ETV Bharat / state

गाजीपुर के कोंडली नहर से मिली लाश, मृतक की पहचान करने में जुटी पुलिस

Dead body found in Kondli canal: कोंडली नहर में मंगलवार सुबह एक व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला मृतक की पहचान नहीं हो पाई है.

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 20, 2024, 1:10 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर थाना अंतर्गत कोंडली नहर में शव मिलने से हड़कंप मच गया, नहर के आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई, सूचना मिलते ही मौके पर गाजीपुर थाना पुलिस पहुंची, शव को निकालने के लिए गोताखोर को बुलाया गया और बॉडी को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है. मृतक की उम्र लगभग 35 साल बताई जा रही है. फिलहाल शव की पहचान नहीं हो सकी है.

पुलिस का बयना: पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मंगलवार सुबह तकरीबन 11 बजे मुल्ला कॉलोनी के पास कुंडली नहर में युवक की लाश मिलने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही गाजीपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची, क्राइम टीम और फॉरेनसिक टीम को भी बुलाया गया, गोताखोरों की मदद से नहर से लाश को निकाला गया, शव से ऐसा कुछ बरामद नहीं हुआ जिससे उसकी पहचान हो सके, आसपास पूछताछ करने पर भी किसी ने शव की सिनाख्त नहीं की, मृतक की उम्र तकरीबन 35 साल बताई जा रही है.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इतजार कर रही पुलिस: वहीं, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल की मोर्चारी में सुरक्षित रखवा दिया है. आसपास के थानों को भी सूचना दे दी गई है. क्षेत्र के लोगों से पूछताछ की जा रही है जिससे शव की पहचान हो सके. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि युवक की हत्या हुई है या उसने नहर में कूद कर जान दी है.

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर थाना अंतर्गत कोंडली नहर में शव मिलने से हड़कंप मच गया, नहर के आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई, सूचना मिलते ही मौके पर गाजीपुर थाना पुलिस पहुंची, शव को निकालने के लिए गोताखोर को बुलाया गया और बॉडी को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है. मृतक की उम्र लगभग 35 साल बताई जा रही है. फिलहाल शव की पहचान नहीं हो सकी है.

पुलिस का बयना: पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मंगलवार सुबह तकरीबन 11 बजे मुल्ला कॉलोनी के पास कुंडली नहर में युवक की लाश मिलने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही गाजीपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची, क्राइम टीम और फॉरेनसिक टीम को भी बुलाया गया, गोताखोरों की मदद से नहर से लाश को निकाला गया, शव से ऐसा कुछ बरामद नहीं हुआ जिससे उसकी पहचान हो सके, आसपास पूछताछ करने पर भी किसी ने शव की सिनाख्त नहीं की, मृतक की उम्र तकरीबन 35 साल बताई जा रही है.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इतजार कर रही पुलिस: वहीं, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल की मोर्चारी में सुरक्षित रखवा दिया है. आसपास के थानों को भी सूचना दे दी गई है. क्षेत्र के लोगों से पूछताछ की जा रही है जिससे शव की पहचान हो सके. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि युवक की हत्या हुई है या उसने नहर में कूद कर जान दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.