ETV Bharat / state

पुनाड़ गदेरे में पैर फिसलने से गिरा व्यक्ति, डाट पुलिया से बरामद हुआ शव - DEAD BODY FOUND in gadera - DEAD BODY FOUND IN GADERA

person swept away in gadera रुद्रप्रयाग में पुनाड़ गदेरे में बहे एक व्यक्ति का शव आज डाट पुलिया के नजदीक से बरामद हुआ है. बीते सोमवार को 45 वर्षीय प्रमोद चौहान का अचानक पैर फिसल गया था और वो पुनाड़ गदेरे में बह गया था.

person swept away in gadera
डाट पुलिया से बरामद हुआ शव (photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 24, 2024, 6:42 PM IST

रुद्रप्रयाग: बीते सोमवार की रात पुनाड़ गदेरे में बहे एक व्यक्ति का शव बरामद हो गया है. मृतक व्यक्ति की पहचान प्रमोद चौहान उम्र 45 साल निवासी मचकंडी मोहनखाल के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि मृतक व्यक्ति जिला चिकित्सालय में वार्ड बॉय के पद पर तैनात था. मौत की खबर सुनने के बाद परिजनों में शोक की लहर है.

पुनाड़ गदेरे में गिरा व्यक्ति: बता दें कि बीते 23 सितंबर की रात साढ़े आठ बजे पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति नया बस अड्डा के पास पैर फिसलने से पुनाड़ गदेरे में गिर गया है. सूचना मिलने के बाद कोतवाली रुद्रप्रयाग पुलिस मौके पर पहुंची और पूछताछ शुरू की. इसी बीच लोगों ने बताया कि एक व्यक्ति अचानक से सड़क से नीचे पुनाड़ गदेरे के पानी में गिर गया है, लेकिन रात को काफी खोजबीच और सर्च अभियान चलाने पर भी उक्त व्यक्ति का कोई पता नहीं चल सका.

पुनाड़ गदेरे में पैर फिसलने से गिरा व्यक्ति (video-ETV Bharat)

मामले में अग्रिम कार्रवाई कर रही पुलिस: मंगलवार सुबह अज्ञात व्यक्ति की खोज के लिए जल पुलिस, डीडीआरएफ और एसडीआरएफ टीम ने सर्च अभियान चलाया. पूरे दिनभर की कड़ी मशक्कत के बाद शाम के समय अज्ञात व्यक्ति का शव डाट पुलिया के नजदीक पुनाड़ गदेरे से बरामद हुआ. बहरहाल पुलिस ने पंचनामा भरने की कार्रवाई की है.

कसाण बैंड के पास गदेरे में बहा था युवक: बता दें कि इससे पहले अल्मोड़ा के कसाण बैंड के पास गदेरे में बहे युवक का शव मिला था.युवक गदेरा पार करते समय बह गया था और पुलिस और एसडीआरएफ की टीम युवक की तलाश के लिए सर्च अभियान चलाए हुई थी.

ये भी पढ़ें-

रुद्रप्रयाग: बीते सोमवार की रात पुनाड़ गदेरे में बहे एक व्यक्ति का शव बरामद हो गया है. मृतक व्यक्ति की पहचान प्रमोद चौहान उम्र 45 साल निवासी मचकंडी मोहनखाल के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि मृतक व्यक्ति जिला चिकित्सालय में वार्ड बॉय के पद पर तैनात था. मौत की खबर सुनने के बाद परिजनों में शोक की लहर है.

पुनाड़ गदेरे में गिरा व्यक्ति: बता दें कि बीते 23 सितंबर की रात साढ़े आठ बजे पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति नया बस अड्डा के पास पैर फिसलने से पुनाड़ गदेरे में गिर गया है. सूचना मिलने के बाद कोतवाली रुद्रप्रयाग पुलिस मौके पर पहुंची और पूछताछ शुरू की. इसी बीच लोगों ने बताया कि एक व्यक्ति अचानक से सड़क से नीचे पुनाड़ गदेरे के पानी में गिर गया है, लेकिन रात को काफी खोजबीच और सर्च अभियान चलाने पर भी उक्त व्यक्ति का कोई पता नहीं चल सका.

पुनाड़ गदेरे में पैर फिसलने से गिरा व्यक्ति (video-ETV Bharat)

मामले में अग्रिम कार्रवाई कर रही पुलिस: मंगलवार सुबह अज्ञात व्यक्ति की खोज के लिए जल पुलिस, डीडीआरएफ और एसडीआरएफ टीम ने सर्च अभियान चलाया. पूरे दिनभर की कड़ी मशक्कत के बाद शाम के समय अज्ञात व्यक्ति का शव डाट पुलिया के नजदीक पुनाड़ गदेरे से बरामद हुआ. बहरहाल पुलिस ने पंचनामा भरने की कार्रवाई की है.

कसाण बैंड के पास गदेरे में बहा था युवक: बता दें कि इससे पहले अल्मोड़ा के कसाण बैंड के पास गदेरे में बहे युवक का शव मिला था.युवक गदेरा पार करते समय बह गया था और पुलिस और एसडीआरएफ की टीम युवक की तलाश के लिए सर्च अभियान चलाए हुई थी.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.