बीकानेर. जिले के देशनोक थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक युवक व नाबालिग युवती का शव पानी के कुंड में मिलने का मामला सामने आया. थानाधिकारी सुमन शेखावत ने बताया कि आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा.
घटना सामने आने के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद थानाधिकारी सुमन शेखावत मय जाब्ता मौके पर पहुंची और दोनों शवों को निकालकर देशनोक स्वास्थ्य केन्द्र भिजवाया. जानकारी के अनुसार देशनोक थाना क्षेत्र के एक गांव के कुंड में दोनों के शव मिले. हालांकि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और परिजनों से भी बातचीत की है.
पढ़ें: तालाब किनारे मिला युवक का सड़ा गला शव, नहीं हुई पहचान - DEAD BODY FOUND IN Bank Of POND
ऐसी भी जानकारी सामने आ रही है कि मृतक विवाहित था और उसके दो बच्चे भी हैं. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है. बताया जा रहा है कि मृतक युवक एक निजी स्कूल में अध्यापक था. जहां मृतक नाबालिग अध्ययन करती थी. नाबालिग दसवीं बोर्ड की परीक्षा देने के बाद वो अपने घर आई हुई थी. जहां युवक सोमवार शाम को आया और रात को दोनों ने यह कदम उठा लिया. पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.