धनबाद: एक मार्च को धनबाद में पीएम मोदी का कार्यक्रम है, जिसमें उनके द्वारा सिंदरी हर्ल फैक्ट्री का उद्घाटन किया जाना है. इसके साथ ही पीएम मोदी बरवाअड्डा हवाईअड्डे पर एक विशाल आमसभा को भी संबोधित करेंगे. इसे लेकर एक ओर जहां पार्टी नेता पीएम मोदी के आगमन की तैयारी में जुटे हुए हैं. वहीं जिला प्रशासन भी पूरी तरह से रेस हो गया है.
एक मार्च को धनबाद में पीएम मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर डीसी वरुण रंजन ने रविवार को प्रशासनिक अधिकारियों के साथ हर्ल फैक्ट्री का दौरा किया और वहां अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने तैयारियों के बारे में विस्तृत जानकारी ली.
बैठक में हर्ल चेयरमैन देवाशिखा नंदा ने डीसी को पीएम के कार्यक्रम को लेकर कंपनी द्वारा की जा रही तैयारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. इसमें हेलीपैड पर प्रधानमंत्री के हेलीकॉप्टर की लैंडिंग, हेलीपैड पर प्रधानमंत्री का स्वागत, कार्यक्रम स्थल, उद्घाटन स्थल, सभा स्थल, मिनट टू मिनट कार्यक्रम, अतिथियों की सूची आदि पर विस्तार से चर्चा की गई.
29 फरवरी को अंतिम ड्राई रन
इसके बाद डीसी ने हेलीपैड, सभा स्थल, प्रदर्शनी स्थल, हेलीपैड से सभा स्थल तक रूट लाइनिंग समेत अन्य बिंदुओं का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. डीसी ने कहा कि प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों की आज समीक्षा की गयी है. कार्यक्रम का अंतिम ड्राई रन 29 फरवरी को आयोजित किया जाएगा.
ये रहे मौजूद
मौके पर उपायुक्त वरुण रंजन, हर्ल चेयरमैन देवाशिखा नंदा, महाप्रबंधक सुरेश प्रमाणिक, डीडीसी सआदत अनवर, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर हेमा प्रसाद, डीटीओ दिवाकर सी द्विवेदी, कार्यपालक दंडाधिकारी सुशांत मुखर्जी, रवींद्र कुमार, अपर नगर आयुक्त महेश्वर महतो, हर्ल के डीजीएम एचआर सुबोध दीक्षित, चीफ मैनेजर एचआर संत सिंह, मैनेजर एचआर विक्रांत कुमार, चिफ सिक्योरिटी ऑफिसर कर्नल एसके मिश्रा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
यह भी पढ़ें: कोडरमा में बीएससी नर्सिंग कॉलेज और हॉस्टल का पीएम ने किया ऑनलाइन शिलान्यास, अगस्त 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने ऑनलाइन किया आदित्यपुर के ईएसआई अस्पताल के नए भवन का लोकार्पण, मजदूरों को मिलेगी बेहतर चिकित्सा सुविधा
यह भी पढ़ें: पीएम नरेंद्र मोदी का धनबाद का दौरा, 1 मार्च को सिंदरी हर्ल कारखाना का उद्घाटन कर करेंगे जनसभा