्षत हो गया थाः परिजनों ने समझा कि कहीं आस पास जा रहे हैं. पैदल ही घर से लगभग तीन किलोमीटर दूर राजाबाजार में रेलवे लाइन के किनारे ट्रेन की चपटे में आ गए. ट्रेन की चपेट में आने से सोनू सिंह का शरीर पूरी तरह क्षत विक्षत हो गया था. घटना के बाद आसपास के लोगों ने इसकी सूचना जीआरपी को दी. जीआरपी के आने के बाद पैकेट में रखे कागजात से युवक सोनू की पहचान हुई. उसके बाद जीआरपी ने परिजनों को इस घटना की जानकारी दी.

"घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पहुंचकर शव को कब्जे में लिया. मृतक के पैकेट की तलाशी ली तो उसके एक मोबाइल नंबर मिला. उसी नंबर पर फोन करके परिजनों को घटना की जानकारी दी. शव का पोस्टमार्टम करा के परिजनों को सौंप दिया गया है."- जय विष्णु राम, जीआरपी थानाध्यक्ष, बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन

मोतिहारी: बिजली विभाग के एक संवेदक का शव मुजफ्फरपुर-बापूधाम मोतिहारी रेलखंड पर संदिग्ध स्थिति में बरामद हुआ है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची बापूधाम जीआरपी ने शव को कब्जे में लिया. परिजनों को घटना की जानकारी दी गयी. घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

घर से पैदल निकला थाः घटना बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन के नजदीक राजा बाजार रेलवे लाइन के समीप की है. मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के चांदमारी मुहल्ला के रहने वाले 40 वर्षीय सोनू सिंह के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार मृतक सोनू सिंह बिजली विभाग में ठेकेदार था. पिछले कुछ दिनों से वह डिप्रेशन में था. मुजफ्फरपुर में इलाज भी चल रहा था. वह अपने घर पर पार्टी करने के बाद पैदल निकला था.

शव क्षत विक्षत हो गया थाः परिजनों ने समझा कि कहीं आस पास जा रहे हैं. पैदल ही घर से लगभग तीन किलोमीटर दूर राजाबाजार में रेलवे लाइन के किनारे ट्रेन की चपटे में आ गए. ट्रेन की चपेट में आने से सोनू सिंह का शरीर पूरी तरह क्षत विक्षत हो गया था. घटना के बाद आसपास के लोगों ने इसकी सूचना जीआरपी को दी. जीआरपी के आने के बाद पैकेट में रखे कागजात से युवक सोनू की पहचान हुई. उसके बाद जीआरपी ने परिजनों को इस घटना की जानकारी दी.

"घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पहुंचकर शव को कब्जे में लिया. मृतक के पैकेट की तलाशी ली तो उसके एक मोबाइल नंबर मिला. उसी नंबर पर फोन करके परिजनों को घटना की जानकारी दी. शव का पोस्टमार्टम करा के परिजनों को सौंप दिया गया है."- जय विष्णु राम, जीआरपी थानाध्यक्ष, बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.