ETV Bharat / state

समेज त्रासदी: "DNA टेस्ट से होगी शवों की शिनाख्त, 37 लोगों के लिए गए सैंपल" - DNA test in Samej village

DNA test: समेज गांव में लापता शवों की पहचान डीएनए टेस्ट से की जाएगी. हालांकि अभी तक पांच शव बरामद हुए हैं लेकिन उनकी शिनाख्त नहीं हो पाई है. शव क्षत-विक्षत हालत में मिले हैं. ऐसे में प्रशासन ने शवों का डीएनए टेस्ट करवाने का फैसला लिया है. डिटेल में पढ़ें खबर...

DNA TEST IN SAMEJ VILLAGE
DNA टेस्ट से होगी शवों की शिनाख्त (कॉन्सेप्ट इमेज)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 5, 2024, 6:19 PM IST

Updated : Aug 5, 2024, 6:24 PM IST

रामपुर: समेज त्रासदी में लापता 36 लोगों के परिजनों के डीएनए सैंपल लिए गए हैं. डीएनए मैचिंग के बाद ही शवों की शिनाख्त हो पाएगी. पुलिस ने 37 परिजनों के सैंपल लिए हैं. त्रासदी में शिमला क्षेत्र से 33 और कुल्लू क्षेत्र से 3 लापता लोगों के परिजन शामिल हैं.

पांच शव हुए बरामद

फिलहाल अभी तक पांच शव बरामद हुए हैं. सभी शवों का पोस्टमार्टम करवा दिया गया है, जबकि इनके डीएनए सैंपल को फॉरेंसिक लैब जुन्गा भेजा जा रहा है. उपायुक्त अनुपम कश्यप ने कहा "शव काफी क्षत-विक्षत हालात में मिल हैं. ऐसे में शवों की शिनाख्त करना एक चुनौती है. इसी के चलते सभी शवों के डीएनए मैच करवाए जाएंगे. इसके बाद ही शवों की शिनाख्त हो पाएगी."

85 किलोमीटर के क्षेत्र में चलाया जा रहा सर्च ऑपरेशन

85 किलोमीटर के क्षेत्र में चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन में ये पांच शव बरामद हुए हैं. पहला शव सुन्नी डैम क्षेत्र में 4 अगस्त की सुबह बरामद हुआ था. इसके बाद शाम को नोगली के नजदीक डकोलढ़ में दो शव बरामद हुए थे. वहीं, सोमवार को सुन्नी डैम के पास डोगरी में दो शव बरामद हुए हैं. अब तक तीन पुरूषों और दो महिलाओं के शव मिले हैं.

SAMEJ VILLAGE DISASTER
समेज गांव में लापता लोगों को ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन जारी (ETV Bharat)

पांचवें दिन भी सर्च ऑपरेशन जारी

सर्च ऑपरेशन में आठ एलएनटी मशीनों की तैनाती की गई है. सर्च ऑपरेशन के पांचवे दिन सुबह छह बजे से मशीने मलबे को खंगालने में लगी हैं. स्निफर डॉग, लाइव डिटेक्टर डिवाइस और स्थानीय लोगों की मदद से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

अस्थायी पुल किया गया तैयार

समेज में सर्च ऑपरेशन के दौरान बिजली के खंबों को जोड़ कर अस्थायी पुल तैयार कर दिया गया है. इस पुल के बनने से खड्ड की दूसरी तरफ भी सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. कुछ ही दिनों में वैली ब्रिज भी तैयार हो जाएगा.

उपायुक्त अनुपम कश्यप ने लोगों से अपील करते हुए कहा "समेज त्रासदी के नाम पर सोशल मीडिया पर अनाधिकृत संदेशों के माध्यम से किसी भी प्रकार वित्तीय सहायता ना करें. इच्छुक दानकर्ता मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में सहयोग कर सकते हैं. इसके अलावा एसडीएम रामपुर के कार्यालय से संपर्क करके भी सहायता की जा सकती है"

रामपुर: समेज त्रासदी में लापता 36 लोगों के परिजनों के डीएनए सैंपल लिए गए हैं. डीएनए मैचिंग के बाद ही शवों की शिनाख्त हो पाएगी. पुलिस ने 37 परिजनों के सैंपल लिए हैं. त्रासदी में शिमला क्षेत्र से 33 और कुल्लू क्षेत्र से 3 लापता लोगों के परिजन शामिल हैं.

पांच शव हुए बरामद

फिलहाल अभी तक पांच शव बरामद हुए हैं. सभी शवों का पोस्टमार्टम करवा दिया गया है, जबकि इनके डीएनए सैंपल को फॉरेंसिक लैब जुन्गा भेजा जा रहा है. उपायुक्त अनुपम कश्यप ने कहा "शव काफी क्षत-विक्षत हालात में मिल हैं. ऐसे में शवों की शिनाख्त करना एक चुनौती है. इसी के चलते सभी शवों के डीएनए मैच करवाए जाएंगे. इसके बाद ही शवों की शिनाख्त हो पाएगी."

85 किलोमीटर के क्षेत्र में चलाया जा रहा सर्च ऑपरेशन

85 किलोमीटर के क्षेत्र में चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन में ये पांच शव बरामद हुए हैं. पहला शव सुन्नी डैम क्षेत्र में 4 अगस्त की सुबह बरामद हुआ था. इसके बाद शाम को नोगली के नजदीक डकोलढ़ में दो शव बरामद हुए थे. वहीं, सोमवार को सुन्नी डैम के पास डोगरी में दो शव बरामद हुए हैं. अब तक तीन पुरूषों और दो महिलाओं के शव मिले हैं.

SAMEJ VILLAGE DISASTER
समेज गांव में लापता लोगों को ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन जारी (ETV Bharat)

पांचवें दिन भी सर्च ऑपरेशन जारी

सर्च ऑपरेशन में आठ एलएनटी मशीनों की तैनाती की गई है. सर्च ऑपरेशन के पांचवे दिन सुबह छह बजे से मशीने मलबे को खंगालने में लगी हैं. स्निफर डॉग, लाइव डिटेक्टर डिवाइस और स्थानीय लोगों की मदद से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

अस्थायी पुल किया गया तैयार

समेज में सर्च ऑपरेशन के दौरान बिजली के खंबों को जोड़ कर अस्थायी पुल तैयार कर दिया गया है. इस पुल के बनने से खड्ड की दूसरी तरफ भी सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. कुछ ही दिनों में वैली ब्रिज भी तैयार हो जाएगा.

उपायुक्त अनुपम कश्यप ने लोगों से अपील करते हुए कहा "समेज त्रासदी के नाम पर सोशल मीडिया पर अनाधिकृत संदेशों के माध्यम से किसी भी प्रकार वित्तीय सहायता ना करें. इच्छुक दानकर्ता मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में सहयोग कर सकते हैं. इसके अलावा एसडीएम रामपुर के कार्यालय से संपर्क करके भी सहायता की जा सकती है"

Last Updated : Aug 5, 2024, 6:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.