साहिबगंज: चुनाव आयोग के निर्देश के आलोक में लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर उपायुक्त हेमंत सती और पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने संयुक्त रूप से मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. मतदान केंद्रों का निरीक्षण करने के बाद वहां उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. साथ ही मौजूद पदाधिकारियों को व्यवस्थाएं सुदृढ़ करने का निर्देश दिया.
दोनों पदाधिकारियो ने बूथ संख्या 186,187 उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय महाराजपुर, बूथ संख्या 188 नव प्राथमिक विद्यालय मोती झरना, बूथ संख्या 209 कन्या मध्य विद्यालय तालझारी, बूथ संख्या 200,201 उत्क्रमित मध्य विद्यालय प्राणपुर कोयला बाजार, बूथ संख्या 204,205 राजकीय मध्य विद्यालय फुलवरिया का निरीक्षण किया.
उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने जिले के संवेदनशील क्षेत्रों में मतदान केंद्र, शौचालय, पानी, बिजली, चार्जिंग प्वाइंट, शौचालय में पंखा, नल की व्यवस्था और पूर्व में उस बूथ पर घटित घटनाओं को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी राजमहल कपिल कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी राजमहल उदय कुमार सिन्हा, संबंधित बूथ के बीएलओ उपस्थित थे.
उपायुक्त ने कहा कि शांतिपूर्वक मतदान कराने के लिए प्रतिदिन फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है. लोगों से मतदान के दिन अधिक से अधिक संख्या में आकर मतदान करने की अपील की जा रही है. पहले मतदान फिर जलपाल का संदेश दिया जा रहा है. स्वीप के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है. रंगोली प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता सहित अन्य माध्यमों से बच्चों में जागरूकता पैदा की जा रही है. थाना स्तर पर वारंटियों की निगरानी की जा रही है और हथियार जमा कराए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: झारखंड-बिहार की सीमा पर बढ़ी पुलिस की चौकसी, एक-एक बूथ की स्थिति का एसपी ने लिया जायजा - Lok Sabha Elections 2024
यह भी पढ़ें: Video: धनबाद डीसी और एसएसपी ने किया इंटर स्टेट बॉर्डर का निरीक्षण - Lok Sabha elections