भरतपुर. जिले के भुसावर थाना क्षेत्र में 9 दिन पहले हुई एक बुजुर्ग की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए पुत्रवधू और उसके प्रेमी समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुत्रवधू ने अपने प्रेमी और एक अन्य शख्स के साथ मिलकर अवैध संबंधों में बाधा बन रहे अपने ससुर की हत्या कर दी थी. एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि 16 जून को भुसावर क्षेत्र के गांव खानपुर के खेतों में गांव के ही रघुनाथ सिंह पुत्र रघुपत सिंह की अज्ञात व्यक्तियों ने हत्या कर लाश मौके पर ही छोड़ दी थी. इस संबंध में मृतक के भतीजे समय सिंह ने थाने में मामला दर्ज कराया था. रिपोर्ट में बताया गया कि 15 जून को सुबह करीब 9 बजे उनके चाचा रघुनाथ सिंह घर से रिश्तेदारी में बिजवारी जाने की कह कर मोटरसाइकिल से गए थे.
अगले दिन 16 जून को सुबह करीब 6.15 बजे गांव खानपुर का योगेश व उसकी पत्नी झारौटी वाले रोड की तरफ घूमने गए, तो उन्होंने झारौटी वाले रोड से गांव की तरफ कच्चे रास्ते के सहारे खेत में एक बाइक व एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ देखा. उन्होंने गांव में सूचना दी, जिस पर समय सिंह, वीरेन्द्र, गोपालसिंह, कुंवरसिंह घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि वो मृत व्यक्ति रघुनाथ सिंह थे, जिनके सिर और नाक से खून निकल रहा था. शव खेत में पड़ा हुआ था. वहीं, पास में बाइक खड़ी थी. कच्चे रास्ते में खून पड़ा हुआ था और रास्ते से खेत तक खींचने के निशान थे. मृतक के जेब से मोबाइल व डायरी भी गायब थी.
इसे भी पढ़ें - मां-बेटी ने जबरदस्ती बनाए अवैध संबंध, सुसाइड नोट में लिख युवक ने कर ली खुदकुशी - Young Man Dies By Suicide
सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची. घटना के संबंध में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस टीम गठित कर जांच शुरू की गई. जांच में सामने आया कि मृतक की पुत्रवधू के विक्रम उर्फ विक्की उर्फ बंडा से अवैध संबंध थे, जिनकी कुछ दिनों पूर्व मृतक रघुनाथ को जानकारी हो गई थी. जिसमें मृतक अपनी पुत्रवधू से नाराज था और उनके संबंधों में बाधक बन रहा था. आरोपी पुत्रवधू ने अपने प्रेमी विक्रम को अपने ससुर को ठिकाने लगाने को कहा, जिस पर विक्रम ने अपने दोस्त भानु प्रताप सिंह को आरोपी महिला से अवैध संबंध बनाने का प्रलोभन देकर मृतक रघुनाथ की हत्या की साजिश में शामिल कर लिया.
15 जून को मृतक रघुनाथ अपनी रिश्तेदारी में बिजवारी गया था. मृतक की पुत्रवधू ने यह बात फोन पर विक्रम को बता कर उसे ठिकाने लगाने को कहा. विक्रम रास्ते में रघुनाथ को मिला और उसे अपने घर ले गया. वहां पर भानु प्रताप को भी बुला लिया. उसके बाद विक्रम व भानु प्रताप, रघुनाथ को बहाने से उसकी बाइक पर पुलिस थाना भुसावर, दौसा और गंगापुर के समीपवर्ती इलाकों में घुमाते रहे. तीनों ने शराब पी व मीट खाया. उसके बाद अंधेरा होने पर 15 जून की रात करीब 9 बजे खानपुर के खेतों में उसकी हत्या कर दी. घटना के बाद विक्रम दिखावे के लिए मौके पर भी गया और शोक व्यक्त करने के लिए मृतक के घर पर भी लगातार जाता रहा. मामले में पुलिस ने तीनों आरोपी पुष्पा (40), पुष्पा का प्रेमी पथैना निवासी विक्रम (35) उर्फ विक्की उर्फ बंडा और विक्रम के मित्र भानुप्रताप सिंह को गिरफ्तार कर लिया है.