पटना : दानापुर के विजय सिंह पथ से एक व्यक्ति का शव सड़क किनारे बरामद हुआ है. पुलिस को सूचना मिलते ही उसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. व्यक्ति के शरीर में किसी भी प्रकार की चोट नहीं या जख्म नहीं थे. आशंका जताई जा रही है कि उसकी मौत किसी बीमारी के चलते हुई होगी. फिर भी पुलिस ने शक के आधार पर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है.
दानापुर में मजदूर का शव बरामद : इस मामले में मृतक की पहचान रामनाथ मंगौली के रूप में की गई है. शख्स मजदूरी का काम करता था और वह मधुबनी का निवासी था. पुलिस ने शख्स के परिजनों को इसकी सूचना दे दी है. फिलहाल मजदूर की मौत कैसे हुई है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल सकेगा. इस मामले में दानापुर के थानाध्यक्ष ने बताया कि पूरी बॉडी पर कहीं भी चोट के निशान नहीं दिखे. युवक किसी हादसे का भी शिकार नहीं लग रहा था.
''मधुबनी के रहने वाले शख्स रामनाथ मंगौल का शव विजय सिंह पथ से बरामद किया गया है. हम लोगों ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. मौत कैसे हुई इसका पता रिपोर्ट आने के बाद ही लगेगा'' - पीके भारद्वाज, थानाध्यक्ष, दानापुर
ये भी पढ़ें-