दतिया। झांसी पुलिस अपहर्ताओं का पीछा कर रही थी. इसी दौरान झांसी पुलिस ने इसकी सूचना दतिया पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा को दी. पुलिस अधीक्षक ने मामले में तत्परता दिखाते हुए चेकिंग प्वाइंट लगाए और कुछ ही समय में उन वाहनों को रोक लिया गया, जिसमें अपहृत था. दतिया पुलिस ने झांसी पुलिस के साथ अपहृत को मुक्त कराकर आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है. औपचारिक लिखा-पढ़ी के बाद अपहृत एवं आरोपियों को झांसी ले जाया गया है.
झांसी पुलिस कर रही थी पीछा
अपहृत का नाम राघवेंद्र पांचाल बताया जा रहा है और यह झांसी के अंबाबाय के निवासी हैं. अपहृत वैद्य गिरी यानी देशी दवाओं से उपचार करने का काम करते हैं. मामले के अनुसार उत्तरप्रदेश के झांसी जिले के अंबाबाय गांव में वैद्यगिरी करने वाले राघवेंद पांचाल को हरियाणा के कुछ बदमाशों ने पूरी फिल्मी स्टाल में पकड़कर अपनी गाड़ी में डाल लिया. वैद्य के परिजनों ने इसकी सूचना झांसी पुलिस को दी. झांसी पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए अपहरणकर्ताओं का पीछा किया और इसकी सूचना दतिया पुलिस को दी.
ALSO READ: |
दतिया एसपी हुए सक्रिय
दतिया पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने चेकिंग प्वाइंट ट्रैफिक थाना प्रभारी के नेतृत्व में लगवाए. चेकिंग पॉइंट पर कुछ चार पहिया वाहनों को रोका गया, जिनमें से एक वाहन से अपहृत राघवेंद्र पांचाल को मुक्त कराया गया. चूंकि घटनास्थल उत्तरप्रदेश के झांसी था. इसलिए झांसी पुलिस ने मामले में आगे की कार्रवाई की. दतिया पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने का कहना है कि एक व्यक्ति को कुछ लोग अपहरण करके ले जा रहे थे. जिस ट्रैफिक प्रभारी ने इसमें भूमिका निभाई है, उसे ₹10 हजार का इनाम दिया जाएगा.